JAIIB Full Form : Junior Associate of The Indian Institute of The Bankers

JAIIB Full FormJAIIB का full form “Junior Associate of the Indian Institute of Bankers” होता है। यह परीक्षा बैंकिंग पेशेवरों द्वारा आयोजित की जाने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान द्वारा (IIBF) के द्वारा की जाती है। यह परीक्षा एक उम्मीदवार का बैंकिंग के मौलिक ज्ञान की जाँच करती है। इस परीक्षा के द्वारा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, ग्राहक संबंधों , वित्तीय प्रौद्योगिकी और लेखांकन सहित बैंकिंग के अनेक पहलुओं की जानकारी के विषय में पूछा जाता है।

BiharHelp App

JAIIB Full Form

JAIIB Full Form – Overview

Organization Indian Institute of Banking and Finance
Full Form of JAIIB Junior Associates of the Indian Institute of Bankers
Selection Process Online Exam
Language of Exam English or Hindi
Official Website www.iibf.org.in

JAIIB जूनियर एसोसिएट ऑफ़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स का संक्षिप्त नाम है। इस फ्लैगशिप कोर्स में तीन पेपर होते हैं जिन्हें मॉड्यूल और चैप्टर में बांटा गया है। कई राष्ट्रीय बैंक और संस्थान के सदस्य इस ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

JAIIB परीक्षा का उद्देश्य बैंक के कर्मचारियों को उनके दैनिक बैंकिंग कार्यों को पूरा करने के लिए बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है। JAIIB के द्वारा कैंडिडेट्स को बैंकिंग अवं वित्तीय सेवाओं , बैंकिंग प्रौद्योगिकी, ग्राहक संबंधों, क़ानूनी पहलुओं और बुनियादी लेखों का ज्ञान प्राप्त होता है।




JAIIB Full Form : Medium of Exam – 

JAIIB ( जूनियर एसोसिएट ऑफ़ द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ द बैंकर्स) परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी . उम्मीदवार अपनी इस परीक्षा को हिन्दी या अंग्रेजी दोनों में से किसी अक माध्यम में दे सकते हैं .) परीक्षा के पंजीकरण के समय आवेदक को परीक्षा देने का माध्यम का उल्लेख करना होता है . एकबार माध्यम दे देने के बाद उसका माध्यम बदला नही जा सकता है .

JAIIB Full Form: Subjects of JAIIB Exam 

JAIIB परीक्षा में 4 विषयों को शामिल किया गया है।

Paper 1: Indian Economy and Indian Financial System (IE & IFS)
Paper 2: Principles and Practices of Banking (PPB)
Paper 3: Accounting and Financial Management for Bankers (AFM)
Paper 4: Retail Banking and Wealth Management (RBWM)

JAIIB Passing Criteria – 

कैंडिडेट्स के लिए यह जरुरी होता है कि JAIIB के प्रत्येक पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 50 अंक प्राप्त करे . इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की समय सीमा निर्धारित होती है . उस समय तक उस विषय के लिए उम्मीदवार क्रेडिट बनाये रख सकते हैं.

JAIIB  Limit of Attempt – 

इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स इस परीक्षा को अधिकतम 3 वर्ष या 05 प्रयासों तक में जो पहले हो के भीतर पास करना अनिवार्य है . अगर कोई कैंडिडेट इस परीक्षा को निर्धारित समय के भीतर उतीर्ण नही कर पाता है तो उसे फिर से नामांकन करना होगा .




JAIIB Exam Eligibility Criteria – 

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए भारतीय बैंकिंग और वित्त संसथान (IIBF) के सामान्य  सदस्य ही पात्र हैं . वे इस परीक्षा के लिए पंजीयन कर सकते हैं . इसके लिए उम्मीदवार का कम से कम बारहवीं या कोई उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है . इसके साथ ही उसे किसी बैंकिंग या वित्तीय संस्था का सदस्य या कर्मचारी होना अनिवार्य है .

JAIIB Exam Pattern – 

                                                  JAIIB Exam Pattern 2024
Papers Papers No. of Questions Total Marks Duration
Paper-I Indian Economy & Financial System 100 100 2 hours
Paper-II Accounting & Financial Management of Banking 100 100 2 hours
Paper-III Principles & Practices of Banking 100 100 2 hours
Paper-IV Retail Banking & Wealth Management 100 100 2 hours

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

ps.prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *