गोपाल रत्न पुरस्कार 2021 Online Apply | Gopal Ratna Award 2021

Gopal Ratna Award 2021: गोपाल रत्न पुरस्कार 2021, मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देसी गोपशु नस्लों को पालने वाला सर्वश्रेष्ठ डेरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारिता / दूध उत्पादक कंपनी / डेयरी किसान उत्पादक संगठन में सबसे उत्तम कार्य करने वाले किसान भारत सरकार के द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा | गोपाल रत्न पुरस्कार 2021 लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | इस पोस्ट में Gopal Ratna Award 2021 से जुड़ी सभी जानकारी बताया गया है कृपया आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें

BiharHelp App

गोपाल रत्न पुरस्कार 2021 Online Apply | Gopal Ratna Award 2021

गोपाल रत्न पुरस्कार 2021 Online Apply | Gopal Ratna Award 2021

ArticleGopal Ratna Award 2021
CategorySarkari Yojana
Authority / Departmentमत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार
Name of YojanaGopal Ratna Award
Apply ModeOnline
Official Websitedahd.nic.in



गोपाल रत्न पुरस्कार 2021

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है ! आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से शुरू कर दी गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 तक है एक आवेदक किसी एक श्रेणी में केवल एक आवेदन भर सकते हैं !

Gopal Ratna Award 2021 Eligibility

➡ जैसा कि आपको मैंने बताया कि इसके लिए 3 वर्ग में आवेदन लिया जाएगा | आप किसी एक वर्ग में ही आवेदन कर सकते हैं | जिस वर्ग में आप पात्रता रखते हैं | उसी में आप आवेदन करें नीचे हम आपको आवेदन करने की पात्रता तीनों का अलग-अलग बता देते हैं !

वर्ग 01: स्वदेशी पशु नस्लों का पालन करने वाला सर्वश्रेष्ठ डेरी किसान Eligibility –

गोपशु की मानता प्राप्त 50 नस्लो और भैंसों की 17 नसों में से किसी भी देसी नस्ल का पालन करने वाले किसान किसान पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे

वर्ग 2: सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भधान तकनीशियन ( AIT) Eligibility –

राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के पशुधन विकास बोर्डों / राज्य / दुग्ध परिसंघों / गैर सरकारी संगठनों और अन्य निजी संगठनों के कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन जिन्होंने न्यूनतम 90 दिनों का कृत्रिम गर्भधान तकनीशियन प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे

वर्ग 3: सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारिता / दुग्ध उत्पादक कंपनी / डेयरी किसान उत्पादक संगठन Eligibility –

ग्राम स्तर पर स्थापित एक सहकारिता समिति / दुग्ध उत्पादक कंपनी / किसान उत्पादक संगठन जो सहकारी अधिनियम / कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत है और प्रतिदिन कम से कम 100 लीटर दूध एकत्र करती है और जिसमें कम से कम 50 किसान सदस्य है



गोपाल रत्न पुरस्कार का आयोजन प्रत्येक वर्ग में तीन श्रेणी में किया जाएगा

  • प्रथम स्थान ₹500000
  • द्वितीय स्थान ₹300000
  • तृतीय स्थान ₹200000

इसके साथ ही योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा

यह भी देखें – Bihar Panchayat Election Result 2021

Gopal Ratna Award 2021 Online Apply कैसे करें 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gopalratnaaward.qcin.org पर  जाए

Gopal Ratna Award 2021

  • यहां आपको ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप जिस भी category में अप्लाई करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें

गोपाल रत्न पुरस्कार 2021 Online Apply

  • मांगे गया सभी दस्तावेज और विवरण को भर के प्रसिद्ध बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना है

पात्रता और विस्तृत दिशानिर्देश के लिए विभाग के ऑफिशल वेबसाइट www.dahd.nic.in पर देखे

यह भी पढ़ें:

Important Links



Join Us TelegramClick Here
Online ApplyClick Here
log inClick Here
EligibilityClick Here
Official WebsiteClick Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *