छोटे शहरों में Low Budget में शुरू होने वाले 5 Business Ideas!

छोटे शहरों में Low Budget में शुरू होने वाले 5 Business Ideas – छोटे शहरों में संसाधनों की कुछ कमी होती है, जिस वजह से कम पैसे में आप कुछ खास बिजनेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। छोटे शहरों में business शुरू करना अब पहले से काफी आसान हो चुका है। आज इस लेख में हम आपको कम लागत कम प्रतिस्पर्धा और स्थानीय मांग के अनुसार कुछ ऐसी बेहतरीन business ideas के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। 

BiharHelp App

5 Business Ideas

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Low Budget Business Ideas in Hindi – Overview

Business Ideas Why to Choose
मोबाइल रिपेयर हर घर में मोबाइल, कम खर्च
टिफिन सर्विस लगातार मांग, कम जगह में संभव
ब्यूटी पार्लर नियमित ग्राहक, आसान स्किल
कोचिंग सेंटर पढ़ाई की डिमांड हमेशा रहती है
जनरल स्टोर रोज़मर्रा की चीज़ों की डिमांड

Must Read

छोटे शहरों में बिजनेस शुरू करने के फायदे 

आपको बता दे छोटे शहरों में बिजनेस शुरू करने के कुछ खास फायदे होते हैं जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • छोटे शहर में कम किराए और कम खर्चे में business को शुरू किया जा सकता है। 
  • आपके छोटे शहरों में वफादार ग्राहक (Loyal Customer) मिलते हैं जो आपके साथ एक रिश्ता बना कर चलते हैं। 
  • छोटे शहरों में जान पहचान बनाना आसान होता है जिससे स्थानीय नेटवर्क आपका बिजनेस को एक तेज ग्रोथ देती है।
  • छोटे scale पर बिजनेस को शुरू करना आसान है और जल्दी मुनाफा कमाया जा सकता है। 

छोटे शहरों में Low Budget में शुरू होने वाले 5 Business Ideas – Guide

हमने आपको नीचे कुछ ऐसी बेहतरीन Low Budget Business Ideas के बारे में बताया है जो भारत के किसी भी छोटे शहर, गांव, कस्बे में आसानी से शुरू किया जा सकता है – 

1. Mobile Reparing and Accessories Shop 

आप आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन देखेंगे। इस वजह से इसके रिपेयरिंग और इसके accessories की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इस बिजनेस को काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है और पहले ही दिन से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। एक Mobile Repairing और छोटी-मोटी accessories की दुकान काफी सस्ते जगह पर शुरू की जा सकती है। इस वजह से इसमें निवेश काफी कम है लेकिन जल्द ही मुनाफा कमाया जा सकता है। 

2. Fast Food Stall or Tiffin Service

युवा और वर्किंग क्लास के बीच एक अच्छे खाने की डिमांड हमेशा रहती है। अगर आपके शहर में लोग काम करने के लिए या फिर पढ़ाई करने के लिए आते हैं तो उन्हें अच्छा खाना टिफिन सर्विस के जरिए देकर बिजनेस शुरू किया जा सकता है। 

इसके अलावा fast food की एक stall भी शुरू की जा सकती है जो दिन के अलग-अलग समय पर अलग-अलग फास्ट फूड बेच सकती है। Sells की संभावना बढ़ जाती है और आपके इलाके के लोकल स्वाद को प्रमोट भी मिलता है। आजकल food vlogging के जरिए इस तरह के बिजनेस को तेजी से वायरल भी किया जा सकता है।

3. Beauty Parlour and Hair Saloon

महिलाएं और पुरुष दोनों ही नियमित रूप से हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर जाते हैं। इस वजह से इस business में आपको एक regular customer मिल जाता है। इस बिजनेस के लिए आपके पास कला होनी चाहिए जिसके लिए आप training ले सकते हैं। आज के समय में ब्यूटी पार्लर या हेयर सालों की ट्रेनिंग आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाती है।

Training के बाद बहुत ही कम निवेश में इसे किसी भी सस्ते जगह पर या फिर अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है। आप इसके लिए शुरुआती कस्टमर अपने घर के आस-पास ही ढूंढ सकते हैं। 

4. Coaching Center or Tution Center

स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र कोचिंग सेंटर और ट्यूशन की तलाश में हमेशा रहते हैं। आप इस बिजनेस को अपने घर से या एक कमरे से शुरू कर सकते हैं। आप जितना अच्छा पढ़ाएंगे बच्चे उतना अधिक आपके पास आएंगे और धीरे-धीरे रिजल्ट के अनुसार बच्चों की भीड़ लग जाएगी, इसे कम निवेश में किसी भी जगह पर शुरू किया जा सकता है।

5. General Store या किराना दुकान 

हर गली मोहल्ले में किराना दुकान या एक general store की demand होती है। इस दुकान में आपको रोजमर्रा की जरूरत के सारे सामान को रखना है और इस बिजनेस को आप छोटे शहर में आसानी से चला सकते हैं। इस बिजनेस को कहीं भी एक सस्ती छोटी जगह देखकर शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में किराया काफी कम लगता है और कुछ पैसे का investment करना होता है। धीरे-धीरे आपके निवेश के अनुसार व्यापार तेजी से बढ़ने लगता है, इस बिजनेस में आप अपने कस्टमर के साथ कैसा रिश्ता रखते हैं यह बहुत मायने रखता है। 

छोटे शहरों में बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 

अगर आप अपने छोटे शहर में किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • आपको अपने market की local demand को सूचना होगा और वहां के लोगों को किस तरह का सामान चाहिए यह देखते हुए दुकान शुरू करनी है। 
  • छोटी शुरुआत करें धीरे-धीरे अपने business को बड़े scale पर ले जाने की कोशिश करें।
  • social media से प्रचार प्रसार करके अपने लोकल इलाके में लोगों के साथ संपर्क कर सकते हैं। 
  • स्थानीय लोगों के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाएं ताकि वह आपका वफादार कस्टमर बन पाए।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने छोटे शहरों में Low Budget में शुरू होने वाले 5 Business Ideas के बारे मे बताया है। इसके अलावा अवसर की कमी को ढूंढना और उसके जरिए एक सही बिजनेस प्लान के साथ व्यापार को शुरू करने के बारे में जानकारी दी है। हमने आपको बताया कि कौन सा व्यापार आपको एक सफल उद्यम दे सकता है। अगर साझा की गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *