Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023: आनलाईन आवेदन, पात्रता व स्टेट्स

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana– विधवा हो चुकी महिलाओ को आर्थिक सहायता देने के लिए बिहार सरकार ने लाया है। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जिसमे हर माह महिलाओ को 400 पेंशन के रूप मे दिया जायेगा। योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप असमर्थ महिलाओं को जैविक आसरा देना चाहती हैं। ताकि वो भी अपनी जिंदगी बेहतर ढंग से जी सके।

BiharHelp App

आज हम आपको ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे जो बिहार सरकार लाई है। हम आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी देंगे ताकि आप भी जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ ले सके। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी के लिए पुरा Article पढ़े और अंत तक हमारे साथ बने रहे। 

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के Highlights 

योजना का नाम

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023

प्रदेश

बिहार

पेंशन राशि

400 प्रतिमाह

लाभ

महिला को आत्मनिर्भर बनाना

उदेश्य

ताकि उनके साथ कोई जातीय भेदभाव ना हो बेसहारा होने की वजह से

Official website

Click Here  

Also Read

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana क्या है? 



लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के जरिये बिहार सरकार विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद देना चाहती हैं। ताकि वो भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके बिना किसी कष्ट के। अक्सर जब महिलाओ के पति नही होते। तो उनका साथ कोई नही देता वो बेसहारा हो जाती है। ये योजना बिहार सरकार उनके लिए लाई है।

इसका लाभ बिहार की हर विधवा महिला ले पायेगी जो इसके योग्य होगी। उसके लिए उन्हे आवेदन करना होगा उसके बाद वो इस योजना का लाभ लेती रहेंगी। हर दो महीने बाद उन्हे पास के केंद्र मे जाके फिर से चेक कराना होगा अगर आप केंद्र से आवेदन करते है। तो आपको शुल्क देना पड़ेगा और खुद से करेंगे तो मुफ्त होगा। 

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के उदेश्य

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उदेश्य जिन महिलाओ का कोई सहारा ना हो जिनके पति साथ ना हो उनको आर्थिक सहायता देना। ताकि वो भी अपना नजीवन जी सके बिना किसी पे बोझ बने। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उदेश्य महिलाओ को आर्थिक सुरक्षा देना और उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करना है। ताकि उन्हे कभी बेसहारा होने की कमी महसूस ना हो उनके जीवन मे भी थोड़ी खुशियाँ आये।

इसे ना सिर्फ प्रदेश की महिलाएं को आत्मानिर्भर बनने का मौका मिलेगा उन्हे भी खुद के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा। ये योजना उन्हे एक उम्मीद देगी ताकि वो भी अपने लिए कोई राह चुन सके खुद के लिए कुछ कर सके। बिना किसी और से उम्मीद लगाए। 

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के लाभ

  • प्रदेश की महिलाओ को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी जिनका कोई सहारा नही होगा। 
  • बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जायेगा। 
  • विधवा महिला पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। 
  • हर माह उन्हे 400 पेंशन के रूप मे मिलेगा। 
  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने के महिलाओ के परिवार की वार्षिक आय 60,000 से ज्यादा नही होनी चाहिये। 
  • महिला उम्मीदवार बिहार की निवासी होनी चाहिये तभी वो योजना का लाभ ले पायेंगी। 
  • योजना का लाभ लेने के लिए उनके पास सभी दस्तावेज होने चाहिये। 
  • सिर्फ विधवा महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले पायेंगी। 
  • महिलाये इसके लिए Online और Offline दोनों तरीको से आवेदन कर सकती है। 
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाये सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी। 



Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए पात्रता

जो भी महिलाएं योजना का लाभ लेना चाहती है वो पात्रता मानदंडों को पुरा करने पे ही इसका लाभ मिलेगा-

  • महिला उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। 
  • आवेदक बिहार की निवासी होनी चाहिये। 
  • वार्षिक आय 60 हजार से कम होनी चाहिये। 
  • महिला उम्मीदवार या तो महिला हो माता पिता के बिना निराश्रित हो। 

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मृत्य प्रमाण पत्र पति का
  • निराश्रित प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • घर और भूमि के दस्तावेज

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए Offline आवेदन कैसे करे? 

आवेदन करने के लिए आपके पास तीन विकल्प मौज़ूद है, या तो आप ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है, नही तो केंद्र सेवा से जहाँ आपको 10 रुपये का भुगतान करना होगा नही तो अटल सेवा केंद्र से जिसमे आपको 30 रुपये चार्ज के तौर पे भुगतान करना होगा Offline आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  पे जाए
  • अब होम पेज पे General Information मे आपको Application Form का विकल्प मिलेगा
  • उसपे क्लिक करे अब आपके सामने दूसरा पेज मिलेगा 
  • अब आपके सामने नये पेज बहुत सी योजना का आवेदन मिलेगा 
  • उसमे आपको लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन Form मिलेगा 
  • उसपे Click करके PDF Download करे 
  • अब उसका Printout निकाल के 
  • आवेदन Form अच्छे से भर दे सभी Documents उसके साथ Attach कर दे 
  • अब पास के केंद्र मे जाके जमा कर दे

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Online आवेदन प्रक्रिया

  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आरटीपीयस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट / पे जाना होगा। 

 Tatkal Jati Awasiya Aay Online EWS Certificate Kaise Banaye2023

  • अब आपके सामने होम पेज खुल के आयेगा। 
  • आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन का विकल्प आयेगा। 
  • अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपको योजना के नाम का चयन करना होगा। 
  • उसके बाद आवेदन के लिए मांगी हुई सारी जानकारी भरनी होगी। 
  • फिर मांगे हुए सारे डॉक्यूमेंट स्कैन करके Upload करना होगा। 
  • अब डिक्लेरेशन पे टिक करना होगा। 
  • इसके बाद सबमिट का विकल्प होगा उसपे क्लिक करके जमा कर दे। 
  •  इस तरह आपका लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन हो जायेगा। 



निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने Article मे Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana से जुड़ी जानकारी दी की योजना क्या है, इसका उदेश्य क्या है, इसका लाभ किसको मिलेगा, पात्रता क्या होगी, इसके लिए दस्तावेज क्या चाहिए, Online और Offline आवेदन कैसे करना है। आदि सब बताया ताकि आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर के लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले सके। और भी ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article। 

Important Link

Official website

Click Here  

Telegram Channel

Join

Also Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *