Inspire Scholarship 2021: Online Registration, Eligibility & Last Date

Inspire Scholarship 2021: बिहार सरकार ने, अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल और सफल भविष्य के निर्माण केे लिए आधिकारीक तौर पर Inspire Scholarship 2021 को राज्य स्तर पर लांच कर दिया है जिसकी पूरी जानकारी आप https://online-inspire.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन भी कर सकते है।

BiharHelp App

हम, आपको बता दें कि, इस पोर्टल की मदद से बिहार सरकार द्धारा BSc, MSc / BS and MS आदि की डिग्री लेने विद्यार्थियों को पोर्टल के तहत  1 विद्यार्थी को 80,000 रुपय प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप की दर से पूरे 4 लाख रुपयो की स्कॉलरशि प्रदान की जायेगी और इस प्रकार इस पोर्टल के तहत कुल 10,000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है ताकि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सकें।

साथ ही साथ हम, आपको ये भी बता देना चाहते है कि, inspire scholarship 2021 list/ inspire scholarship cut off 2021 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है जिसे आप आसान से बिहार विघालय परीक्षा समिति की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है और इसका प्रिंट – आउट प्राप्त कर सकते है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से Inspire Scholarship 2021 के साथ ही साथ inspire scholarship 2020-21 last date?, inspire scholarship 2021 registration, inspire scholarship 2021 eligibility, inspire scholarship amount, inspire scholarship 2021 list, inspire scholarship cut off 2021 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Inspire Scholarship 2021: Online Registration, Eligibility & Last Date

Inspire Scholarship 2021 – Highlights

पोर्टल का नाम क्या है Inspire Scholarship 2021
पोर्टल की शुरुआत किसने की बिहार शिक्षा विभाग
पोर्टल का लाभ किसे मिलेगा BSc, MSc / BS and MS आदि की डिग्री लेने वाले कुल 10,000 विद्यार्थियों को 
पोर्टल के कुल कितने रुपयो की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी पोर्टल के तहत  1 विद्यार्थी को 80,000 रुपय प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप की दर से पूरे 4 लाख रुपयो की स्कॉलरशि प्रदान की जायेगी।
पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रैशन कर सकते है पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रैशन कर सकते है
Inspire Scholarship 2021 – आधिकारीक वेबसाइट यहां क्लिक करें



inspire scholarship amount क्या है

आइए अब हम, अपने सभी विद्यार्थियों को कुछ बिंदुओ की मदद से inspire scholarship amount के बारे में बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले हम, आपको बता दे कि, इस पोर्टल का लाभ केवल BSc, MSc / BS and MS आदि की डिग्री लेने वालो  को प्रदान किया जाता है,
  • इस पोर्टल की मदद से प्रति वर्ष प्रतिशत के आधार पर कुल 10,000 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है,
  • साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, पोर्टल के तहत पाठ्यक्रम के पहले साल से लेकर पांचवे साल तक प्रतिवर्ष कुल 80,000 रुपयो की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है यानि एक चयनित लाभार्थी विद्यार्थी को कुल 4,00,000 / 4 लाख रुपयो की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है आदि।

उरोक्तक बिंदुओ की मदद से हमने अपने सभी पाठको व विद्यार्थियों को विस्तार से inspire scholarship amount के बाारे में बताया।

inspire scholarship 2021 – किस आधार पर होगा विद्यार्थियों का चयन

यदि आपने भी inspire scholarship 2021 पर अपना रजिस्ट्रैशन किया है तो हम, आपको बता दें कि, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन करने वाले सभी विद्यार्थियों की प्राप्त प्रतिशत के आधार पर रैंक निकाली जाती है और कुल 10,000 विद्यार्थियों का चयन प्रतिशत के आधार पर किया जाता है।

inspire scholarship 2021 eligibility क्या है

इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • विद्यार्थी, बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • कक्षा 12वीं ( Science Stream )  में विद्यार्थी के कुल 75 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए,
  • आवेदक, विद्यार्थी का बैंक अकांउट व बैंक अकांउट पासबुक केवल State Bank of India का होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करने के बाद हमारे सभी विद्यार्थी इस पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read Also – Bihar Career Portal 2021



inspire scholarship 2020-21 – 3 भागों में हुआ विभाजन?

आइए अब हम, अपने सभी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताना चाहते है कि, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्धारा आधिकारीक तौर पर जारी  inspire scholarship 2020-21 को अब 3 भागों में विभाजित कर दिया गया है जिनकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं –

Scheme for Early Attraction of Talents ( SEATS )

हम, अपने सभी विद्यार्थियों को बता दें कि, Scheme for Early Attraction of Talents ( SEATS ) के तहत कक्षा 6वीं से लेकर 10वीं तक के 10 से लेकर 15 आय़ु वर्ग के सभी 10 लाख युवा विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जायेगा और उन्हें  inspire पुरस्कार प्रदान करके उन्हें विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा।

वहीं दूसरी तरफ 11वीं कक्षा के लगभग 50,000 विद्यार्थियों को Summer Camps के माध्यम से inspire internship की सुविधा प्रदान की जायेगी जिसके तहत  Science के महारशी अर्थात्  Global Leaders की मदद से  Internships देकर विज्ञान के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा।

Scholarship For Higher Education ( SHE )

  • हम, आपको बता दे कि, इसकी मदद से उच्च शिक्षा के 17 से लेकर 25 वर्षीय आयुवर्ग के विद्यार्थियों को Science Intensive Programme के अध्ययन के लिए प्रेेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा,
  • इस योजना के तहत गणित, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, रासायनिक विज्ञान और जीव विज्ञान ( जन्तु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान ) आदि में Graduation or Post Graduation वाले  लगभग 10,000 विद्यार्थियों को हर साल 80,000 रुपयो की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को वार्षिक तौर पर 60,000 रुपय व प्रोजेक्ट के लिए 20,000 नकद प्रदान किये जाते है आदि।

अऩुसंधान करियर के लिए सुनिश्चित अवसर (AORC )

  • इस योजना की मदद से युवा वैज्ञानिकों को मानव संसाधन के तौर पर स्थापित किया जायेगा,
  • Inspire Fellowship – इस फेलोशिप की मदद से लगभग 1,000 विद्यार्थियों को जिनकी आयु 22 से लेकर 27 साल के बीचे है उन्हें इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर की उपाधि प्रदान की जायेगी और
  • Inspire Faculty Scheme – इस योजना के तहत लगभग 1,000 डॉक्टरेट शोधकर्ताओं को जिनक आयु 27 साल से लेकर 32 वर्ष के बीच है उन्हे पूरे 5 सालों के लिए Contract Basis or Tenure Basis  पर कार्य करने के लिए हर साल नियमित तौर पर अवसर प्रदान किया जायेगा आदि।

इस प्रकार हमने अपने सभी विद्यार्थियों को विस्तार से inspire scholarship 2021 के 3 भागों की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द इसमें अपना  रजिस्ट्रैशन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Events

Dates

Online Inspire scholarship application release date

1st November 2021

Last date to apply for Inspire fellowship 2021

31st December 202

Inspire Scholarship Portal 2021 – Compulsory Documents?

इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको कुछ खास दस्तावेजोें की जरुरत होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Passport Size Photograph ( Less than 50 KB),
  • Caste Certificate, only for OBC,SC, and ST ( PDF Format and Less than 1 MB ),
  • Letter of Eligibility, if issued by the board ( PDF Format and Less than 1 MB ),
  • 10th and 12th Marksheet of the Applicant ( PDF Format and Less than 1 MB ),
  • Endorsement Form, Signed by Principle / DIrector ( PDF Format and Less than 1 MB ) etc.

बिहार के हमारे सभी विद्यार्थियों को प्रमुख तौर पर inspire scholarship 2021 registration के लिए उपरोक्त दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जिसके बाद वे आसानी से इंस्पायर स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रैशन कर सकते है।



inspire scholarship 2021 list को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया क्या है?

हम, अपने सभी बिहार के विद्यार्थियों को सूचित करना चाहते है कि, बिहार सरकार द्धारा जारी  inspire scholarship 2021 list को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है जिसे आप इन स्टेप्स को फोलो करके देख सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • बिहार के हमारे सभी विद्यार्थियों inspire scholarship 2021 list देखने के लिए सबसे पहले Official Website के होम  – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Inspire Scholarship 2021

Inspire Scholarship 2021

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Circulers का विकल्प मिलेगा,
  • इसी के नीचे आपको NSP Cutt Off List of Students Year 2021  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Inspire Scholarship 2021

Inspire Scholarship 2021

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको  PDF Format में inspire scholarship 2021 list देखने को मिलेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
Inspire Scholarship 2021

Inspire Scholarship 2021

  • अन्त में, आप इस पूरी inspire scholarship 2021 list को डाउनलोड करके इसका प्रिंट – आउट भी प्राप्त कर  सकते है आदि।

इस प्रकार, उपरोक्त स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से ऑनालइन जाकर inspire scholarship 2021 list को देख सकते है और डाउनलोड करके इसका प्रिंट – आउट भी प्राप्त कर सकते है।

Inspire Scholarship 2021 Registration ऑनलाइन कैसे करें?

बिहार के हमारे सभी विद्यार्थी अपने उज्ज्वल और सम्पूर्ण शैक्षणिक विकास के लिए ऑनलाइन जाकर inspire scholarship 2021 registration कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. बिहार के सभी विद्यार्थियों को Inspire Scholarship 2021 पर अपना रजिस्ट्रैशन करना अर्थात् inspire scholarship 2021 registration के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
Inspire Scholarship 2021

Inspire Scholarship 2021

  1. होम – पेज पर आने के बाद आपको Inspire Scholarship 2021 – रजिस्ट्रैशन करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  2. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  3. इस पेज पर आपको रजिस्ट्रैशन फॉर्म मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  4. सभी जानकारीयों को सही से दर्ज करने के बाद बाद सभी विद्यार्थियों को मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  5. अन्त में, आपको  सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और इसकी स्लीप का प्रिंट – आउट प्राप्त करके रख लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के पश्चात हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से Inspire Scholarship 2021 में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर  सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

बिहार सरकार, सदा से अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल और सफल भविष्य को लेकर समर्पित रही है औऱ इसी का परिणाम है कि, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्धारा आधिकारीक तौर पर Inspire Scholarship 2021  को जारी कर दिया गया है जिसका लाभ लेने के लिए हमारे सभी विद्यार्थियों को पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रैशन कर सकते है और इस पोर्टल का लाभ लेकर ना केवल अपना शैक्षणिक विकास कर सकते है बल्कि अपने उज्ज्वल व सार्थक भविष्य का निर्माण भी कर सकते है।

अन्त, हम आशा करते है कि, आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Inspire Scholarship 2021 – Single Click Links



register here Click Here
inspire scholarship 2021 list 12th यहां क्लिक करें
12th Pass inspire scholarship Click Here
बिहार विघालय परीक्षा समिति यहां क्लिक करें
Join Our Telegram Group Click Here
Inspire Scholarship 2021 – आधिकारीक वेबसाइट यहां क्लिक करें

FAQ’s – Inspire Scholarship 2021

इंस्पायर पोर्टल कट - ऑफ लिस्ट 2021 को कैसे देखें?

हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से बिहार विघालय परीक्षा समिति की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर इंस्पायर पोर्टल कट - ऑफ लिस्ट 2021 को देख सकते है।

Inspire Portal से कितन रुपयो की स्कॉलरशिप मिलती है?

Inspire Portal के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को हर साल 80,000 रुपय और पूरे पाठ्यक्रम के दौरान कुल 4 लाख रुपयो का स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है।

Inspire Portal के लिए कितने विद्यार्थियों का चयन किया जाता है?

कुल 10,000 विद्यार्थियों का चयन Inspire Portal के तहत किया जााता है।

Inspire Portal पर रजिस्ट्रैशन कैसे करें?

हमारे सभी विद्यार्थी ऑनलाइन जाकर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *