Career in Cloud Computing – क्लाउड कंप्यूटिंग में ऐसे बनाएं करियर, जानें बेस्ट जॉब ऑप्शन

Career in Cloud Computing : पिछले कुछ वर्षों की बात की जाए तो इंटरनेट ने काफी ज्यादा ही तरक्की है। और जब इंटरनेट इतना बढ़ चुकी है तो यकीन मानिए कि कंप्यूटर टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ चुकी है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में Cloud Computing का बहुत बड़ा महत्व होता है। तो आज  के आर्टिकल में हम बढ़ती टेक्नोलॉजी के दुनिया में अपना करियर कैसे बनाएं इनके बारे में हम पूरी विस्तार से बताने वाले हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।

BiharHelp App

Career in Cloud Computing

अगर आप भी 12वीं की पढ़ाई कर चुके हैं और आप ना करियर डिजिटल दुनिया कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए आज का आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला जिसमें हमने Career in Cloud Computing के बेस्ट जॉब ऑप्शन के बारे में  पूरी विस्तार से बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से यह कोर्स करके एक अच्छी खासी करियर बन पाएंगे तो चलिए जानते हैं इसे विस्तार में

Career in Cloud Computing – Overview 

Article Name Career in Cloud Computing
Article Type Career
Topic Cloud Computing Job
Year 2024

क्लाउड कंप्यूटिंग में ऐसे बनाएं करियर, जानें बेस्ट जॉब ऑप्शन –

आज का आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही खास होने वाले जो की Cloud Computing के क्षेत्र में एक अच्छा जॉब पाना चाहते हैं। तो आज हम ऐसे जॉब ऑप्शन के बारे में बात करेंगे जिसे करके आप अपना अच्छी खासी करियर बना पाएंगे जिसका डिमांड अभी काफी ही ज्यादा है अगर आप इसे विस्तार में जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।




आप सभी को बता दे की क्लाउड कंप्यूटिंग एक नेटवर्क की तरह होता है जिसमें डेटा तेजी से प्रक्रिया हो सके। इसके जरिए कंप्यूटर में से डाटा को सीकर किया जाता है तो आज हम Cloud Computing से जुड़ी हुई सारी जानकारी और साथ में जॉब के बारे में भी विस्तार से बात करने वाले हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहें।

Read Also… 

Cloud Computing क्या है?

आपको सबसे पहले यह जानना बेहद ही जरूरी है कि Cloud Computing क्या होता है तो आप सभी को बता दे की क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी होता है जिसके माध्यम से डाटा स्टोरेज डाटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर सेवाए का ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग की खास बात तो यह है कि इसे आप आसानी से किफायती तरीके से सेट करके अपने बिजनेस को आकर्षित कर सकते हैं।

Cloud Computing का उपयोग –

  • आप सभी को बता दे की क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग नए अप ऑफिस सर्विस को बनाने के साथ-साथ द डाटा को स्टोरेज एवं रिकवर करने के लिए भी किया जाता है।
  • इसका उपयोग वेबसाइट और ब्लॉक को होस्ट करने में भी होता है।
  • अगर हम क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करते हैं तो ऑडियो वीडियो को भी हम एक्सट्रीम कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से सॉफ्टवेयर सर्फर्स को टाइम पर डिलीवरी करने में भी उपयोग करते हैं।
  • इसके माध्यम से हम डाटा एनालिसिस कर सकते हैं।
  • और साथ-साथ प्रेडिक्शन बनाने में भी यह काम आता है।

Cloud Computing के बाद बेस्ट जॉब – 

अगर आप भी 12वीं के बाद Cloud Computing की 4 साल का कोर्स कर चुके हैं तो उसके बाद आप नीचे बताया गया जॉब्स को आसानी से कर सकते हैं जिसका डिमांड अभी काफी ज्यादा ही बढ़ गई है तो अगर आप कोर्स कंप्लीट कर चुके हैं तो क्लाउड कंप्यूटिंग के वेस्ट जॉब के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक क्लास तक जरूर पढ़ें।




Cloud Developer –

अगर हम Cloud Developer की बात करें तो यह डोमेन में एक हाई डिमांडिंग वाली काम करते हैं या पेशेवर ऑटोमेशन ऑर्केस्ट्रेशन और इंटीग्रेशन के साथ-साथ क्लाउड के लिए प्रोग्रामिंग सॉल्यूशन के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।

Cloud Architect –

अगर हम Cloud Architect की बात कर तो यह एक ऐसे प्रोफेशनल है जो अपनी कंपनी की समग्र क्लाउड रणनीति को भी लागू करते हैं। और साथ में व्यवसाय की ऑन का विश्लेषण और क्लाउड सेवा का उपयोग करके समाधान निकलते हैं।

Cloud Security Analyst –

वही हम बात करें  Cloud Security Analyst कि यह अपने पूरी संगठन में क्लाउड सिस्टम की सुरक्षा के प्रभारी माने जाते हैं इसका काम संभावित खतरों की पहचान करना और क्लाउड की सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सर्वोत्तम फीट टेक्नोलॉजी की सिफारिश करना होता है।

Cloud Database Administrator –

इसकी काम की बात करें तो इनको क्लाउड आधारित दाताओं का सेवा के साथ-साथ हाइब्रिड डाटा और स्रोत को प्रबंध करने का काम और साथ में अपने संगठन के नए डाटा प्रबंधन और सुरक्षा प्रोद्योगिकयों पहचान करने का जिम्मेदारी होता है।

Cloud Network Engineer –

अगर हम Cloud Network Engineer के बारे में बात करें तो इनका काम क्लाउड नेटवर्किंग का समाधान करना डिजाइन योजना और कार्य विनती करते रहना और साथ में ऑन प्रेमिसेस और क्लाउड आधारित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का काम भी देखना होता है।

How To Start A Career In Cloud Computing –

  • Understand technology and platforms
  • Master the fundamentals
  • Get certified
  • Acquire relevant skills
  • Become proficient in advanced concepts
  • Put theory into practice

सारांश : 

आज के आर्टिकल में हमने Cloud Computing मे  करियर कैसे बनाएं और क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए बेस्ट जॉब के बारे में हमने विस्तार से बताने की कोशिश किए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने मनपसंद जॉब  चुनकर अपना करियर बना सकते हैं। और अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं इसका डिमांड अभी बहुत ही ज्यादा बढ़ाने वाली है।

आशा करता हूं कि आज का आर्टिकल आप लोग को बेहद ही पसंद आया होगा तो इन्हें दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

abhuvneshwark

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *