E-SHRAM CARD 2022: ई-श्रम योजना के पैसे जानिए कब आएंगे खाते में, अभी भी कराएं रजिस्ट्रेशन

E-SHRAM CARD: क्या आपके बैंक खाते में भी ई श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा नहीं आया है तो हम, आपको बता दें कि, बहुत जल्द ही आपके बैंक खाते में ई श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का 1000 रुपया जमा किया जायेगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

BiharHelp App

हम, आपको बता दें कि, E-SHRAM CARD हमारे सभी 16 से लेकर 59 साल के बीच आयु वाले श्रमिक बना सकते  है और अपना सतत व सर्वांगिन विकास कर सकते है और यही इस E-SHRAM CARD का मौलिक लक्ष्य है।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/home  पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E-SHRAM CARD ई-श्रम योजना



E-SHRAM CARD: ई-श्रम योजना के पैसे जानिए कब आएंगे खाते में, अभी भी कराएं रजिस्ट्रेशन – एक नजर

योजना का नाम ई श्रम योजना
आर्टिकल का नाम E-SHRAM CARD: ई-श्रम योजना के पैसे जानिए कब आएंगे खाते में, अभी भी कराएं रजिस्ट्रेशन 
आर्टिकल का प्रकार ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के किन श्रमिको को  E Shram Card Benefits 500 Rupees का लाभ मिलेगा उत्तर प्रदेश राज्य  के उन सभी ई श्रम कार्ड धारक श्रमिको को जिन्होने अपना ई श्रम कार्ड 31 दिसम्बर, 2021 से पहला बनवाया होगा।
कितने महिनो तक मिलेगा लाभ दिसम्बर से लेकर मार्च, 2022 अर्थात् कुल 4 महिने तक लाभ मिलेगा।
E Shramik Card New Benefits 2022 E Shram Card के तहत ही अर्थात् E Shram Card Benefits in Hindi 2022 के तहत ही सभी श्रमिको को आयुष्मान भारत योजना और पी.एम आवास योजना का सीधा लाभ प्रदान करने की घोषणा कर दी है,

E Shram Card धारको को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपयो का Health Insaurance प्रदान किया जायेगा,

E Shram Card बना हुआ है तो आपको PM Aawas Yojana के तहत अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जायेगा और

सभी श्रमिको को अनिवार्य तौर पर अपने ई – श्रम कार्ड को आधार कार्ड से Link करवाना होगा आदि।

Official Website Click Here



E-SHRAM CARD

श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए E-SHRAM CARD को जारी किया गया था ताकि देश के सभी श्रमिको को E-SHRAM CARD  की मदद से हर सरकारी व अन्य प्रकार की योजनाओँ का लाभ प्रदान किया जा सकें।

हम, आपको बता दें कि, ESHRAM CARD हमारे सभी 16 से लेकर 59 साल के बीच आयु वाले श्रमिक बना सकते  है और अपना सतत व सर्वांगिन विकास कर सकते है और यही इस E-SHRAM CARD का मौलिक लक्ष्य है।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/home  पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E-SHRAM CARD: ई-श्रम योजना के पैसे जानिए कब आएंगे खाते में?

आइए अब हम, आपको विस्तार से  ई श्रम कार्ड को लेकर जारी सभी न्यू अपडेट्स की पूरी जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • 31 दिसम्बर, 2021 से पहले उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री द्धारा यह घोषणा की गई थी कि, राज्य के उन सभी  E-SHRAM CARD धारक श्रमिको को कुल 4 महिने तक  E-SHRAM CARD के 500 रुपयो का भरण – पोषण भत्ता प्रदान किया जायेगा,
  • अर्थात् सीधे तौर पर यह मान सकते है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्धाार  E-SHRAM CARD के तहत आपको कुल 1000 रुपयो की 2 किस्ते अर्थात् 2000 रुपय प्रदान किये जायेगे,
  •  E-SHRAM CARD की पहली किस्त को यू.पी सरकार द्धारा 05 जवरी, 2022 को ही जारी कर दिया गया था जिसके तहत पहली किस्त के 1000 रुपयो की राशि राज्य के कुल 2 करोड़  E-SHRAM CARD धारको के बैंक खाते में जमा की गई थी,
  • अभी तक उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 8 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना  E-SHRAM CARD  रजिस्ट्रैशन करवा चुके है,
  • ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर् प्रदेश सकार द्धारा आगामी 15 मार्च, 2022 के बाद  E-SHRAM CARD की दूसरी किस्त के 1000 रुपयो को जारी किया जा सकता है जिसकी हर अपडेट हम आपको प्रदान करेगे।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से सभी जारी ऩ्यू अपडेट्स की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपने – अपने ई श्रम कार्ड का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।



2 मिनट में बनेगा ई श्रम कार्ड – यूं कराएं रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट http://register.eshram.gov.in पर विजिट करें
  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम भेजा जाएगा जहां आपको Registration e – shram card का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I
  • फिर आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा इसका नाम होगा self registration उस पर आपको क्लिक करना है I इतने में बिल्कुल ऐसा होगा जिसका चित्र में आपको नीचे दे रहा हूं- E Shram Card 2022
  • यहां पर आपको सही प्रकार के लिए जरूरी जानकारी को अच्छी तरह से भरना होगा और फिर आपसबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा
  • अब उसी login id and password की मदद से आपको पोर्टल में, Login करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद हमारे सभी आवेदको के सामने इसकाआवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगाI
  • फिर जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट आपसे हम आगे जाएंगे उसे आपको वहां पर अपलोड करना होगा I
  • सबसे आखिर में आपको sumit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा I
  •  इसकी Receipt Print Out प्राप्त कर लेनी होगी भविष्य में जब इसकी आवश्यकता पड़े तो आप उसे प्रस्तुत कर सक
  • आप आसानी से ऑनलाइन E Shram Card अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं I

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल मे, अपने सभी सभी ई श्रम कार्ड धारक श्रमिको को विस्तार से E-SHRAM CARD: ई-श्रम योजना के पैसे जानिए कब आएंगे खाते में, अभी भी कराएं रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि हमारे सभी ई श्रम कार्ड की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आप  सभी श्रमिको को हमारा यह आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और अपने विचार व सुझाव भी कमेंट करके सांक्षा करेगे।

महत्वपूर्ण लिंक्स



Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s – E-SHRAM CARD

E श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा?

अब अगली किस्त 1000 रुपये की 10 मार्च 2022 के बाद आने की उम्मीद है. अगर आपके पास भी e-Shram कार्ड है और आप यूपी में रह रहे हैं तो आपको भी 500 रुपये मिल सकते हैं. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तुरंत करा लीजिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद आपको भी 500 रुपये मिलेंगे.

श्रम कार्ड में पैसे आ गए हैं क्या?

फिर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें और अपने बैंक का चयन कीजिए। अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब रिजल्ट खुल कर आएगा, जिसमें बैंक अकाउंट में जिस स्कीम से पैसे भेजे गए होंगे उसकी जानकारी मिलेगी, जिस पर क्लिक करके पेमेंट की जानकारी पा सकते हैं। आप इस प्रकार अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।

E SHRAM कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?

हाल ही में योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) के तहत श्रमिकों को 500 रुपये महीना देने का ऐलान किया था. पिछले महीने सरकार ने इस स्कीम के तहत 1000 रुपये की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी.

श्रम कार्ड में पैसे क्यों नहीं आ रहे हैं?

दरअसल कुछ ऐसे लोगों ने भी ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है, जो इसके पात्र ही नहीं हैं। उत्तर प्रदेश का श्रम विभाग ऐसे कार्ड धारकों को चिंहित कर रहा है। अभी तक हजारों की संख्यां में ऐसे कार्ड मिलें है जो पात्र ही नहीं है। ऐसे लोगों को चिंहित कर वैरिफिकेशन के बाद फर्जी कार्ड धारकों की किस्त रोक दी जाएगी।

2 Comments

Add a Comment
  1. Jai Kishan GHLOTHA

    Reflection nahin ho rahi sharm card mein

  2. Mere abhi tk nhi aaye h paise sharm card ka

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *