MBBS Course की पढ़ाई के लिए कौन स देश सबसे सस्ता और अच्छा माना जाता है?

MBBS Course करने के लिए कौन सा देश सबसे सस्ता और अच्छा है – सबसे पहले तो आपको बता दे MBBS को मेडिकल की डिग्री भी कहते हैं। एक डॉक्टर बनने के लिए किसी भी विद्यार्थी को एमबीबीएस का कोर्स पूरा करना जरूरी है। MBBS का पुरा नाम Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery होता है।

BiharHelp App

देश दुनिया में लगातार बढ़ रही बीमारियों की वजह से डॉक्टरों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में दुनिया भर के देश विद्यार्थियों को मेडिकल का ज्ञान देने के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी की तरफ से डिग्री प्रदान करते हैं। दुनिया भर में अगर हम बात करें सबसे अच्छे और सस्ते एमबीबीएस का कोर्स करने वाले देशों की तो इन देशों में रूस, चीन, यूक्रेन, फिलीपींस, बांग्लादेश, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, जॉर्जिया और नेपाल शामिल हैं।

MBBS Course

MBBS Course – Overview

Name of PostMBBS Course
Best Place of MBBSSome Important Names are given below
EligibilityPerson who want to study MBBS
BenefitsBecome Doctor
Year2023

Must Read

MBBS Course के लिए Neet Exam भी है जरुरी 

भारत में एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने के लिए NEET Exam भी एक अच्छा विकल्प है। नीट Medical College में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा है। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको नीट काउंसलिंग में भाग लेना होता है। अगर आप भारत में एक बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन करना चाहते हैं तो नीट एग्जाम का सहारा ले सकते हैं। पर वही अगर आप विदेश से MBBS Course पूरा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियां आपके लिए लाभकारी है।

कौन से देश में होती है सबसे सस्ती मेडिकल की पढ़ाई (MBBS)

MBBS की पढ़ाई करने के लिए सबसे सस्ता और किफायती देश बेलारूस को माना जाता है। एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के लिए बेलारूस में 26 से 27 लाख का खर्च आता है। जो विदेशों में फिलहाल सबसे सस्ता कोर्स माना जाता है।



इसके अलावा आपको बता दे बेलारूस में रहने का खर्च 15 से 20 हजार रुपए तक है। अपने बेहतरीन एजुकेशन फैसेलिटीज और कम फीस के कारण बेलारूस को आमतौर पर लोगों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है। अगर आप यहां से MBBS की पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपकी डिग्री को पूर्ण मान्यता दी जाती है।

विदेश में MBBS के लिए कौन कर सकता है आवेदन

भारत के अलावा विश्व में ऐसे कई देश है जो मेडिकल की पढ़ाई पूरी करवा कर आपको डॉक्टर बनाते हैं। इसके लिए सबसे सस्ते देश कौन से हैं इसकी जानकारी हमने आपको दे दी है। आईए अब आपको बताते हैं एक विद्यार्थी जो विदेश में MBBS Degree पूरी करना चाहते हैं उन्हें क्या-क्या काबिलियत होनी चाहिए।

  • विदेश में MBBS की डिग्री पूरी करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ-साथ बायोलॉजी विषय का चयन करना अनिवार्य है।
  • 12वीं की कक्षा में आपको 50% से अधिक अंक प्राप्त करने हैं।
  • जैसा कि हम आपको विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बारे में कह रहे हैं इसलिए अंग्रेजी पढ़ना अवश्य आना चाहिए।
  • वहीं अगर आप एक भारतीय विद्यार्थी हैं तो आपको NEET की परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
  • अगर आपने NEET की डिग्री कंप्लीट नहीं की है तो कोर्स पूरा हो जाने के बाद भी आपको प्रैक्टिस करने योग्य नहीं माना जाएगा।

विदेश में MBBS कोर्स करने में कितना खर्च आता है

आईए अब आपको बताते हैं पूरे विश्व भर में कौन से देश में MBBS का कोर्स पूरा करने में कितना खर्च आता है।

Places Annual Fees Hostel Fees Time 
1.कजीकस्तां 25 लाख45,0005 साल 
2.चीन30 लाखFree 6 साल 
3. यूक्रेन28 लाख40,0006 साल 



MBBS Top College list (In China, Ukraine, Kazikstan)

  • कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • विनीतस नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • डोनेट्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • ओश राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय
  • जलालाबाद मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • एशियाई चिकित्सा संस्थान
  • किर्गिज़.रूसी स्लाव विश्वविद्यालय
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन
  • साइबेरियाई राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय
  • रियाज़ान मेडिकल यूनिवर्सिटीए रियाज़ान
  • मोर्दोविया स्टेट यूनिवर्सिटी
  • कुबन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • उत्तरी राज्य विश्वविद्यालय

निष्कर्ष

आज के हमारे इस लेख में हमने आपको MBBS Course करने के लिए कौन सा देश सबसे सस्ता और अच्छा है, इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां आपके लिए लाभकारी रहे होंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *