Jharkhand Teacher Recruitment 2023 | JTPTCCE Vacancy 2023 Notification Out For Online Apply 26000+ Posts

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 : क्या आप भी झारखण्ड में शिक्षक की नौकरी करने का सपना देख रहे थें, तो आपका यह सपना आज मानिये हकीकत में बदल गया है | जी हाँ | दोस्तों झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी की गयी है | JSSC के अंतर्गत Jharkhand Trained Primary Teacher Combined Competitive Exam (JTPTCCE)- 2023 के तहत यह भर्ती असिस्टेंट टीचर के कुल 26001 पदों के लिए निकाली गयी है |

BiharHelp App

यदि आप भी Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के इन पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए झारखण्ड सरकार के द्वारा बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है | इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से माँगी गयी है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक JSSC JTPTCCE Vacancy 2023 के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 08 अगस्त 2023 से लेकर 07 सितम्बर 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस JSSC JTPTCCE Recruitment 2023 Online से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करे आदि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है | इस भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Jharkhand Teacher Recruitment 2023

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 : Overview

Article Name Jharkhand Teacher Recruitment 2023 | JTPTCCE Vacancy 2023
Article Date 20 July 2023
Authority Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Job Location Jharkhand
Category Recruitment / Jharkhand Jobs
Exam Name  Jharkhand Trained Primary Teacher Combined Competitive Exam (JTPTCCE)- 2023
No. Of Post 26001
Start Date Of Application 08 Aug 2023
Last Date Of Application 07 Sep 2023
Application Mode Online
Official Website Click Here

झारखण्ड में प्राइमरी शिक्षक के पदों पर निकली बम्पर भर्ती | | Jharkhand Teacher Recruitment 2023

इस आर्टिकल में, हम आप सभी आवेदकों का दिल से स्वागत करना चाहते हैं, जो कि Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) में Assistant Teacher के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं और इसीलिए हम आपको Jharkhand Teacher Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले हैं |



इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाना होगा | जिसमें आप कोई समस्या ना हो इसलिए हम आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई हैं |

वही आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेंगे, जिससे आप इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर इसका लाभ उठा पायें |

Also Read : RRC Railway ALP Recruitment 2023 Notification Out For Online Apply 1016 Post

Post Details For Jharkhand Teacher Recruitment 2023

  • Name OF Post : पारा शिक्षक एवं गैर पारा शिक्षक   
  • Total No Of Post : 26001

JTPTCCE Vacancy 2023 Important Date

Event Important Date
Notification Released 19 July 2023
Apply Start 08 Aug 2023
Last Date to Apply 07 Sep 2023

Application Fee For JTPTCCE Vacancy 2023

  • Gen / OBC / EWS: 100/-
  • SC / ST / PWD : 50/-
  • Payment Mode : Online ( Net Banking, Credit Card, Debit Card And UPI)

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 21 Years
  • Maximum Age Limit : 40 Years
  • Age As On : 01 Aug 2023

Educational Qualification For JTPTCCE Vacancy 2023

Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 to 5)
  • प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं मानयता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित हो और निम्नलिखित शर्तो को पूरा करते हो :-
  • न्यूनतम 50% प्रतिशत अंको के साथ +2 उत्तीर्ण या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो)
Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 to 8)
  • उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 में) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से + 2 या उच्चमाध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परिस्खा तथा स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षत हो और निम्नलिखित शर्ते को पूरा करते हो :-
  • जिस विषय हेतु आवेदन देगे उसमे स्नातक अथवा इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो)



JTPTCCE Vacancy 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Merit List
  • Document Verification
  • Interview

How To Apply JTPTCCE Vacancy 2023 Online

यदि आप भी Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

Jharkhand Teacher Recruitment 2023

  • इस के होम पेज पर आपको Notices के टैब में Advertisements के विकल्प पर क्लिक करना है |

JTPTCCE Vacancy 2023

  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक आ जाएगा, इस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
  • इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी |
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है |
  • आवेदन का लिंक 08 August 2023 से शुरू कर दी जाएगी |
  • लिंक को एक्टिव करते हीं आपको इसकी पूरी प्रोसेस इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट करा दी जाएगी |
  • इसलिए समय-समय पर BiharHelp.in पर आते रहे |

JTPTCCE Vacancy 2023 : Important Links



For Online Apply Link Active As On (08 Aug 2023)Jharkhand Teacher Recruitment 2023
Brochure of JTPTCCE-2023 Click HereNHM Assam CHO Recruitment 2023
Check Official Notification Click HereNHM Assam CHO Recruitment 2023
Home Page Click HereNHM Assam CHO Recruitment 2023
Official Website Click HereNHM Assam CHO Recruitment 2023

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *