Pathologist kaise bane: Career Guide, Courses, After 12th, Eligibility, Colleges, Jobs, Scope, Salary

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Pathologist kaise bane: साइंस की पढ़ाई करने वाले छात्र अधिकांश मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाते हैं। ऐसे में अगर आपका सपना Pathologist  बनने का है परंतु इस क्षेत्र में अपना करियर कैसे बनाएंगे उसके विषय में आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको  पैथोलॉजिस्ट कैसे बनेंगे उससे संबंधित जानकारी आपसे शेयर करेंगे जानकारी के लिए आपको बता दे की पैथोलॉजी विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत वायरस संक्रमण, वायरस और कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए नए और बेहतर उपचार से जुड़ी विषय पर रिसर्च की जाती है पूरी जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़ेंगे आए जानते हैं-

BiharHelp App

Pathologist kaise bane

Also Read- Best 5 Career Options For Science Students :12वीं साइंस के छात्रों के लिए ये हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन, जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट

How Became Pathologist in Hindi– Overview

Name of the Article How To Become Meteorologist?
Type of Article Career
Article Useful For All of Us
Detailed Information of How To Become Meteorologist? Please Read the Article Completely.

 What is a Pathologist (पैथोलोजिस्ट क्या होता है)

पैथोलॉजी विज्ञान की  एक ऐसी शाखा हैं। जिसके अंतर्गत संक्रमण, वायरस और कैंसर जैसी बीमारियों से कैसे लड़ा जाए उसे संबंधित चीजों पर रिसर्च की जाती है ताकि इन बीमारियों से जुड़े मेडिसिन बनाए जा सके। इसके माध्यम से बीमारियों की सटीक पहचान की जाती है ताकि डॉक्टर मरीज का सही तरीके से इलाज कर सके विज्ञान के क्षेत्र में पैथोलॉजी की भूमिका काफी आयाम है और ऐसे में जो लोग पैथोलॉजी की पढ़ाई करते हैं उन्हें  पैथोलोजिस्ट कहा जाता हैं।




What is type pathology? (पैथोलॉजिस्ट के प्रकार )

पैथोलॉजिस्ट कितने प्रकार के होते हैं उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते है-

चिकित्सा परीक्षक

  • चिकित्सा परीक्षक अस्पतालों और चिकित्सा में शव परीक्षण  बाहरी जांच का काम करते हैं। उनका प्रमुख कम व्यक्ति की मृत्यु किस कारण से हुई है उसकी जांच करना है और जैसे ही मृत्यु का कारण पता लग जाए मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना हैं।

मुर्दाघर परिचारक

  • मुर्दाघर परिचारक  मरे हुए व्यक्ति पोस्टमार्टम करने में फॉरेंसिक पैथोलॉजी टीम की मदद करता है इसके अलावा मुर्दाघर के तापमान को नियंत्रित करने का काम भी करता हैं।

साइटोटेक्नोलॉजिस्ट

  • संक्रामक स्थितियों का पता लगाने के लिए सूक्ष्म परिवर्तनों को नोटिस करने के लिए साइटोटेक्नोलॉजिस्ट किसी भी रोगी के त्वचा के कोशिकाओं का सैंपल लैब में टेस्ट करता है जिसके माध्यम से उसे मालूम चल पाता है कि व्यक्ति को किस प्रकार के संक्रामक बीमारी है ताकि उसका उपचार अच्छी तरह से किया जा सके

मेडिकल लैब तकनीशियन

  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन प्रमुख तौर पर रोगियों के शरीर के तरल पदार्थ का परीक्षण करता है ताकि बीमारी के बारे में पता लगाया जा सके उसके बाद ही चिकित्सक रोगी का इलाज कर पता है

Pathologist course Eligibility (पैथोलॉजिस्ट बनने की योग्यता)

पैथोलॉजिस्ट बनने की योग्यता क्या है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

  • बैचलर डिग्री कोर्स फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथेमेटिक्स के साथ आपने पढ़ाई की है तभी जाकर आप पैथोलॉजिस्ट के कोर्स में दाखिला ले पाएंगे
  • जो लोग 12वीं के बाद पैथोलॉजी बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पह ले एमबीबीएस में ग्रेजुएशन करना होगा।
  • अगर आपने एमबीबीएस की डिग्री पूरी कर ली है तो आप पैथोलॉजी कोर्स में एमएससी या पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं
  • पैथोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा यदि आप 4 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिएvMCAT (Medical College Admission Test पास करना होगा
  • मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए
  • दुनिया भर के कुछ विश्वविद्यालय GMAT या GRE का एंट्रेंस एग्जाम अपने पास किया

Pathology Entrance Exam पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम 

पैथोलोजिस्ट बनने के लिए देश विदेश की  कुछ यूनिवर्सिटी दी गई है जिसमें अगर आप एडमिशन करवाते हैं तो आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

NEET BMAT AIIMS-MBBS
UCAT MCAT JIPMER
CMC Vellore EAMCET BHU PMT
USMLE FPMT OJEE
CMSE FMGE OMET

Top Pathology Courses (पैथोलोजिस्ट  टॉप कोर्सेज )

पैथोलोजिस्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज की लिस्ट का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • Diploma in Pathology
  • Diploma in Clinical Pathology
  • Bachelor of Audiology Speech and Language Pathology
  • BSc Pathology
  • Master of Dental Surgery in Oral Pathology
  • Doctor of Philosophy in Speech Pathology and Audiology

Pathology Career Option (पैथोलोजिस्ट करियर विकल्प )

पैथोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन से मेडिकल संस्थान में काम कर सकते हैं और कैरियर के विकल्प क्या होंगे उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • SRL Diagnostics
  • Suburban Diagnostics
  • Thyrocare
  • Oncquest Laboratories Ltd
  • Medall Healthcare Pvt Ltd
  • Fortis Health care
  • Apollo Hospitals
  • Columbia Asia
  • Medanta

Also Read 

Top Pathology Colleges in India 2024  भारत में पैथोलॉजिस्ट कोर्स करने के सर्वश्रेष्ठ संस्थान)





भारत में पैथोलॉजिस्ट का कोर्स आप कहां से कर सकते हैं उन सभी संस्थाओं का विवरण हम नीचे दे रहे हैं-

  • वैदेही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बैंगलोर
  • एसआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, चेन्नई
  • बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
  • उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई
  • सप्तगिरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बैंगलोर
  • पंजाब आयुर्विज्ञान संस्थान, जालंधर
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • एएफएमसी पुणे – सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज

Pathologist kaise bane

Top Foreign Institutions Pathology course (पैथोलॉजिस्ट कोर्स करने वाले प्रमुख विदेशी संस्थान )

यदि आप विदेश के किसी भी संस्थान से पैथोलॉजिस्ट का कोर्स करना चाहते हैं तो विदेश में निम्नलिखित प्रकार के सर्वश्रेष्ठ विदेशी संस्थान है जहां पर आप पैथोलॉजिस्ट का कोर्स कर सकते हैं उन सभी का विवरण हम नीचे दे रहे हैं-

विश्वविद्यालय
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
मरे स्टेट यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी सेन्स मलेशिया
केयूका कॉलेज
मैरीलैंड विश्वविद्यालय
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय – UNSW
मिसौरी विश्वविद्यालय
केंटो विश्वविद्यालय
मलाया विश्वविद्यालय
मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
डलहौजी विश्वविद्यालय
क्वीन्स यूनिवर्सिटी
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
पश्चिमी विश्वविद्यालय (ओंटारियो)

Pathologist Salary in India 2024

चाहे आप अपनी निजी लैब खोलें या किसी अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट की औसत सैलरी INR 5 से 10 लाख साल में कमा सकते हैं।  हालांकि अगर आप अपना खुद का प्राइवेट लैब खोलते हैं तो वहां पर आपकी कमाई भी अधिक होगी परंतु कमाई इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका Lab  कितना फेमस है उसके अनुसार ही आप कमाई कर पाएंगे।  इसके अलावा विदेश में यदि आप पैथोलॉजी के तौर पर काम करते हैं तो वहां आपकी कमाई शुरुआत में लाखों रुपए भी हो सकती है हालांकि उसके लिए आपके पास पैथोलॉजिस्ट के क्षेत्र में एक्सपीरियंस और बेहतरीन डिग्री होना जरूरी है

क्विक लिंक्स




Join Our Telegram Group Click Here

FQA

Q. पैथोलॉजी एक अच्छा करियर है?

Ans. जी बिल्कुल पैथोलॉजिस्ट एक अच्छा करियर विकल्प है क्योंकि इसमें करियर के कई अवसर है आप किसी भी हॉस्पिटल या चिकित्सा केंद्र में पैथोलॉजी डिपार्मेंट में काम कर सकते हैं।

Q.पैथोलॉजी में कौन-कौन से पोस्ट में काम कर सकते हैं?

Ans आप एनाटॉमिकल पैथोलॉजी टेक्निशियन, मेडिकल लेबोरेटरी असिस्टेंट, बायोमेडिकल साइंटिस्ट इत्यादि पदों पर काम कर सकते हैं।

Q. पैथोलॉजिस्ट कितने घंटे  काम करते हैं ?

Ans कुछ पैथोलॉजिस्ट सप्ताह में 40 घंटे या उससे अधिक भी हालांकि उनके काम करने का कोई निश्चित समय अवधि नहीं होती है।

 

The Author

sabby

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *