LIC Jeevan Tarun Policy: मात्र ₹259 रुपये का निवेश पर पूरे ₹ 11 लाख रुपये, जाने क्या है योजना और क्या है इसके लाभ?

LIC Jeevan Tarun Policy: निश्चित तौर पर आप भी अपने  बच्चो  के उज्जवल एंव खुशहाल भविष्य  के लिए दिन – रात मेहनत  कर रहे होंगे और आपकी यही मेहनत खराब  ना हो  और आपका  पैसा सही जगह पर निवेश हो इसके लिए हम, आपको  भारतीय जीवन बिमा निगम  की   नई योजना  अर्थात् LIC Jeevan Tarun Policy  के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

BiharHelp App

LIC Jeevan Tarun Policy

आपको बता दें कि, LIC Jeevan Tarun Policy  के तहत आपके बच्चो की आयु  कम से कम 90 दिन  होनी चाहिए या फिर  12 साल  से कम होनी चाहिए तभी आप इस  बीमा योजना  मे  अपने बच्चो के नाम का  खाता  खुलवा पायेगे औऱ उनके  भविष्य  के लिए  पैसा जोड़  पायेगे।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

LIC Jeevan Tarun Policy

Read Also – PM Jandhan Scheme Update: धन खाता रखने वालों को मिल रहे 10,000 रुपये! इस तरह करें अप्लाई

LIC Jeevan Tarun Policy : एक नजर

संस्था का नाम भारतीजीवन बीमा निगम
आर्टिकल का नाम LIC Jeevan Tarun Policy
बीमा योजना का नाम LIC जीवन तरुण बीमा योजना
आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है? केवल भारत मे जन्म लेने वाले कम से कम 90 दिन या 12 साल से कम आयु वाले बच्चो का आवेदन किया जा सकता है।
Detailed Information Please Read The Article Completely.



मात्र ₹ 259 रुपयो का निवेश कर अपने बच्चो के लिए इकट्ठा करें पूरे ₹ 11 लाख रुपय, जाने क्या है योजना और क्या है इसके लाभ – LIC Jeevan Tarun Policy?

जीवन तरुण बीमा योजना के तहत आपको अनेको प्रकार के लाभ प्राप्त होते है जिन्हें हम, कुछ बिंदुओं की मदद से प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Read Also – PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त के ₹2,000 रुपये किसानों के खाते में कब आएंगे, लेकिन उससे पहले करना होगा ये काम?

बच्चो के भविष्य लिए बेहद लाभदायक है LIC की योजना बीमा योजना

  • इसमे कोई दो राय नही है कि, भारतीय जीवन बीमा निगम  द्धारा देश के तमाम वर्गो एंव  आयु वर्ग के नागरिको के लिए  बीमा योजनाओं  का शुभारम्भ किया जाता है ताकि आप सभी आयु वर्ग के नागरिक इन  बीमा योजनाओं  मे  आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें,
  • इसी क्रम में,  भारतीय जीवन बीमा निगम द्धारा आपके बच्चो का  भविष्य  उज्जवल एंव फलदायी  बनाने के लिए  LIC Jeevan Tarun Policy   का शुभारम्भ किया गया है जिसकी पूरी  विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे।

LIC Jeevan Tarun Policy के क्या – क्या लााभ है?

  • जीवन तरुण योजना  को खासतौर पर  बच्चो  के सतत एंव सर्वांगिन विकास के लिए शुरु किया गया है,
  • इस  बीमा योजना  की मदद से आप अपने  बच्चो  की  शिक्षा, पालन – पोषण व अन्य जरुरतो  के लिए  पैसा  जमा कर सकते है और उनकी हर  जरुरत को पूरा कर सकते है,
  • आपको बता दें कि, जिन बच्चो  की  आयु से कम 90 दिन है उनके माता – पिता इस योजना में आवेदन कर सकते है वहीं यदि बच्चे की  आयु 12 साल  से  अधिक  है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा और
  • अन्त में, इस प्रकार आप आसानी से इस  बीमा योजना  मे अपने बच्चो का आवेदन करके उनके अज्जवल आर्थिक भविष्य के लिए आज से ही पैसा जोड़ सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।



जीवन तरुण बीमा योजना मे किस आयु तक प्रीमियम राशि भरना होगा?

  • आपको बता दें कि, आप सभी  अभिभावको को बच्चे की आयु 20 साल  होने तक  प्रीमियम राशि  भरना होता है।

LIC Jeevan Tarun Policy से कैसे मिलेगा मात्र ₹259 रुपयो के निवेश पर पूरे ₹ 11 लाख रुपय?

  • आप सभी अभिभावक यदि रोजाना / प्रतिमाह मात्र ₹ 259 रुपयो  का  निवेश करते है तो इस  प्रकार आप  मात्र 1 साल  मे ही ₹ 93, 351 रुपयो  का  निवेश  कर पाते है,
  • इसी प्रकार  लगातार 8 सालों  तक निवे  करने पर आप कुल  ₹ 7 लाख 32 हजार 738 रुपयो  का  निवेश  करते है,
  • आपके द्धारा  निवेश राशि  पर आपको कुल ₹3 लाख 70 हजार 500 रुपयो की  बोनस राशि  प्राप्त होती है और
  • अन्त में, इस प्रकार आप आसानी से अपने बच्चो  के उज्जवल भविष्य  के लिए  पूरे ₹ 11 लाख रुपयो जोड़ पाते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको इस  बीमा योजना के तहत प्राप्त होने वाले  लाभों एंव विशेषताओं के बारे मे बताया ताकि आप जल्द से जल्द इस  बीमा योजना  मे  निवेश  करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।



How to Open An Account In LIC Jeevan Tarun Policy?

LIC Jeevan Tarun Policy  के तहत अपना – अपना खाता खुलवाने के लिए आपको  इन स्टेप्स  को  फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • LIC Jeevan Tarun Policy  के तहत अपना – अपना खाता खुलवाने  के लिए सबसे पहले आपको  अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिश  मे जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको Account Opening Application Form Under LIC Jeevan Tarun Policy को प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस  आवेदन प्रपत्र  को  ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व  – अभिप्रमाणित करके  आवेदन फॉर्म  के साथ  अटैच  करना होगा और
  • अन्त में, आपको प्रीमियम राशि के साथ सभी  दस्तावेजो व आवेदन फॉर्मो  को  पोस्ट ऑफिश  मे जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार आप आसानी से इस बीमा योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

सारांश

आप सभी पाठको एंव आवेदको को हमे इस आर्टिकल मे ना केवल भातीय जीवन बीमा निगम की आकर्षक बीमा योजना अर्थात् LIC Jeevan Tarun Policy के बारे में बताया बल्कि हमने आपको इसके तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में भी बताया ताकि आप जल्द से जल्द इस बीमा योजना मे निवेश करके इसका लाभ प्राप्त कर सके और

आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक,  शेयर व कमेंट करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here
Direct Link To Download
Policy Document 
 Sales Brochure 

FAQ’s – LIC Jeevan Tarun Policy

एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी क्या है?

एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है। इस पालन में आपको रोजाना 150 रूपए निवेश करना पड़ेगा इस पॉलिसी में बच्चों की जरूरत तथा उनके फ्यूचर सेट होने तक आप इस स्किम का फायदा उठा सकते है।

बच्चों के लिए कौन सी पॉलिसी अच्छी है?

LIC का JEEVAN TARUN एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. इसे बच्‍चों की पढ़ाई और उनके भविष्‍य के तमाम जरूरी खर्चों को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अगर आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो इसके लिए बच्‍चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिक से अधिक 12 साल होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *