E Shram Card Ke Fayde: इन सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, आ गया न्यू ई श्रम कार्ड का अपडेट

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

E Shram Card Ke Fayde: आप सभी  ई श्रम कार्ड  धारके लिए खुशखबरी है कि अब ना केवल  बेरोजगार ई श्रम कार्ड धारको को National Career Service Portal की मदद से नौकरी प्रदान की जायेगी बल्कि आपको  अलग – अलग सरकारी  योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जायेगा।

BiharHelp App

आपको बता दें कि, आप सभी श्रमिको को National Career Service Portal के तहत रोजगार प्राप्त करने के  लिए अपना – अपना  ई श्रम पंजीकऱण  करना होगा जिसके लिए आपकी आयु  16 साल से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिए, आपके पास पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक व आधार कार्ड  + आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए आदि।

अन्त आप सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/ पर क्लिक क्लिक करके अपना – अपना  ई श्रम कार्ड  पंजीकऱण कर सकते ह और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E Shram Card Ke Fayde



E Shram Card Registration 2022 – एक नज़र

कार्ड का नाम ई – श्रम कार्ड
Who Launched The E Shram Card श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
Name of the Article E Shram Card Registration 2022
Type of Article लेटेस्ट अपडेट
E Shram Card Yojana 2022 के तहत कितने रुपयो का बीमा मिलेगा
  • दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और
  • दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता
E Shram Card के लिए कैसे आवेदन करना होगा?
  • Through CSC
  • Through Self Registration etc.
ई श्रम कार्ड हेतु कौन – कौन आवेदन कर सकता है 15 से लेकर 59 वर्षीय देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते है।
Official Website Click Here



 E Shram Card Ke Fayde?

हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी  ई श्र कार्ड धारको  का स्वागत करते हुए आपको विस्तारपूर्वक तरीके से  E Shram Card Ke Fayde?  के बारे में बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढना होगा।

आपको बता दें कि,  E Shram Card Ke Fayde? के तहत  ना केवल हमारे  बेरोजगार ई श्रम कार्ड धारको को रोजगार प्रदान किया जायेगा बल्कि अनेको सरकारी योजनाओँ का  सीधा लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि सभी श्रमिको का सतत विकास हो सकें।

अन्त आप सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/ पर क्लिक क्लिक करके अपना – अपना  ई श्रम कार्ड  पंजीकऱण कर सकते ह और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E Shram Card Ke Fayde

अनगिनत सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ – E Shram Card Ke Fayde?

यहां पर हम आपको  ई श्रम कार्ड  के तहत मिलने वाले सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में बतायेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द  इन सरकारी योजना में आवेदन करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –

प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)

  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजनाएं
  • लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासि अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है।
  • इस योजना के तहत, लाभार्थी द्वारा मासिक 50% अंशदान देय है और केंद्र सरकार द्वारा इसमें बराबर का योगदान दिया जाता है



पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • असंगठित कामगार (फेरी वाले, कृषि संबंधी काम, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर, चमड़ा उद्योग में काम करने वाले, हथकरघा, मिड-डे मील, रिक्शा या ऑटो व्हीलर, कूड़ा बीनने वाले, बढ़ई, मछुआरे आदि के रूप में काम करने वाले कामगार आदि)
  • 18-40 वर्ष का आयु वर्ग
  • मासिक आय 15,000/- रुपये से कमहो और EPFO/ESIC/NPS(सरकारी वित्त पोषित) स्कीम का सदस्य नहीं है।

लाभ

  • 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी 3,000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं।
  • लाभार्थी की मृत्यु पर, पति या पत्नी 50% मासिक पेंशन के लिए पात्र हैं।
  • यदि पति और पत्नी, दोनों इस योजना में शामिल होते हैं, तो वे 6000/- रुपये संयुक्त रूप से मासिक पेंशन के पात्र होंगे।

दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)

  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजनाएं
  • लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है।
  • इस योजना के तहत, लाभार्थी द्वारा मासिक 50% अंशदान देय है और केंद्र सरकार द्वारा समानमिलानयोगदान का भुगतान किया जाता है।

पात्रता

  • भारतीय नागरि होना चाहिए
  • दुकानदार या मालिक जिनके पास छोटी दुकानें, रेस्तरां, होटल हों याजो रियल एस्टेट ब्रोकर आदि हों।
  • 18-40 वर्ष की आयु
  • EPFO/ESIC/PM-SYM में शामिल न हों।
  • वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से अधिक न हो।

लाभ

  • योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी 3000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं।



प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग का हो।
  • आधार के साथ जनधन या बचत बैंक खाता हो।
  • बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हेतु सहमति।
  • 330/- रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रीमि

लाभ

  • किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये

नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • 18 से 70 वर्ष कीआयु वर्ग का हो।
  • आधार के साथ जनधन या बचत बैंक खाता हो।
  • बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हेतु सहमति
  • 12/- रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रीमियम

लाभ

  • दुर्घटना में मृत्यु और स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये।

नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।



अटल पेंशन योजना

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • 18-40 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए

लाभ

  • अंशदाता अपनी पसंद से 1,000-5,000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकता है या वह अपनी मृत्यु के बाद पेंशन की संचित राशि भी प्राप्त कर सकता है।
  • संचित राशि पति/ पत्नी को दी जाएगी या यदि पति/ पत्नी की भी मृत्यु हो गई है तब नामिती को दी जाएगी।

नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवार पात्र हैं।
  • कोई भी परिवार जिसमें 15 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं है।
  • जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल अनियत श्रम में संलग्न हैं।

लाभ

  • प्रत्येक महीने 35 कि.ग्रा. चावल या गेहूं, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर का परिवार मासिक आधार पर 15 कि.ग्रा. खाद्यान्न हेतु पात्रहै।
  • प्रवासी कामगारों को जहां भी वे काम कर रहे हैं, खाद्यान्न प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए वननेशन-वनराशनकार्ड (ओनओआरसी) को लागू किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • कामगार सहित कोई परिवार, जिसमे 15 और 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं है।
  • कोई भी परिवार जिसमें कोई निःशक्त सदस्य है, वह प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए भी पात्र है।
  • जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल अनियत श्रम में संलग्न हैं।

लाभ

  • लाभार्थी को मैदानी क्षेत्रों में 1.2 ला और पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख की सहायता प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण



पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपने स्वयं के आय के स्रोत से या परिवार के सदस्यों या अन्य स्रोतों से वित्तीय सहायता के माध्यम से जीविका का बहुत कम या कोई नियमित साधन नहीं हैं।

लाभ

  • विभिन्न आयु वर्ग के लिए 300 रुपये से 500 रुपये की दर से केंद्रीय अंशदान।
  • राज्य के अंशदान के आधार पर मासिक पेंशन 1000/- रुपये से 3000/- रुपये तक है।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)

पात्रता

  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष के आयु वर्ग के भीर कोई वयस्क/पुरुष कमाऊ सदस्य नहीं है
  • कच्ची दीवारों और छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार
  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष की आयु के भीतर कोई सदस्य नहीं है
  • एक परिवार जिसमे कोई स्वस्थ स्क सदस्य न हो और एक विकलांग सदस्य हो
  • मैला ढोने वाले परिवार
  • भूमिहीन परिवार जो अपने परिवार की आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से कमाते हैं

लाभ

  • द्वितीयक और तृतीयक देखभाल हेतु अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तकका निःशुल्कस्वास्थ्य कवरेज।

बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • बुनकर अपनी आय का कम से कम 50% हथकरघा बुनाई से अर्जित करताहो।
  • सभी बुनकर, चाहे वह पुरुष हों या महिला, “स्वास्थ्य बीमा योजना” के अंतर्गत शामिल होने के पात्र हैं।

लाभ

  • लाभार्थी 15,000/- रुपये के पैकेज का लाभ उठाएंगे जिसमें पहले से मौजूद बीमारियां और नई बीमारियां दोनों शामिल हैं।
  • चिकित्सा शर्तों के अनुसार राशि के संवितरण के संदर्भ में विभाजन इस प्रकार है- प्रसूति प्रसुविधा (पहले दो बच्चों के लिए प्रति बच्चा)- 2500/- रुपये, नेत्र उपचार– 75/- रुपये, ऐनक–250/- रुपये, आवासीय अस्पताल में भर्ती-4000/- रुपये, आयुर्वेदिक/ यूनानी/ होमीयोपैथिक/ सिद्ध- 4000/- रुपये, अस्पताल में भर्ती (पूर्व एवं पश्चात सहित)-15000/- रुपये, शिशु कवरेज-500/- रुपये, बाह्य रोगी विभाग एवं प्रति बीमारी सीमा- 7500/- रुपये।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • सफाई कर्मचारी और हाथ से मैला ढोने वाले में शामिल व्यक्ति।

लाभ

  • यह योजना सफाई कर्मचारियों, हाथ से मैला ढोने वालों और उनके आश्रितों को SCA/RRB/राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों और भारत और विदेशों में शिक्षा हेतु किसी भी व्यवहार्य आय सृजन करने वाली योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।



हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)

पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • प्रत्येक परिवार से एक, पहचान किए गए मैला ढोने वाला, (जैसा कि पैरा 2.3.1 में परिभाषित किया गया है) 40,000/- रुपये की एकमुश्त नकद सहायता (ओटीसीए) या समय-समय पर यथा संशोधित राशि के ओटीसीए के लिए पात्र होंगे।

लाभ

  • हाथ से मैला ढोने वाले और उनके आश्रितों (जैसा कि पैरा 2.3.2 में परिभाषित किया गया है) को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्तीय और विकास निगम (NSKFDC) द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे प्रशिक्षणों की सूची से स्वयं की पसंद का निःशुल्ककौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • 3,000/- रुपये (तीन हजार रुपये मात्र) का मासिक वजीफा या समय-समय पर यथा निर्धारित कोई राशि NSKFDCद्वारा प्रदान की जाएगी।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको उन सभी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जिनका लाभ आपको  ई श्रम कार्ड के तहत प्राप्त होता है ताक आपका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें।



बेरोजगारो को मिलेगे रोजगार के सुनहरे मौके – E Shram Card Ke Fayde?

हमारा यह आर्टिकल उन सभी  युवा ई श्रम कार्ड धारको  के लिए है जो कि, अपना – अपना  ई श्रम कार्ड  के बल पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है जिसको लेकर न्यू अपडेट जारी किया गया है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Fourth slide

  • देश के सभी  बेरोजगार ई श्रम कार्ड धारको को  रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किये जायेगे,
  • आपको बता दें कि,  देश के सभी बेरोजगार ई श्रम कार्ड धाको को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के लिए National Career Service Portal पर रोजगार अभियान का संचालन शुरु कर दिया गया है,
  • इस  रोजगार अभियान के तहत सभी बेरोजगार ई श्रम कार्ड धारको क उनकी योग्यता व कौशल के अनुसार, फील्ड व डेस्क वाली नौरीयां प्रदान की जायेगी,
  • E Shram Card Ke Fayde?  के तहत रोजगार का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको National Career Service Portal  पर अपना पंजीकऱण करना होगा और
  • अन्त में, यदि आपको कहीं पर भी कोई भी समस्या होती है तो आप  इन हेल्पलाइन नंबर – 14434  पर फोन कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान कर सकते है आदि।

अन्त,इस प्रकार आप सभी  ई श्रम कार्ड  धारक आसानी से E Shram Card Ke Fayde  के तहत इन लाभों को प्राप्त कर सकते है।

बधाईपूर्ण सारांश

आपको बता दें कि, E Shram Card Ke Fayde के तहत आपको ना केवल  अलग – अलग सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है बल्कि आपको व्यापक स्तर पर रोजगार के सुनहरे अवसर भी प्रदान किये जाते है ताकि आपका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें

औऱ इसीलिए हमने आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से E Shram Card Ke Fayde?  के बारे में बताया।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

महत्वपूर्ण लिंक्स 



Direct Link of Registration Form Click Here
E Shram Card Last Date 2022 Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s – E Shram Card Ke Fayde?

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?

इसके तहत आपको कुल 2000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। आपको बता दे की यह पैसे आपके खाते मे 500 – 500 रुपए के रूप मे नहीं बल्कि 1000 – 1000 रुपए की दो किस्तों के रूप मे भेजे जाएंगे। आपको बता दे की कोरोना महामारी के समय भी सरकार द्वारा 1000 – 1000 रुपए की किस्त सभी श्रमिक कार्ड धारको के खाते मे भेजी गई थी।

ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?

कौन करा सकता है पंजीकरण (E-Shram Card Loan) श्रमिक और कामगारों के लिए लायी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने एक किये श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु की सीमा 60 वर्ष रखनी चाहिए। श्रमिक आय कर दाता नहीं होना चाहिए।

श्रमिक कार्ड वाला पैसा कब मिलेगा?

सभी श्रम कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में पहली किस्त आने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे इसे मे किसी किसी कार्ड धारक को 500 रुपए की पहली किस्त प्राप्त हुई है और किसी को 1000 रुपए की। जानकारी के लिए बता दूँ की की कार्ड धारक को 4 महीने लगातार 500 रुपए हर महीने सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?

पहली किस्त में सरकार ने दिसंबर और जनवरी को मिलाकर पैसा भेजा था और दूसरी किस्त में फरवरी और मार्च 2 महीने का पैसा मार्च महीने में 5 मार्च से भेजना शुरू हो जाएगा लेकिन यह पैसा सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिन्हें पहली किस्त मिली है यदि अभी तक आपको पहली किस्त नहीं मिली है आइए जानते हैं क्या कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *