Emergency Alert Extreme Kya Hai: क्या आप भी आज दोपहर आये अपने मोबाइल पर आये Emergency Alert Extreme को लेकर चिन्तित है या घबरा रहे है तो आपको चिन्ता करने या घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से सरकार क्रिया एंव ट्रायल है और आप सभी परीक्षण की पूरी जानकारी जान सकें इसके लिए हम, आपको इस लेख मे विस्तार से बतायेगे कि, Emergency Alert Extreme Kya Hai?
इस लेख मे हम, आपको यह बताने के साथ कि, Emergency Alert Extreme Kya Hai के साथ ही साथ हम, आपको यह भी बताने का प्रयास करेगे कि, इस Emergency Alert Extreme मैसज मे देशवासियों के लिए क्या लिखा गया है ताकि आप इसका सदुपयोग कर सकें तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also – One Student-One Laptop 2023: विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप, जाने क्या है AICTE की नई योजना और इसका लाभ?
Emergency Alert Extreme Kya Hai : Overview
Name of the Article | Emergency Alert Extreme Kya Hai? |
Type of Article | Latest Update |
Nature of Trial? | Govt. Trial |
Who Conducted This Trial? | Tele Communication Department, Govt. of Indi |
Emergency Alert Extreme Trial Held On? | 06.10.2023 At 2: 30 PM |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
फोन पर Emergency Alert Ring या Message आये तो Panic ना करें, सरकार सरकार कर रही है Emergency Alert System की टेस्टिंग, पढ़े पूरी रिपोर्ट – Emergency Alert Extreme Kya Hai?
ताजा मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 2 बज बजकर 30 मिनट से लेकर 40 मिनट के बीच कुछ – कुछ अन्तराल पर Emergency Alert Extreme किया गया है जिसको लेकर हमने एक रिपोर्ट तैयार किया है जिसके सभी मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
सबसे पहले जाने कि, Emergency Alert Extreme Kya Hai?
- सबसे हम, आपको बता देना चाहते है कि, आज यदि दोपह के 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 40 मिनट के बीच आपके मोबाइल फोन पर भी यदि Emergency Alert मैसेज या रिंग बजा है तो आपको घबराने या फिर परेाशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है,
- यदि आप भी जानना चाहते है कि, Emergency Alert Extreme Kya Hai तो हम, आपको बता देना चाहते है कि, दूूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्धारा राष्ट्रीय स्तर पर Emergency Alert किया जा रहा है जिसके तहत भारत सरकार द्धारा Emergency Alert System की टेस्टिंग की जा रही है और
- इसीलिए आपको इस अलर्ट से परेशान या फिर हताश होने की जरुरत नहीं है।
Emergency Alert किसके द्धारा जारी किया गया है?
- देश के सभी मोबाइल फोन यूजर्स के मोबाइल फोन्स पर Emergency Alert Extreme को दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्धारा शुरु किया गया है जिसके तहत जल्द ही कुछ अन्य चरणो के तहत इस परीक्षण को सम्पन्न किया जायेगा ताकि आपातकालीन अलर्ट सिस्टम को तैयार किया जा सकें।
Emergency Alert Extreme का मौलिक लक्ष्य क्या है?
- आपको बता देना चाहते है कि, Emergency Alert Extreme का ट्रायल भारत सरकार द्धारा इसलिए किया जा रहा है ताकि Emergency Alert System को तैयार किया जा सकें,
- इसकी मदद से राष्ट्रीय आपात जैसे कि – आकास्किम युद्ध, आन्तरिक दंगो व अन्य आपाताकालीन स्थिति में एक साथ सभी भारतीयो को सचेत व जागरुक किया जा सकें ताकि आप इस आपातकालीन स्थिति मे भारत सरकार के दिशा – निर्देशो का पालन कर सकें और राष्ट्र की सुरक्षा मे अपना योगदान दे सकें।
Emergency Alert Extreme मैसेज क्या लिखा है?
आपको बता दें कि, इस मैसेज में इस ट्रायल के बारे में स्पष्ट एंव साफ – साफ जानकारी दी गई है जो कि, इस प्रकार से हैं –
” यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्धारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृप्या इस संदेश पर ध्यान ना दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से कोई कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्धारा कार्यान्वित किये जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्धेश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। टाई स्टैम्प: 06.09.2023 12:29 PM “
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस अलर्ट को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे में बताया ताकि आप इन अपडेट्स का सदुपयोग कर सकें।
सारांश
इस लेख में हमने आप सभी पाठको व मोबाइल फोन यूजर्स को ना केवल यह बताया कि, Emergency Alert Extreme Kya Hai बल्कि हमने आपको विस्तार से Emergency Alert Extreme को लेकर तैयार विशेष रिपोर्ट के बारे में भी बताया ताकि आप इस पूरे् रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सके तथा
लेख के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – Emergency Alert Extreme Kya Hai
इमरजेंसी अलर्ट क्या है?
यानी इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी।
वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट कैसे काम करता है?
एंड्रॉयड फोन में वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट को इनेबल और डिसेबल करना आसान है। इसके लिए आपको Settings > Safety and Emergency > Wireless emergency alerts में जाना होगा। यहां से इमरजेंसी अलर्ट वाले टॉगल को ऑन-ऑफ करके इसे इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।