12वीं (10+2) कक्षा के बाद Airport Manager कैसे बने? जानें कोर्स, सैलरी, फ़ीस और सम्पूर्ण जानकारी

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

अगर आप भी 12वीं कक्षा के बाद अपने सपनों को उड़ान देते हुए एयरपोर्ट मैनेजर के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं तब यहां हमने आपको Airport Manager Kaise Bane के बारे में गाइड किया है

BiharHelp App

एयरलाइन सेक्टर में कई तरह के स्टाफ शामिल होते हैं जिसमें मुख्य तौर पर पायलट, केबिन क्रु, एयर होस्टेस और कई सपोर्ट स्टाफ शामिल होते है एयरपोर्ट मैनेजर का मुख्य कार्य एयरपोर्ट की सुरक्षा और रोजाना होने वाली गतिविधियों की प्लानिंग करना साथ ही एयरपोर्ट को मैनेज करना शामिल होता है

यदि आप एयरपोर्ट मैनेजर के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं और एयरपोर्ट मैनेजर बनने से संबंधित कोर्स और सैलरी के बारे में जानकारी चाहते हैं तब यहां आप इस लेख में पूरी जानकारी को विस्तार से समझ सकते है

Airport Manager Kaise Bane

Airport Manager Kaise Bane – Overviwe

Name of the Article Airpot Manager Kaise Bane
Type of Article Career
Diploma in Airport Management  Course after 12th class Diploma In Airport Management
Detailed Information of Career Option After 12th? Please Read the Article Completely.



एयरपोर्ट मैनेजर कौन होते है – Airport Manager Kya Hota Hai?

हर एयरपोर्ट पर एक एयरपोर्ट मैनेजर जरूर होता है। एयरपोर्ट का कार्य मुख्या रूप से एयरपोर्ट पर होने वाली कार्यात्मक गर्तिविधियों का प्रबंध करना होता है जो एयरपोर्ट का प्रबंधन का कार्य संभालते है हम उन्हें एयरपोर्ट मैनेजर (Airport Manager) कहते है एयरपोर्ट पर होने वाली सभी गतिविधियों और कार्यों का प्रबंध एयरपोर्ट मैनेजर द्वारा किया जाता है  

एयरपोर्ट मैनेजर, एयरपोर्ट पर मौजूद सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हैं और कार्यों की निगरानी करते है यानी कि एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का पूरा जिम्मा Airport Manager के हाथों में होता है

12वीं के कक्षा बाद एअरपोर्ट मेनेजर कैसे बने – Airport Manager Banane Ke Liye Kya Kare? 

भारत की एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी घरेलू एविएशन मार्केट है अगर आप 12वीं कक्षा के बाद एविएशन सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते है तब आपको 12वीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण करना होगा आप चाहे तो साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम के साथ भी अपनी 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम पूरा कर सकते है

12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद आपको हवाई अड्डा प्रबंधन में डिप्लोमा कर सकते है इसके अलावा आप एयरपोर्ट प्रबंधन से संबंधित डिग्री कोर्स कर सकते है

how-to-become-airport-manager-after-2th

12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स में डिप्लोमा –  Diploma in Airport Management Course after 12th class 

एक बार जब आप 12वीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम से पास कर लेते हैं तब आपको हवाई अड्डा प्रबंधन डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करना होता है यह कोर्स 6 माह से 12 माह तक का हो सकता है डिप्लोमा कोर्स में आपको हवाई अड्डा प्रबंधन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में और विमानन उद्योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है जैसे कि एयरलाइंस लॉजिक, हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन इसमें शामिल होता है

Also Read-

12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स डिप्लोमा हेतु योग्यता

12वीं कक्षा के बाद आप आसानी से साइंस कॉमर्स या आर्ट्स के साथ अपना पाठ्यक्रम पूरा करके एयरपोर्ट डिप्लोमा कोर्स कर सकते है आपको बस 12वीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम के साथ 50 या 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होता है

12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स डिप्लोमा के लिए शीर्ष कॉलेज

हवाई अड्डा प्रबंधन डिप्लोमा के लिए या महत्वपूर्ण है कि आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करें अगर आप चाहे तोयूपीएस – देहरादून, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉजेसिक्स एंड एवियशन मैनेजमेंट – नई दिल्ली’ जैसे उच्च संस्थानों से अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते है



12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स के लिए स्नातक डिग्री कोर्स/ बीएससी एवं बीबीए एयरलाइंस और हवाई अड्डा प्रबंधन कोर्स

अगर आप हवाई अड्डा प्रबंधन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं और विमान उद्योग में प्रबंधन का कार्य करना चाहते हैं तब आपके लिए यह काफी सफल रास्ता हो सकता है डिग्री प्रोग्राम से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा इसके बाद आप अपने करियर को और अधिक उड़ान दे सकते है

यदि आप 12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं तब आप हवाई अड्डा प्रबंधन से संबंधित और डिजाइन किए गए कोर्स की तरफ आगे बढ़ सकते है

12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट डिग्री कोर्स के लिए योग्यता Eligibility for Airport Management course after 12th class

सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम के साथ 50 या 60 फ़ीसदी अंकों के साथ पास करना होगा उसके बाद आप आसानी से किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान में प्रवेश ले सकते है किसी भी हवाई अड्डा प्रबंधन कॉलेज या संस्थान में आपका प्रवेश आपकी योग्यता के आधार पर हो सकता है

हवाई अड्डा प्रबंधन कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज एवं संस्थान Top Colleges and Institutes for Airport Management Course

जहां तक हवाई अड्डा प्रबंधन में अपने सपनों को उड़ान देने की बात आती है। तब आप “चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, हिंदुस्तान एवियशन अकैडमी – बैंगलोर, अहमदाबाद एविएशन और  एयरोनॉटिक्स आदि” में आप प्रवेश कर सकते है।

12वीं कक्षा के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ

कॉलेज एवं संस्थान

  • Acharya Bangalore B-School (ABBS), Bangalore 
  • School of Airlines and Travel Management, Kochi 
  • Institute of Logistics and Aviation Management, New Delhi
  • Chandigarh University 
  • Hindustan Aviation Academy, Bangalore 
  • Indian Aviation Academy, Mumbai
  • Ahmedabad Aviation and Aeronautics 
  • Fighter Wings Aviation Academy, Chennai 
  • IIKM Business School, Chennai 
  • UPES Dehradun

आप अपने द्वारा सुनिश्चित किए गए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या ऊपर बताए गए संस्थानों में प्रवेश लेकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है एक बार जब आप अपनी डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तब आपको बस हवाई अड्डा प्रबंधन की वैकेंसी को देखना होता है और आवेदन करके आगे बढ़ना होता है

हवाई अड्डा प्रबंधन सैलरी – Airport Manager KI Salary

Kitni Hoti Hai 

एयरपोर्ट मैनेजर की मासिक सैलरी ₹50000 से लेकर 1,50000 रुपए तक हो सकती है हालांकि, एक एयरपोर्ट प्रबंधन की सैलरी के बारे में बता पाना एक मुश्किल कार्य है क्योंकि यहां पर आपको अपने अनुभव के आधार पर ज्यादा वेतन भी प्रदान किया जाता है

एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि एक ‘डॉमेस्टिक एयरपोर्ट और इंटरनेशनल एयरपोर्ट मैनेजर’ की सैलरी में काफी हद तक आपको बदलाव देखने को मिल सकते है एक एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी हवाई अड्डे, शहर या उसके अनुभव पर निर्भर कर सकती है



12वीं (10+2) कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स Airport Management Course after passing 12th (10+2) Class

  • Diploma in airport management 
  • B.Sc Aviation 
  • B.Sc Airline and airport management 
  • BBA Airport management 
  • BBA in Airline 
  • BBA in aviation

स्नातक (Graduation) के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स

  • PG diploma in airport management 
  • MSc in aviation 
  • M.Sc in airport management 
  • MBA in airport management

हवाई अड्डा प्रबंधन पाठ्यक्रम के लिए फीस Fees for Airport Management Course

एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स के लिए फीस सामान्य तौर पर ₹50000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है। डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स के लिए फीस अलग-अलग निर्धारित की जाती है। हालांकि, हवाई अड्डा प्रबंधन कोर्स के लिए फीस शहर, कॉलेज और संस्थान के आधार पर निर्धारित की जाती है। यह हर संस्थान के हिसाब से अलग हो सकती है।

सारांश 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको 12वीं के बाद एयरपोर्ट मैनेजर बनने से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी विस्तार में बताई है। इस लेख के माध्यम से आप Airport Manager Kaise Bane और एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी कितनी होती है जैसी समस्त जानकारी समझ सकते है। अगर आपके मन में कोई सवाल है तब आप कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *