India G 20 Essays Competition 2023: भारत में आयोजित जी 20 पर निबंध प्रतियोगिता, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

India G 20 Essays Competition 2023: इस बार G 20 भारत में आयोजित हो रहा उसके प्रचार प्रसार के लिए भारत सरकार अनेक प्रयास कर रही है| ताकि भारत के हर नागरिक को G 20 के बारे में जानकारी हो| G 20 इंडिया जिसमे कई विदेशी मेहमान इसमें हिस्सा लेने के भारत आ चुके है और कई आयेंगे| भारत सरकर ने My Gov की वेबसाइट पर निबंध प्रतियोगिता चालु किया है |India G 20 Essays Competition 2023

BiharHelp App

हम आपको आज इस निबंध प्रतियोगिता बारे में बताएँगे ताकि अगर आपका बच्चा इसमें भाग लेना चाहे तो भी जल्द से जल्द आवेदन कर सके| इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको अंत तक हमारे साथ बने रहना होगा| इसे जुड़ी सारी अपडेट हम आपको देंगे |

India G 20 Essays Competition 2023 : highlights

Competition Name

Essays Competition

Started By Indian Government 
Topic

India G 20 Essays

Application Mode

Online

Last Date Apply

22 July 2023

Who Can Participate 12-16 Years Children
Language Hindi And English
Official Website Click Here

India G 20 Essays Competition 2023 Theme

भारत में आयोजित होने वाले G 20 का थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ रखा गया है| जिसका अर्थ होता है ये हमारी पृथ्वी हमारा परिवार है| भारत में इसका आयोजन हों हमारे लिए बहुत गर्व की बात है| G 20 का आयोजन 9 – 10 September 2023 को नई डेल्ही में आयोजित होगा| ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानि एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब और एक भविष्य|



इस निबंध प्रतियोगिता में ये सारी चीजें जिसे मिलाके निबंध होगा| जो भी उम्मीदार इसके लिए आवेदन करना चाहते| वो ऑफिसियल वेबसाइट से जाके आवेदन कर सकते है| आवेदन से जुडी सारी जानकारी हमने आपको दी है|

Read More  

What is India G 20 Essays Competition 2023?

भारत में G 20 आयोजित होना ये गर्व के बात है| दुनिया के टॉप 19 अर्थव्यवस्था वाले देश और एक यूरोपीय यूनियन इस समूह का हिस्सा है| जिन्हें ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है|  इसकी शुरुआत 1999 में बर्लिन में हुई थी| टॉप ट्वेंटी देश एक साथ इक्कठा होके अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए आगे आते है|

इस बार का विषय महिला सुरक्षा, खाद सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा जलवायु, डिजिटल ढांचा जैसे अनेक विषय इस बार G 20 की हिस्सा बने है| जिनपे हर देश अपनी राय देगा| भारत ने पहली बार इस बैठक को आयोजित किया जा रहा|

India G 20 Essays Competition 2023 Eligibility Criteria

इस कम्पटीशन में 12 से लेकर 16 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है|  बच्चों को दो ग्रुप में बाटा गया एक ग्रुप में 12-14 वर्ष के बच्चे होने दुसरे में 14-16 वर्ष के बच्चे होंगे| बच्चें हिंदी और इंग्लिश में से एक भाषा में निबंध लिख सकते है|



India G 20 Essays Competition 2023 Application Form

  • सबसे पहले आपको My Gov के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब होम पेज पे आपको G 20 Essay कम्पटीशन का होगा वहां Participate के आप्शन पे क्लिक करे|

India G 20 Essays Competition 2023

  • अब अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको click Here To Submit का आप्शन दिखेगा| 

India G 20 Essays Competition 2023

  • अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको ईमेल आईडिय या फोन नंबर और पासवर्ड डालके लोगिन करना होगा|

India G 20 Essays Competition 2023

  • रजिस्टर्ड ईमेल id पे वेरिफिकेशन के लिए otp जाएगा|
  • otp डालके verify करने के बाद अपना essay सबमिट कर दे|
  •  रिजल्ट जारी होने पे आपको ईमेल या नंबर पता रिजल्ट भेज दिया जाएगा|

Conclusion

आज हमने आपको India G 20 Essays Competition 2023 के बारे में बताया की कैसे आप अपने बच्चों को इसमें हिस्सा दिला सकते है| इस निबंध प्रतियोगिता में भाग कौन ले सकता है, आवेदन कैसे करना, योग्यता क्या होगी आदि सब बताया| ताकि आप भी जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर सके इसका हिस्सा बन सके| ऐसी और भी जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा आर्टिकल|

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *