Marriage Tips: शादी के बाद परिवार से अलग रहने के फायदे

Marriage Tips – अब ज्यादातर लोग अपने कपल के साथ अकेले रहना चाहते है। जॉइंट फैमिली का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। internet के आने के बाद लोगों की प्राइवेसी और उनकी personal freedom बहुत मायने रखते लगी है। यही कारण है कि ज्यादातर कपल जॉइंट फैमिली से अलग हटकर रहना पसंद कर रहे है। जब हम इस तरह की बातें करते हैं तो joint familly में रहने के फायदे समझने वाले बहुत सारे लोग खड़े हो जाते है। इस तरह के विचार को पश्चिमी देश के विचार के रूप में निंदा की जाती है। लेकिन आज हम आपको परिवार से अलग रहने के फायदे बताने वाले हैं।

BiharHelp App

समाज में जब भी कोई परिवर्तन होता है तो उसे परिवर्तन से कुछ लाभ जरूर छुपा होता है। समाज में जॉइंट फैमिली खत्म हो रहा है और अकेले रहने की प्रथा शुरू हो रही है। यह इस बात को दर्शाता है कि आने वाले समय में joint familly घातक हो सकता है। इसे और अच्छे से नीचे बताया गया है।

Must Read

Marriage Tips

Marriage Tips – शादी के बाद परिवार से दूर क्यों रहना चाहिए

अगर आपका परिवार बहुत बड़ा है तो Marriage के बाद बहुत तरह की परेशानी आने वाली है। आज हम इंटरनेट पर अपना अधिक वक्त बिताते हैं ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद करते है। ऐसे में जॉइंट फैमिली के साथ रहना काफी परेशानी भरा हो सकता है। इसकी कुछ जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

ससुराल वालों का प्रेशर 

यह समाज की सालों से चली आ रही रीत है, जहां ससुराल वाले हर तरह के कार्य के लिए प्रेशर देते है। लड़कियों को जल्दी बच्चा पैदा करने का प्रेशर दिया जाता है। इसके अलावा रिश्तेदारी में भी अलग-अलग प्रकार का प्रेशर दिया जाता है। 



जब आप बहुत बड़ी फैमिली में रहते हैं तो आपको चार लोगों की चार तरह की बातें सुनाई पड़ती है। इसके अपने फायदे और नुकसान हो सकते हैं लेकिन इस तरह की दखलअंदाजी कई बार दिल को ठेस पहुंचती है।

प्राइवेसी खत्म हो जाती है

हम सबके पास इंटरनेट है। मोबाइल पर हमने रोमांस करने के अलग-अलग तरीकों को देखा है। Marriage के बाद हम इस तरह की चीजों को अप्लाई करना चाहते है। लेकिन जॉइंट फैमिली में ऐसा करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसके अलावा कपल के बीच बहुत खूबसूरत मोमेंट बनते है, एक बड़े और जॉइंट फैमिली में रहकर हम उन खूबसूरत फलों को खो देते है। आज के नवयुवक और नवयुवतियों के लिए प्राइवेसी और पर्सनल फ्रीडम बहुत मायने रखता है। उन्हें अपना जीवन अपने हिसाब से डिजाइन करने आता है और इसके लिए वह काबिल भी है।

साथ में घर के काम करना

जब साथ में घर का काम करते हैं या फिर कपल जब साथ खाना बनाते हैं या फिर घर का कोई अन्य कार्य करते है। इस तरह उनका रिश्ता मजबूत बनता है, उनके बीच की बॉन्डिंग मजबूत होती है और साथ काम करने से भेदभाव भी खत्म होता है। लेकिन जब आप एक बड़े संयुक्त परिवार में रहते हैं तो घर के काम की सारी जिम्मेदारी औरतों को दे दी जाती है।

इस वजह से औरत और मर्द के बीच एक फर्क स्थापित होता है और घर का माहौल भले ही कितना भी खूबसूरत क्यों ना हो जाए कपल के लिए यह माहौल अच्छा नहीं होता है।



एक दूसरे को समझने का मौका

जब हम एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं तब हर किसी को परिवार के हर सदस्य से मतलब होता है। इस वजह से दो पति-पत्नी को एक दूसरे को समझने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता है। यह पाया गया है कि पेरेंट्स से दूर रहकर पति-पत्नी एक दूसरे को ज्यादा बेहतर समझ रहे है। परिवार के सभी सदस्यों को यह समझना चाहिए कि पति-पत्नी को बहुत लंबा जीवन जीना है इसलिए उन्हें एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी है।

एक दूसरे को समझने के लिए एक साथ रहना और उनकी आदतों को देखना साथ ही उनकी कुछ नापसंद बातों को भी सहना पड़ता है। एक दूसरे की अच्छी और बुरी आदतों को देखते हुए दोनों एक दूसरे में रम जाते हैं और उसके बाद जीवन की असली खूबसूरती निखर कर आती है।

स्वतंत्र महसूस करना

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अलग रहकर ही खुद को स्वतंत्र महसूस करें। लेकिन ज्यादातर जॉइंट फैमिली में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हुए खुद को स्वतंत्र महसूस करवाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए खुद की स्वतंत्रता के लिए भी कपल का अकेले रहना बहुत जरूरी होता है। जब कपल अकेले रहते हैं तो वह अपने व्यक्तित्व को ज्यादा बेहतर तरीके से निखार पाते हैं।



हमने आपको कुछ तरीके बताएं हैं जिनका हलाल देकर आप अपने पेरेंट्स से अलग रह सकते है। सरल शब्दों में इन सभी तरीकों का मकसद बस इतना सा है कि आप अपने कपल के साथ कुछ अच्छा क्वालिटी टाइम बता सके। इन सभी चीजों के लिए आप कुछ महीने या कुछ दिनों की छुट्टी पर जा सकते हैं और इस बार-बार रिपीट कर सकते है। अगर आप हर कुछ महीने पर छुट्टी लेकर बाहर जा सकते हैं तब आप जॉइंट फैमिली और अकेले रहने का मजा उठा सकते है। लेकिन एक बजट निर्णय के लिहाज से आपको अकेले रहने का विकल्प चुनना चाहिए।

निष्कर्ष

हमने आपको सरल शब्दों में कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं की शादी विवाह (Marriage Tips) के दौरान अकेले क्यों रहना चाहिए। आप साझा की गई जानकारी को अच्छे से पढ़कर समझ सकते हैं कि किस प्रकार आप परिवार से अलग रहकर अपने Marriage को बेहतर बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *