Cyber Crime Complaint Kaise Kare – साइबर क्राइम के लिए कैसे और कहां दर्ज कराएं FIR

Cyber Crime Complaint Kaise Kare: क्या आपके साथ भी  साईबर क्राईम अर्थात् ऑनलाइन कोई फ्रॉ़ड या फिर  अपराध  हुआ है तो सर्वप्रथम हमारी सांत्वनायें आपके साथ और और आप अपने साथ हुए इस साईबर क्राईम की शिकायत कर सके इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि, Cyber Crime Complaint Kaise Kare?

BiharHelp App

साईबर क्राईम  कई  प्रकार के होते है लेकिन  शिकायत  के नजरिये से इसे दो भागो  मे बांटा गया है जिसके पहले भाग में,  महिलाओं, युवतियो व बालिकाओं के साथ हुए साईबर क्राईम जैसे कि – MMS Video, Nude Pics Etc.  को रखा गया है वही  दूसरी तरफ  सभी आम नागरिको के साथ होने वाले साईबर क्राईम  को रखा गया है जैसे कि – ऑनलाइन फ्रॉड, जालसाजी, धोखाघड़ी आदि  जिसकी   ऑनलाइन शिकायत  करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे।

अन्त,  आर्टिकल के अन्त में, हम आपको  क्विक लिंक्स  भी प्रदान करेगे ताकि आप सभी  बिना किसी समस्या के   साईबर क्राईम  को लेकर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकें।

Cyber Crime Complaint Kaise Kare? – Overview

Name  of the Portal राष्ट्रीय साबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल

National Cyber Crime Reporting Portal

Name of the Article Cyber Crime Complaint Kaise Kare?
Type of Article Latest Update
Who Can Use This Portal? Any One Can Use this Portal
Type of Complaint? Cyber Crime Related Complaints
Mode of Complaint Registration? Online
Official Website Click Here



साईबर क्राईम के खिलाफ चुप ना बैठे, ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत – Cyber Crime Complaint Kaise Kare?

हमारे सभी पाठक व युवा जो कि, आये दिन, किसी ना किसी  साईबर क्राईम  के शिकार होते रहते है उन्हें   समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से बतायेगे कि, Cyber Crime Complaint Kaise Kare?  जिसके लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल मे, बने रहना होगा।

Cyber Crime Complaint Kaise Kare

आपको बता दें कि, किसी भी प्रकार के साईबर क्राईम  के खिलाफ अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए आपको  ऑनलाइन प्रक्रिया  को अपनाना होगा जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस  आर्टिकल मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी पीड़ित नागरिक व युवा बिना समय गंवाये जल्द से जल्द अपने साथ हुए  साईबर क्राईम  की शिकायत कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Cyber Crime Complaint Kaise Kare

अन्त,  आर्टिकल के अन्त में, हम आपको  क्विक लिंक्स  भी प्रदान करेगे ताकि आप सभी  बिना किसी समस्या के   साईबर क्राईम  को लेकर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकें।

Read Also – Patna Radio Station Vacancy 2022 – पटना रेडियो स्टेशन भर्ती 2022

Simple & Fastest Way  Of Cyber Crime Complaint Kaise Kare??

आप  सभी आसानी से  साईबर क्राईम  की शिकायत  ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है  जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –



स्टेप 1 – पंजीकरण करें

  • Cyber Crime Complaint Kaise Kare? इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको File A Complaint  का विकल्प मिलेगा जिस पर  आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –
  • Cyber Crime Complaint Kaise KareReport Cyber Crime Related to Women/Child
    Cyber Crime Complaint Kaise Kare

    Report Other Cyber Crime


  • उपरोक्त विकल्पो में से आपको  शिकायत के  अनुसार  किसी एक विकल्प का चयन रकना होगा,
  • अब यहां पर हम  उदाहरण  के तौर पर  Report Other Cyber Crime के विकल्प पर क्लिक करते है,
  • क्लिक  करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको क्लिय हियर फॉर न्यू यूजर का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक  करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
    Cyber Crime Complaint Kaise Kare 
    Forgot Login Id
  • अब यहां पर आपको   पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी औऱ बमिट  के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा आदि।

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करके शिकायत दर्ज करें

  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के पश्चात आपको  लॉगिन पेज  पर आना होगा औऱ पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में,  लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका  साबर क्राईम शिकायत फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसका रसीद  प्राप्त होगी जिसे आपको  प्रिंट  करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।

अन्त, इस प्रका आप सभी आसानी से  घर बैठे बैठे ही साईबर क्राईम  की शिकायत को  ऑनलाइन माध्यम  से दर्ज कर सकते है।

सारांश

आप सभी  पीड़ितो व युवाओं को हमने इस आर्टिकल में विस्तार से Cyber Crime Complaint Kaise Kare?  के बारे मे  बताया ताकि यदि भविष्य में, आप किसी भी प्रकार के साईबर क्राईम का शिकार होते है तो चुपचाप ना बैेठे बल्कि इसका शिकायत करें और दूसरो की भी मदद करें   ताकि  साईबर  क्राईम  के लगातार बढ़ते केसेज को समाप्त किया जा सकें।

अऩ्त, हमें पूरी उम्मीद व आशा है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे।

क्विक लिंक्स



Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s – Cyber Crime Complaint Kaise Kare?

साइबर अपराध की शिकायत कैसे करें?

साइबर आर्थिक अपराध की शिकायत लेकर आने वालों को थानों पर बनी साइबर हेल्प डेस्क पीड़ित से पूरी मदद मिलेगी। डेस्क तत्काल इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 या 155260 पर देने के साथ ही पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर भी दर्ज करवाने में मदद करेगा। साथ ही अपराध से संबंधित डिजिटल साक्ष्य भी सुरक्षित कराएगा।

राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके आप साइबर फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. इससे आपको साइबर क्राइम में चोरी हुए पैसे को रिकवर करने में मदद मिलेगी. ऐसे में अगर आपको भी हैकर्स ने टारगेट किया है और आप भी साइबर क्राइम के शिकार बने हैं तो आपको बस 1930 पर कॉल करना है. ये एक तरह से इमरजेंसी नंबर की तरह काम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *