Job Opportunities after Polytechnic in Electrical Engineering for Fresher Student

📌Diploma Electrical Engineering Job – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते है। सरकारी के लिए आपको SSC JE,RRB JE,RRB ALP और ISRO जैसी बड़ी संस्था में जॉब के लिए आपको एग्जाम देना पड़ता है प्राइवेट सेक्टर में आप कई सारी कंपनी में काम कर सकते है जैसे Addverb Technology , Tata Moter, L&T etc. में जॉब पा सकते है इनमें भी आपको इंटरव्यू और किसी-किसी में एग्जाम देना पड़ता है इसके अलावा आप PSU जैसी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते है जैसे BHEL ,HPCL,GAIL इत्यादि।

BiharHelp App

Job Opportunities after Polytechnic in Electrical Engineering for Fresher Student

Job Opportunities in Electrical Engineering for Fresher

👉यदि आपके इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक कर रहे है या अभी करने वाले है या फिर कॉलेज के अंतिम साल में पढ़ाई कर रहे है तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक करने के बाद आपके जॉब के रास्ते कौन कौन से है इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे इसलिए अंत तक पढ़ें।

👉डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढाई करने के बाद आप सरकारी ,प्राइवेट  और PSU जैसी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते है जिसको हमने विस्तार से बताया है जिसे पढने के बाद आपके मन में उठे सभी सवालो के जवाब मिल पायंगे।

Government Job after Polytechnic in Electrical Engineering

government job for electrical engineering

👉Electrical engineering branch से पॉलिटेक्निक करने के बाद यदि आप सरकारी नौकरी की तरफ जाना चाहते है तो इसके लिए गवर्नमेंट ,रेलवे द्वारा कई सारी नौकरी साल में निकलती है जो कुछ इस प्रकार है–

1️⃣RRB JE for Diploma Electrical Engineering

  • RRb में पिछले कुछ सालों में जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भर्ती निकली है जिसमें डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी आवेदन कर पाते है
  • इसमें आवेदन करने के पश्चात आपका सीबीटी एग्जाम होता है।
  • जिसमें RRB JE में जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए 90 मिनिट का CBT-1 एग्जाम होता है।
  • CBT-1 में Qualify के बाद 120 मिनिट का CBT-2 एग्जाम होता है।
  • इसमें जूनियर इंजीनियर के पद पर वेतन 29000 – 34000 रूपये के बीच होता है।

2️⃣SSC JE for Diploma Electrical Engineering

  • SSC हर साल जूनियर इंजीनियर के पोस्ट के लिए इसकी भर्ती निकालती है
  • इसमें इलेक्ट्रिकल के अलावा मैकेनिकल और सिविल के विद्यार्थी के आवेदन कर पाते है
  • इसमें भी सीबीटी एग्जाम के आधार पर चयन किया जाता है।
  • SSC JE में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित होने पर आपकी सैलरी लगभग 50,000 से शुरू हो सकती हैं।

3️⃣RRB ALP for Electrical Engineering Student

  • RRB ALP पिछले साल 2024 में असिस्टेंस लोको पायलट के पद के लिए भर्ती निकाली थी।
  • जिसमें CBT –1,CBT–2 एग्जाम कराए गए।
  • इसमें नौकरी पाने के लिए आपको 2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होता है।
  • इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्लीट्यूड टेस्ट देना होता है।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है।
  • असिस्टेंस लोको पायलट की सैलरी लगभग 24000 से 34000 रूपये के बीच होती है।

4️⃣ISRO (Tecnical Assistant) for Electrical Engineering

  • ISRO जैसी बड़ी संस्था को आप भली भांति जानते है हर साल इसरो टेक्निकल असिस्टेंस के पद के लिए भर्ती निकालती है
  • इसमें चयन होने के बाद उम्मीदवार की सैलरी 40 हजार से शुरू होती है बिना किसी अनुभव के।
  • लेकिन इसमें सीटे कम होती है जिससे कॉपिटिशन ज्यादा होता है।
  • इसरो टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होता।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।
  • इसकी चयन प्रक्रिया बदल भी सकती है।

▶▶ इसके अलवा भी कई सारे सरकारी संस्था है जो समय समय डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के योग्यता पर भर्ती निकालती रहती है।

 

PSU Jobs for Diploma Electrical Engineering Students

psu job electrical engineering

👉 ये भारत की ऐसी कंपनिया है जो पूरी तरह से सरकारी नहीं है लेकिन इनमें मिलने वेतन , सुविधा किसी सरकारी जॉब से कम नहीं।
PSU का पूरा नाम “Public Sector Undertaking” है यह ऐसी कंपनी है जिसमें सरकार का 51 प्रतिशत हिस्सा होता ही और 49 प्रतिशत पब्लिक निवेशक का होता है।
इनमें डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग योग्यता पर कई सारे पोस्ट के लिए हर साल भर्ती निकलती है जिनमें सीबीटी एग्जाम और इंटरव्यू द्वारा उम्मीदवार का चयन होता है, इनके नाम,पोस्ट ओर वेतन कुछ इस प्रकार है –

पोस्ट का नाम  कंपनी का नाम  वेतन (लगभग)
Assistant Technician ONGC, IOCL, BPCL 25,000 – ₹40,000
Supervisor Trainee BHEL 30,000 – ₹45,000
Assistant Engineer NTPC, SAIL 35,000 – ₹50,000
Technician GAIL, HAL 25,000 – ₹40,000
Junior Executive HPCL ,HRRL 30,0001,20,000

 

Private Job for Diploma Electrical Engineering Students

private job for electrical engineering

👉 अगर आप प्राइवेट जॉब का तरफ जाना चाहते है तो आप कई सारे सेक्टर में जा सकते है जैसे Manufacturing, Energy, Construction, Automotive, IT, pharma , medicines,oil and gas ,robotic इत्यादि।

Private Companies for Diploma Electrical Engineering Students

 Company Name Sector Role
Larsen & Toubro (L&T) Construction, Engineering, Manufacturing | Junior Engineer, Site Supervisor, Technician
Addverb Technologies Robotics and Automation Junior Engineer, Robotics Technician, Automation Engineer
Tata Power Power Generation (including Renewables) Junior Engineer, Maintenance Engineer, Technician
Suzlon Energy Renewable energy Junior Engineer, Maintenance Engineer, Technician
Reliance Industry Manufacturing Energy, Petrochemicals Junior Engineer, Maintenance Engineer
Tata Consultancy Services (TCS) IT Services Facilities Management, Infrastructure Support
Bharat Bijlee Limited Electrical Equipment Manufacturing Junior Engineer, Design Engineer, Technician
Kirloskar Electric Electrical Equipment Manufacturing Junior Engineer, Design Engineer, Technician
Havells India Limited Electrical Equipment Manufacturing Junior Engineer, Quality Control, Technician
  • आप linkedin,indeed,naukari.com, जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने ब्रांच के लिए प्राइवेट कंपनी खोज सकते है।
  • ज्यादातर प्राइवेट कंपनी में फ्रेशर के लिए 1 साल का अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग कराया जाता है जिसके बाद कंपनी आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपको परमानेंट जॉब पर रखती है।
  • वेतन – शुरुआती समय में एक फ्रेशर का वेतन लगभग 15 हजार से 25 हजार के बीच हो सकता है ये कंपनी के ऊपर निर्भर है।

तो अब आप यह समझ पाए होगे की पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप किस सेक्टर की कंपनी में किस जॉब रोल पर जॉब कर सकते है और उसमे कितनी सैलरी मिल सकती है।

😊उम्मीद करता हु इस पोस्ट के मध्यम से आपको ,आपके मन में उठे सवाल का जवाब मिल गया होगा जिससे आपको नौकरी खोजेने में आसानी मिलेगी यह जानकारी हमने इन्टरनेट,और जॉब  न्यूज़ साथ ही अपने अनुभव के आधार पर बनाया है , तो अगर आपको यह लेख पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे और किसी भी प्रकार फीडबैक देने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखे ।

इन्हें ही पढ़े –

 

PSU का पूरा नाम क्या है?

PSU का पूरा नाम “Public Sector Undertaking” है।

Can I join Railway after Diploma in Electrical engineering?

Yes you can join railway after diploma in electrical engineering through RRB JE or RRB ALP exam.

Can I get a government job after diploma in electrical engineering?

Yes you can get Government job after Diploma through RRB JE, SSC JE, ISRO,IOCL and so many.

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Chauhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *