Hit And Run New Law: नये हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे भारत मे हुआ चक्का जाम, जाने क्या है नया कानून और क्या है पूरी रिपोर्ट?

Hit And Run New Law: देश के  सभी राष्ट्रीय राजमार्गो / National Highway  पर ड्राईवरो  द्धारा चक्का जाम किया जा चुका है  औऱ इसीलिए हम,इस आर्टिकल की मदद से आप सभी पाठको सहित नागरिको को विस्तार से Hit And Run New Law  के बारे मे बतायेेगें जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।

BiharHelp App

इस लेख मे हम, आपको विस्तार से ना केवल Hit And Run New Law  के बारे में बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से hit and run new law kya hai,  hit and run new law kab lagu hua और hit and run new law kisne banaya आदि के बारे मे  भी बताने का प्रयास करेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा तथा

आर्टिकल के अन्त में हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स  को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Hit And Run New Law

Read Also – RPF Vacancy 2024 Notification Out – Online Apply For 2250 Post Constable, Sub-Inspector

Hit And Run New Law – Overview

Name of the Article Hit And Run New Law
Type of Article Latest Update
Subject of Article hit and run new law kya hai in hindi
hit and run new law kab lagu hua? Please Read the Article Completely.
hit and run new law kisne banaya? Central Government of India
hit and run new law kab se suru hoga? Already Started…
Detailed Information of hit and run new law kya hai? Please Read the Article Completely.



नये हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे भारत मे हुआ चक्का जाम, जाने क्या है नया कानून और क्या है पूरी रिपोर्ट – Hit And Run New Law?

मौजूदा समय की  बात करें तो पूरे  भारत मे चक्का जाम की स्थिति बनी हुई है और  दिसम्बर – जनवरी वाली जानलेवा ठंड मे देश के सभी ड्राईवर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन – रात धरना प्रदर्शन किये  हुए  इसी गंभीर स्थिति को लेकर हमने Hit And Run New Law नाम नया रिपोर्ट तैयार किया है जिसके कुछ प्रमुख बिंदु    इस प्रकार हैं –

Read Also – Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 Notification Out – Online Apply For Data Entry Operator (DEO), Driver, Security Guard, Office Attendant

Hit And Run New Law – एक नज़र  

  • सबसे  पहले हम, आप सभी ड्राईवर भाईयों तथा पाठको को बताना चाहते है कि,  केंद्र सरकार  ने,  हिट एंड रन  को लेकर  नया कानून लागू  किया है जिसको  लेकर ना केवल  ड्राईवरो  मे  भारी असन्तोष  का माहौल है बल्कि   पूरे भारत  मे  चक्का जाम  कर दिया गया है औऱ  पूर्ण तौर  पर इस Hit And Run New Law  का विरोध  किया जा रहा है और इसीलिए हमने  जनहित  मे ये  रिपोर्ट तैयार किया है जिसके  प्रमुख बिंदुओं  की जानकारी  आपको इस लेख में प्रदान की जायेगी।

hit and run new law kya hai in hindi

  • यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि,  Hit & Run अर्थात् गाड़ी चलाते हुए किसी को टक्कर माकर भाग जाने वाले मामले को hit and run कहा जाता है जिस पर  पूर्ण पाबंदी लगाने हेतु  केंद्र सरकार  ने,  हिट एंड रन वारदातों  को रोकने के लिए  नया कानून बनाया  है जिसकी पूरी जानकारी हम,  आपको hit and run new law kya hai in hindi  मे प्रदान करेगे,
  • Hit And Run New Law  के अनुसार, अब  पीड़ित  की  हिट एंड रन मामले  मे मृत्यु  होने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 104 मे  बड़ा बदलाव करते हुए पीड़ित की मृत्यु  होने पर  पूरे 10 साल की सजा और जुर्माने  का कड़ा प्रावधान लागू किया गया है।



Hit And Run New Law को लेकर किन राज्यो मे हो रहा है चक्का जाम प्रदर्शन और हड़ताल?

  • साथ ही साथ हम, आपको बता  देना चाहते है कि, Hit And Run New Law   को लेकर  पूरे भारतवर्ष  मे चक्का जाम प्रदर्शन व हड़ताल  किया जा रहा  है जिससे सर्वाधिक  राज्यो  मे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेश  शामिल है जहां पर  बेहद संवेदनशील स्थिति बनी  हुई है।

hit and run new law kya hai – क्या कहती है कानून की धारायें?

हिट एंड रन मामलो  को लेकर  कानूनी धाराओं  मे बड़ा बदलाव किया गया है जिसके अनुसार, अब यही  कानूनी धारायें  नई परिभाषा  देती नज़र आ रही है जो कि,इस प्रकार से हैं –

  • धारा 104(1) कहती है,’जो कोई भी बिना सोचे-समझे या लापरवाही से कोई ऐसा कार्य करके किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है और जुर्माने के लिए भी उत्तरदायी होगा।’
  • धारा 104(2) कहती है, ‘जो कोई भी लापरवाही से वाहन चलाकर किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है, जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आता है और घटना के तुरंत बाद किसी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दिए बिना भाग जाता है, उसे किसी भी अवधि के कारावास से दंडित किया जाएगा। जिसे दस साल तक बढ़ाया जा सकता है और जुर्माना भी देना होगा।’

Hit And Run को लेकर पुराने कानून क्या थे?

  • इस नये कानून से पहले  Hit And Run मामलो  को विशेष तौर  पर दंडनीय नहीं माना जाता था  और उस समय Hit And Run  के लिए धारा 279, 304ए और 338   का  हवाला  दिया जाता है,
  • संक्षिप्त रुप से आपको बताते है कि, धारा 279 लापरवाह ड्राइविंग की परिभाषा और सजा का प्रावधान करती है,
  • दूसरी तरफ धारा 304ए में लापरवाही से मौत के लिए सजा का प्रावधान  है औऱ
  • अन्त मे, धारा 338 उस स्थिति में सजा का प्रावधान करती है जब पीड़ित की मृत्यु नहीं हुई हो लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो  आदि।



Hit And Run New Law – केंद्रीय गृह मंत्री श्री, अमित शाह का बयान?

  • दुर्घटना करने के बाद पीड़ितो को मरता छोड़ जाने वाले ड्राईवरो के लिए नये कड़े नियम बनाये गये है,
  • दूसरी तरफ उन्होंने कहा है कि, जिन ड्राईवरो से दुर्घटना  हो जाती है और  खुद ना केवल पुलिस को  इसकी सूचना देते है बल्कि पीड़ित की जान बचाने हेतु उसे अस्पताल लेकर जाते है उनके लिए  उदारता बरती जायेगी आदि।

अन्त,इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट  की जानकारी प्रदान की ताकि आप इस रिपोर्ट का सदुपयोग कर सके औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

सारांश

इस लेख की मदद से हमने आप सभी स्टूडेंट्स को विस्तार से ना केवल Hit And Run New Law के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से hit and run new law kya hai in hindi  मे बताया ताकि आप इस नये कानून  के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझ सकें तथा

लेख के अन्तिम चरण मे हम,आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – Hit And Run New Law

What is the new hit-and-run rule?

The new hit-and-run law in India, under the Bharatiya Nyay Sanhita, imposes stricter penalties for drivers who flee accident spots. According to the law, a driver who flees the scene after a hit-and-run accident will face up to 10 years in jail and a fine of ₹7 lakh.

What is new law in hit-and-run case?

Under the new code, any driver who causes the death of a person by rash and negligent driving and flees from the spot will be jailed for up to 10 years and/or fined.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *