Digital India Mission: डिजिटल इंडिया मिशन से मिल रहा है लोगो सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ, सुशासन की हुई शुरुआत?

Digital India Mission: क्या  आपको भी  पहले सरकारी सेवाओं व योजनाओं  का लाभ प्राप्त करने मे  समस्या होती थी लेकिन अब Digital India Mission की वजह से आपको सभी  सरकारी सेवाओं व योजनाओं  का लाभ आसानी से मिल जाता है तो  आपको Digital India Mission  के बारे मे जानना चाहिए और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार से Digital India Mission के  बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

इस लेख में, हम, ना केवल आपको Digital India Mission के बारे मे बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से डिजिटल इंडिया मिशन  का विजन क्षेत्र  क्या है आदि के बारे में बतायेगे ताकि आप आसानी से इस मिशन  का हिस्सा  बन सके और  डिजिटल  भारत  के सर्वोदय  मे अपना योगदान दे सके औऱ

आर्टिकल के अन्त में हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान  करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Digital India Mission

Read Also – Ladli Behna Yojana List Name Check: लाड़ली बहना योजना न्यू लिस्ट आ गया, ऐसे चेक करें लिस्ट मे अपना नाम?

Digital India Mission :  Overview

Name of the Article Digital India Mission
Type fo Article Latest Update
Detailed Information of Digital India Mission? Please Read The Article Completely.



डिजिटल इंडिया मिशन से मिल रहा है लोगो सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ, सुशासन की हुई शुरुआत – Digital India Mission?

इस आर्टिकल मे हम, आप सभी  नागरिको एंव पाठको को विस्तार से Digital India Mission के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Read Also –

क्या है Digital India Mission?

  • पहले आम नागरिको के सतत और सर्वांगिन विकास  के लिए  कई सरकारी योजनाओ का  संचालन   किया जाता था लेकिन इस योजनाओं का लाभ   आम नागरिको तक नहीं पहुंच पाता था जिसके कई  मौलिक कारण होते थे,
  • उपरोक्त सभी  मौलिक कारणो का समाधन करने और  आम नागरिको तक प्रत्येक  सरकारी योजना, लाभ, सुविधा एंव फायदों को पहुंचाने  के लिए  E Governance  के तहत Digital India Mission को शुरु किया गया है जो कि,  अभी काफी हद तक सफल रहा है।

ई गर्वेनेंस क्या है?

  • भारत में ई-गवर्नेंस पहलों ने नागरिक केंद्रित सेवाओं पर जोर देने के साथ व्यापक क्षेत्रीय अनुप्रयोगों के लिए 1990 के दशक के मध्य में एक व्यापक आयाम लिया,
  • सरकार की प्रमुख आईसीटी पहलों में अन्य बातों के साथ-साथ रेलवे कम्प्यूटरीकरण, भूमि अभिलेख कम्प्यूटरीकरण आदि जैसी कुछ प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं, जो मुख्य रूप से सूचना प्रणाली के विकास पर केंद्रित हैं,
  • बाद में कई राज्यों ने नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी व्यक्तिगत ई-गवर्नेंस परियोजनाएं शुरू कीं,
  • हालांकि ये ई-गवर्नेंस परियोजनाएं नागरिक केंद्रित थीं, लेकिन वे अपनी सीमित विशेषताओं के कारण वांछित प्रभाव से कम कर सकती थीं,
  • अलग-थलग और कम संवादात्मक प्रणालियों ने प्रमुख अंतरालों को प्रकट किया जो शासन के पूरे स्पेक्ट्रम के साथ ई-गवर्नेंस के सफल अंगीकरण को विफल कर रहे थे,
  • उन्होंने स्पष्ट रूप से एक अधिक व्यापक योजना और कार्यान्वयन की आवश्यकता की ओर इशारा किया, जिसमें आवश्यक बुनियादी ढांचे, अंतर-संचालन के मुद्दों को संबोधित किया जाना आदि, एक अधिक जुड़ी हुई सरकार की स्थापना के लिए आवश्यक है आदि।

Digital India Mission

ICT समेत तमाम क्षेत्रो को अपने मे समेटते हुए विकास की राह तय कर रहा है Digital India Mission

  • यहां पर हम, अपने सभी पाठको, विद्यार्थियो व नागरिको को यह  स्पष्ट कर देना चाहते है कि, Digital India Mission   का शु्भारम्भ  केवल किसी एक  क्षेत्र  के विकास के लिए नहीं किया गया है बल्कि इसका शुभारम्भ सभी  क्षेत्रो  के एकसमान – सतत विकास  को  सुनिश्चित करने के लिए किया गया है,
  • आपको बता दें कि, Digital India Mission  द्धारा ICT  के साथ ही  साथ  शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक रहन – सहन,  आचार – विचार, विज्ञान, तकनीकी, आयुर्वेद व तमाम क्षेत्रो  को एक  लेकर विकार की  राह पर  अग्रसर किया जा रहा है ताकि पूरे  समाज और राष्ट्र का सतत विकास  सुनिश्चित हो सकें।



Digital India Mission  के तहत किन मुख्य परियोजनाओं को शामिल किया गया है?

आपको बता दें कि, Digital India Mission के तहत आम नागरिको तक सभी सरकारी सेवायें व सुविधायें प्रदान करने के लिए कई मुख्य परियोजनाओं को शामिल किया गया है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • रेलवे कम्प्यूटरीकरण,
  • भूमि अभिलेख कम्प्यूटरीकरण,
  • ऑनलाइन योजना रजिस्ट्रेशन,
  • डिजिटल प्रमाण पत्र, डिजिटल स्वास्थ्य,
  • शिक्षा,
  • नगर पालिका और
  • ग्राम पंचायत  आदि।

डिजिटल इंडिया के विजन क्षेत्र क्या है?

a) प्रत्येक नागरिक के लिए एक प्रमुख उपयोगिता के रूप में डिजिटल अवसंरचना

  • नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए मुख्य उपयोगिता के रूप में हाई स्पीड इंटरनेट की उपलब्धता
  • हर नागरिक के लिए अद्वितीय, आजीवन, ऑनलाइन और प्रमाणिक डिजिटल पहचान का पालना
  • मोबाइल फोन और बैंक खाता डिजिटल और वित्तीय क्षेत्र में नागरिकों की भागीदारी को सक्षम बनाता है
  • कॉमन सर्विस सेंटर तक आसान पहुंच
  • सार्वजनिक क्लाउड पर साझा करने योग्य निजी स्थान
  • सुरक्षित और सुरक्षित साइबर स्पेस



b) मांग पर शासन और सेवाएं

  • विभागों या क्षेत्राधिकारों में निर्बाध रूप से एकीकृत सेवाएं
  • ऑनलाइन और मोबाइल प्लेटफॉर्म से वास्तविक समय में सेवाओं की उपलब्धता
  • सभी नागरिक अधिकार पोर्टेबल और क्लाउड पर उपलब्ध होंगे
  • व्यवसाय करने में आसानी में सुधार के लिए डिजिटल रूप से रूपांतरित सेवाएं
  • वित्तीय लेनदेन को इलेक्ट्रॉनिक और कैशलेस बनाना
  • निर्णय समर्थन प्रणालियों और विकास के लिए भू-स्थानिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) का लाभ उठाना।

c) नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण

  • यूनिवर्सल डिजिटल साक्षरता
  • सार्वभौमिक रूप से सुलभ डिजिटल संसाधन
  • भारतीय भाषाओं में डिजिटल संसाधनों/सेवाओं की उपलब्धता
  • सहभागी शासन के लिए सहयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म
  • नागरिकों को शारीरिक रूप से सरकार जमा करने की आवश्यकता नहीं है। दस्तावेज़ / प्रमाण पत्र आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको  कुछ बिंदुओं की मदद से डिजिटल इंडिया मिशन के संबंधित जानकारीयो को प्रदान किया ताकि आप भी इस  मिशन  का  हिस्सा  बन सके और इसका लाभ  प्राप्त कर सकें।

सारांश

अपने सभी नागरिको व विद्यार्थियो को हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल  Digital India Mission  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरे विस्तार के सााथ  कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं  के बारे मे बताया ताकि भी इस  मिशन का हिस्सा  बन सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए  आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेटं  करेगे।

FAQ’s – Digital India Mission

What is Digital India mission and purpose?

The Indian Government launched the Digital India campaign to make government services available to citizens electronically by online infrastructure improvement and also by enhancing internet connectivity. It also aims to empower the country digitally in the domain of technology.

What is Digital India Mission UPSC?

Digital India is a flagship initiative launched by the Government of India with the vision of transforming the country into a digitally empowered society and knowledge economy. This topic must be covered by the aspirants as it comes under GS papers in the Mains exam.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *