बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021- Graduation Online Apply, Eligibility | Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

नमस्कार दोस्तों स्वागत  हमारे वेबसाइट biharhelp.in आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले  Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किया गया है I  Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के बारे में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है? उसका लाभ कैसे उठाएं ? कौन कौन से डॉक्यमेंट लगेंगे ? आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी? आवेदन के लाभ लेने की योग्यता क्या है? अगर आप इसकेे बारे कुछ भी नहींं जानते है तो मैं आपसे अनुरोध करूंगाा कि आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े-

BiharHelp App

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021- Graduation Online Apply, Eligibility | Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
द्वारा लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
विभाग महिला कल्याण विभाग
आवेदन करने की तिथि शुरू करें अब उपलब्ध है
आवेदन करने की अंतिम तिथि  घोषित नहीं किया गया
लक्ष्य  छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए
लाभार्थी  राज्य की लड़कियां
योजना का प्रकार राज्य सरकार योजना
आवेदन का तरीका Online
आधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/



Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana क्या है –

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बिहार सरकार के द्वारा संचालित एक जन कल्याणकारी योजना है. जिसके तहत सरकार राज्य में रह रहे लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर एक ₹50000 की राशि प्रदान करें I सबसे महत्वपूर्ण बात की सरकार कन्याओं को पैसे योजना के तहत ग्रेजुएट की पढ़ाई होने प्रदान करेगी I सबसे महत्वपूर्ण बात यह धनराशि उन्हें उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान किया जाएगा इस योजना का लाभ बिहार में रहने वाली एक करोड़ 5000000 कन्या रे उठा सकती है I  mukhyamantri kanya utthan yojana के अंतर्गत एक परिवार के दो बेटियों को इसका लाभ मिल पाएगा I

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है-

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का प्रमुख उद्देश्य बिहार सरकार के द्वारा कन्याओं को उच्च शिक्षा देना है, ताकि जीवन में वह आत्मनिर्भर और शिक्षित बन सके है I इसके अलावा सरकार ऐसे कन्याओं को भी प्रोत्साहित करती है जो आगे पढ़ाई तो करनी चाहती हैं लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण हुआ पढ़ाई करने में असमर्थ है I उनको भी इस योजना का लाभ मिल सके सरकार ने Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की शुरुआत की है I

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लाभ और विशेषताएं-

  • योजना के अंतर्गत कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना है I
  • बिहार सरकार योजना के द्वारा बिहार में रहने वाले कन्याओं को ₹50000 की राशि ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त करने तक प्रदान करेगी
  • Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana योजना के द्वारा कन्याओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा I
  • योजना का लाभ एक परिवार के दो कन्या ले पाएंगे I
  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • बिहार सरकार द्वारा योजना का बजट ₹300 करोड़ रखा गया है I
  • एक करोड़ 5000000 कन्याओं ने इस योजना का लाभ सरकार के द्वारा दिया गया है I
  • इस योजना का लाभ किसी भी धर्म या जाति वर्ग के कन्या भी उठा पाएगी I
  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के द्वारा बाल विवाह पर सरकार रोक लगाना चाहती है, ताकि कन्याएं उच्च शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर बन सके I
  • राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है I
  • इस योजना के माध्यम से कन्याओं का भविष्य उज्जवल बनेगा और वह अपने जीवन में उचित शिक्षा को प्राप्त कर पाएंगे I
  • योजना के द्वारा सरकार कन्याओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है I



Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana लाभ लेने की योग्यता क्या है-

  • बिहार का मूल निवासी होना अति आवश्यक है I
  • लड़की अविवाहित (Unmarried) होनी चाहिए|
  • आवेदिका गरीब घर से होनी चाहिए |
  • लड़की के घर में कोई भी सरकारी नौकरी पर न हो|
  • दसवीं/बाहरवीं पास या स्नातक छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं|
  • एक परिवार के दो कन्या  इस योजना का लाभ ले पाएंगे I

Read also – Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana लाभ लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे-

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • बैंक डिटेल की जानकारी
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट ₹10000 की धनराशि प्राप्त करने के लिए
  • ग्रैजुएट डिग्री की मार्कशीट ₹2500 की धनराशि प्राप्त करने के लिए

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana मे आवेदन भरने के कुछ महत्वपूर्ण निर्देश क्या है –

  • आवेदन करने से पहले आपको इसकी ऑफिशल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अति आवश्यक होगा I
  • आपका नाम आपके विश्वविद्यालय के सूची पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के लेक्चर से संपर्क कर अपना नाम उसमें add करवाएं
  • एक विधार्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर पाएगा उससे अधिक बात नहीं कर पाएगा I
  • आवेदन पत्र को भरते समय आप इसे draft के फॉर्मेट में save कर सकते हैं I
  • सबसे महत्वपूर्ण बात है जब भी आप अपना आवेदन जमा करेंगे तो उसके पूरे आपको अच्छी तरह से जांच कर लेनी है क्या आपने जो जानकारी दी है वह ठीक-ठाक है कि नहीं क्योंकि एक बार आपका आवेदन जमा हो गया तो आप उसमें अगर गलती होने पर किसी प्रकार का संशोधन नहीं कर पाएंगे I
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट आप निकाल कर अपने पास रख ले I
  • आवेदन करते समय किसी प्रकार की आपको दिक्कत आ रही है तो आप लिखित टेलीफोन नंबर पर फोन कर मदद ले सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं- Contact Number- +91-8292825106,+91-9534547098,+918986294256,23323Email Id- [email protected]



Mukhyamantri kanya utthan yojana के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि का विवरण-

नंबर कब मिलेंगे पैसे कितने मिलेंगे पैसे
1 बच्ची के जन्म होने 2000 रुपए
2 एक वर्ष का होने पर 1000 रुपए
3 बच्ची का टीकाकरण होने पर 2000 रुपए
4 सैनेटरी नैपकिन के लिए 300 रुपए
5 12 क्लास पास करने पर 25000 रुपए
6 स्नातक डिग्री हासिल करने पर 50000 रुपए

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 मे आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर visit करेंगे
  • इसके बाद इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे I Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
  • होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. (Link- 1) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. (Link – 2) दिखाई पड़ेगा उनमें से किसी एक पर आपको क्लिक करना होगा I
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको लॉगइन  ऑप्शन पर क्लिक करना है I Mukhyamantri kanya utthan
  •  आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, टोटल ऑब्टेंड मार्क्स तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  •  उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा I
  • जहां आपको सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी नाम पता बैंक डिटेल माता पिता का नाम इत्यादि I इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होंगे उसे आप अटैच करना ना भूलें I
  • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना है I
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन  Mukhyamantri kanya utthan yojana में आवेदन कर पाएंगे I

Read also-



“Important Links”

Join Telegram Group Click Here
Online Apply Reg | Login
List of Candidates who have to Apply Online Click Here
Forget User Id and Password Click Here
View Application Status of Student Click Here
Payment Done Information Click Here
Official Link Click Here
Bihar All Scholarship Full Details Visit Now

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया क्या है –

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट  http://edudbt.bih.nic.in/
  • अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको दो प्रकार के link दिखाई पड़ेंगे – http://164.100.251.12/SnatakStudent/instructionmanual.aspx
  • http://164.100.251.12/SnatakStudent/instructionmanual.aspx
  • उनमें से किसी का भी चेक कर कर आपको उस पर क्लिक करना है I
  • उसके बाद आप new  पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको लॉग इन करने का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I  Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
  • अपना यूज़र आईडी पासवर्ड और कैप्चा बॉक्स में भरकर login के बटन पर क्लिक करना है
  •  इस प्रकार आप आसानी से Mukhyamantri kanya utthan yojana के पोर्टल में लॉगिन हो पाएंगे I

How to check application status of Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर visit करेंगे I
  • आप इसके होम पज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2019 / 2020 के लिए आवेदन करें. (Link-1) पर आपको क्लिक करना होगा I How to check application status of Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana-
  • आपको click here to view application status options पर क्लिक करें I
  • अब आपके सामने एक नया page आ जाएगा I जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको search बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप search के बटन पर क्लिक करेंगे एप्लीकेशन स्टेटस का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा I



Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana helpline number-

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर आप सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  1. Adarsh Abhishek – +91-8292825106
  2. Raj Kumar – +91-9534547098
  3. Kumar Indrajeet – +91-8986294256
  4. IP Phone (For NIC) – 23323
  5. Email Id- dbtbiharapp@gmail.

Conclusion – उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Mukhyamantri kanya utthan yojana 2021 मे अप्लाई करने की प्रक्रिया कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? योजना का लाभ देने की योग्यता? जैसी महत्वपूर्ण चीज की जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने का प्रयास किया है I  इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं उसका उत्तर अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I

1 Comment

Add a Comment
  1. 2021ke mukhaymantri kanya uttan yojana kab chalu hoga apala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *