दोस्तो आपको तो पता ही होगा की IBPS Clerk XI Recruitment 2021 की भर्ती पहले भी निकाली गई थी वो भरती के लिए दो दिन ही आवेदक आवेदन कर पाए थे उसके बाद वह बंद हो गया था। लेकीन अब फिरसे 7855 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें आप कैसे आवेदन कर सकेंगे , IBPS Clerk XI Recruitment 2021 के लिए form कैसे भर सकते हो, उसके लिए जरुरी दस्तावेज़ कोनसे है? , इसकी एकम पैटर्न क्या रहेेगी? आप आवेदन कैसे कर सकते हो। इसका आवेदन करते समय आपको fees कितनी भरनी होगी। इसके लिए important dates और लिंक भी आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे।
आज हम इस आर्टिकल की सहायता से वो सारी जानकारि प्रदान करेगें जिससे आप IBPS Clerk XI Recruitment 2021 का आवेदन बिना किसी परेशानी के कर सकें। पुरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
IBPS Clerk क्या है
IBPS का पुरा नाम Institute for Banking Personnel Selection हैं। यह एक संस्था है जो सभी बैंक के लिए बेहतरीन कर्मोचारी चुनने का काम करती है और सभी युवानो को रोजगार प्रदान करती है।
Institute for Banking Personnel Selection (IBPS) की शुरुआत 1984 में की गई थी। तब से लेकर आज तक यह संस्था बैंको के लिए अनोखे और बेहतरीन कर्मोचारी ढूंढने का काम करती है।
इस संस्था ने कुछ ऐसी एक्जाम पैटर्न को बनाया है जिसकी सहायता से ये सही और ज्ञान वाले लोग बैंको में Recruitment करती है। यह सारी एक्जाम पैटर्न हमने नीचे बताई है।
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 | Apply Right Now | IBPS Vacancy 2021 in Hindi
IBPS Clerk Basic info
संस्थान नाम | Institute for Banking Personnel Selection (IBPS) |
Post Name | Clerk XI Recruitment |
Vacancy | 7855 पदों |
Application Date |
|
Department | Banking |
Exam Mode | Online |
Eligibility Candidate | SC,ST,OBC etc |
Exam Date | Prelim Exam Date: दिसंबर 2021 |
Result date | comming soon… |
Location | All over India |
Fees |
|
IBPS Clerk important dates
आपने इसके बारेमें कुछ बेसिक जानकारी हासिल कर ली अब हम जानते है की IBPS Clerk XI Recruitment 2021 के लिए जरुरी तारिख कोनसे है। इसमें हमने सारी तारिख बताने की कोशिश की है।
इसमें आपको IBPS Clerk XI Recruitment 2021 का आवेदन देने से लेकर Prelim Exam Date और Mains Exam Date भी शामिल है, तो जो भी छात्रों इस एक्जाम की तैयारी कर रहा हो वो इन सभी तारीख को ध्यान में रख करे।
Application start Date: 7अक्टूबर 2021
Application End Date: 27 अक्टूबर 2021
Prelim Exam Date: दिसंबर 2021
Mains Exam Date: January/February 2022
Provisional Allotment Dates: April 2022
IBPS Clerk की fees
अगर आप यह एक्जाम के लिए आवेदन करते हो तो आपको फॉर्म के साथ कुछ फीस भी चुकानी पड़ेगी। तभी आपका फॉर्म सबमिट हो पाएगा तो चलिए जानते है कैटेगरी वाइस की IBPS Clerk Exam की fees कितनी है।
- SC/ST/PWD:₹175
- General and Others:₹850
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 Eligibility
आपको एक्जाम fees और एक्जाम dates के बारेमे तो पता चल गया क्या आप इस एक्जाम के eligibilty के बारेमे जानना चाहते हो? जी हां बिल्कुल आप जानना चाहते होगे। जो इस प्रकार है।
- आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहीए। इसके अलावा अगर आवेदक भूटान या नेपाल का नागरिक हो तो वह भी इस एक्जाम को दे सकता है।
- तिब्बत शरणार्थी जो करीब 1 जनवरी 1962 से भारत में स्थायि रुप से रह रहा है। और उसको अगर भारत की नागरिकता मिल गई है तो वो भी इस exam को दे सकता है।
- इसके अलावा जो पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, वियतनाम, इथियोपिया, केन्या, मलावी, तंजानिया, ज़ैरे या ज़ाम्बिया जैसे देशों से आकर भारत में बस गए है, वे लॉग भी इस एक्जाम के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- अगर आवेदक के पास किसी भी सरकार मान्य कॉलेज की ग्रेजुएशन की पास मार्कशीट है,तो वे लॉग भी इस एक्जाम के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
IBPS CRP Clerk XI Online Form 2021 | IBPS Clerk Vacancy 2021 Notification Out for 5830 Posts
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 age limit
अगर हम इस एक्जाम की age limit की बात करे तो इसमें वही लोग आवेदन दे सकते है जीन आवेदक को उम्र 20 से 28 साल के बीच हो।
इसके अलावा रिलैक्सेशन साल भी दिए जाएंगे सभी आवेदक को अपनी category के हिसाब से।
IBPS Clerk salary
इसमें जिस भी उम्मीदवार का सिलेक्शन होता है वो भी सारी एक्जाम और इंटरव्यू देने के बाद तो उसको पहली सैलरी di जाएगी ₹19,900 से 47,000 per month तक सैलरी मिल सकती है।
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 Important Documents
यहां हमने कुछ documenet बताए है जो आपको आवेदन करते समय उनकी जरुरत पड़ेगी। वो सारे दस्तावेज़ आपके पास होने ही चाहीए तभी आप आवेदन कर पाएंगे।
- Photo
- LC
- Markshit
- Category Certificate
- Thumb fingar print
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 Application Process
अब हम जानते है step by step की कैसे आप ऑनलाइन इस एक्जाम के लिए आवेदन कर सकतें हो।
Step:1
सबसे पहले आपको इस के ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा जिसकी लिंक यहां नीचे भी दी हुई है।
उसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहोंच जाओगे।
Step:2
उसके बाद अगर आपने पहले से ही इसमें रजिस्ट्रेशन किया हो तो आप सीधा लोगों कर सकतें हो।
लेकीन आप पहली बार आवेदन दे रहे हो तो आपको वहा ऊपर राइट साइड पर पर New user Registration का option मिलेगा उस पर क्लीक कर दीजिए।
Step 3
उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको वो फॉर्म भर देना है।
इसमें आपको ऊपर 6 तरह के फॉर्म भरने होंगे जो इस तरह है
आपकी basic info भरनी है, आपको अपना फोटो और signature अपलोड करनी होगी। और Last में पेमेंट करनि होगी। आपको अपनें कैटेगरी के हिसाब से पेमेंट करना है जो हमने ऊपर फीस में बताया है।
अगर आप यह सारी प्रोसेस पुरी कर लेते हों तो फिर आपको सबमिट कर देनी होगी सारी जानकारि। इस तरह आप form भर सकते हो।
How to download application form
उसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन करना होगा आपकी ईमेल और sms में आपकी लॉगिन की जानकारीआ गई होगी। आपको वो सारी जानकारी से लॉगिन करना है और कैसे ही आप दुसरे पेज पर enter होंगे आपके सामने print Application का option आयेगा उसकी सहायता से आप form Download कर सकतें है और प्रिंट भी निकाल सकतें है।
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 important links
Official website | Apply Now |
Login | Login Now |
Notification Download | Download now |
FAQs
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 के लिए कोन आवेदन कर सकता है।
सभी ग्रेजुएशन वाले लोग
क्या इसकी एक्जाम फीस है?
हा, SC/ST/PWD:₹175G eneral and Others:₹850
IBPS Clerk XI Recruitment 2021 का आवेदन कैसे करे?
इसकी सारी जानकारी उपर दी गई है।
आवेदन। के लिए जरुरी दस्तावेज़
Photo, Thumb print, Indenty certificate etc
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे आप IBPS Clerk XI Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकतें हो इसके लिए जरुरी दस्तावेज़ कोनसे है। इसके आवेदन के लिए जो भी जरूरी जनकारी है। जो आपको आवेदन करते समय जरूर पड़ेगी वो सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल की सहायता से प्रदान की है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपनें सोशल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।