Business Kaise Shuru Karen – इंसानी सभ्यता की शुरुआत से ही इंसान व्यापार से जुड़ा है। कुछ इतिहासकारों के मुताबिक भारत पांचवी सदी से विदेशियों के साथ व्यापार कर रहा है। असल में यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप दूसरों की मुसीबत और लक्ष्य को पूरा करने में मदद करते हैं। इस प्रक्रिया में धन कमा पाते हैं जो आपकी जरूरत को पूरा करता है। बीते कोई दशकों से व्यापार पैसा कमाने का सर्वोत्तम जरिया बना हुआ है। अर्थशास्त्र के मुताबिक प्रगति के लिए भी व्यापार आवश्यक है। जिस देश में व्यापार की नींव कमजोर होती है उस देश में प्रगति कमजोर हो जाती है।
भारत में अब इस क्षेत्र में ध्यान दिया है और बीते कुछ समय से तेजी से विभिन्न प्रकार के व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन आज भी नवयुवकों को व्यापार के कुछ साधारण सिद्धांत की जानकारी नहीं है। इसी कारण से व्यापार कैसे शुरू करें एक बड़ा प्रश्न बना हुआ है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि व्यापार शुरू करने के लिए अधिक पैसे की जरूरत होती है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों को व्यापार शुरू करने की साधारण जानकारी भी नहीं है।
अगर आप व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए की कौन सी मुख्य बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आज इसी विषय में हम आपको संक्षिप्त मगर पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। व्यापार कैसे शुरू करें (Business Kaise Shuru Karen) इसकी पूर्ण प्रक्रिया विश्लेषण के लिए इस लेख के साथ अंत तक बन रहे।
Business Kaise Shuru Karen – Overview
Name of Post | Business Kaise Shuru Karen |
How to Start Business | Some simple steps are given below |
Eligibility | Anyone can start with given stretegy |
Benefits | You can earn good amount of profit |
Years | 2024 |
Must Read
- Goat Farming Business – आज बेहद लाभदायक व्यापार है बकरी पालन
- Most Successful Business Ideas In Hindi – सबसे सफल छोटा व्यापार …
- Business Ideas Under ₹25,000 In India – ₹25,000 में कौन सा बिजनेस …
बिजनेस क्या है? | What is Business?
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि व्यापार किसे कहते हैं। सरल शब्दों में जब हम किसी की परेशानी का समाधान या उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसे कोई सर्विस या प्रोडक्ट देते हैं और उसके बदले पैसे लेते हैं तो यह व्यापार है। हम अपनी सुविधाओं के लिए दूसरे की परेशानी का समाधान लेकर आते हैं और इसे व्यापार कहा जाता है।
आप अपने व्यापार से समाज, व्यक्ति या समुदाय के जितने बड़े परेशानी का समाधान देंगे आप उतना बड़ा लाभ कमा पाएंगे। इंसान का जीवन अलग-अलग प्रकार के संसाधनों से चलता है। और हर संसाधन की छोटी-छोटी कड़ी में व्यापार छुपा हुआ है।
कौन सा बिजनेस करना चाहिए
आपको हमेशा वही बिजनेस करना चाहिए जो वर्तमान समय के अनुसार ट्रेंड में चल रही हो। हर बिजनेस का एक समय होता है जिसे बिजनेस की भाषा में एडॉप्शन कर्व कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर आज से कुछ दशक पहले घड़ियों का क्रेज काफी तेजी से उठा था, लेकिन जब मोबाइल का आविष्कार हुआ तब घड़ी की डिमांड धीरे-धीरे कम होने लगी। इस तरह मार्केट में मोबाइल के बाद रेडियो का जमाना भी खत्म होने लगा। इसी तरह हर उपकरण या हर प्रोडक्ट का एक समय होता है।
वर्तमान समय में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है। इस वजह से इसे इंटरनेट युग भी कहा जा रहा है। इसलिए आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ा व्यापार ही सबसे फायदेमंद हो सकता है। चाहे आप किसी भी फील्ड में जाएं हर जगह एडॉप्शन कर्व अपना कमाल दिखाती है। सरल शब्दों में कुछ सालों के बाद हर चीज में कुछ बदलाव जरूर आएगा और आपको उस बदलाव के अनुसार बदलना ही होगा।
अगर हम दुकानदारी की बात करें तो पहले मंडी लगती थी लेकिन आजकल वेबसाइट होती है लोग ऑनलाइन ही सामान ऑर्डर कर ले रहे हैं और अभी इस चीज में और बढ़ोतरी होने वाली है। इस वजह से बिजनेस शुरू करने से पहले हमेशा देखें कि वह कितने समय के बाद बदलने वाली है।
बिजनेस करने के लिए लागत | Eligibility for Business
अगर आप बिजनेस को शुरू करने का सही समय और उसमें होने वाले बदलाव को सही तरीके से समझ पाते हैं। तो अब समय है बिजनेस के लागत को समझने का। बिजनेस विभिन्न प्रकार के लागत से चलता है। किसी बिजनेस में बहुत अधिक पैसा लगता है तो किसी बिजनेस में बहुत कम पैसा लगता है। हर बिजनेस केवल पैसे से नहीं चलाया जा सकता। आपको समझना होगा कुछ बिजनेस में समय की ज्यादा महत्व होती है तो कुछ बिजनेस में नेटवर्क का महत्व ज्यादा होता है।
आप चाहे किसी भी बिजनेस को शुरू करें उसमें किस चीज की मूल आवश्यकता है उसे समझना जरूरी है।
अगर आप किसी अमीर घर से ताल्लुक नहीं रखते हैं तो आपको यह मानकर चलना चाहिए कि हर व्यापार में कम पैसा लगता है। आपको केवल यह तय करना है कि आप अपने व्यापार से कौन सी परेशानी का समाधान ला रहे हैं और उस परेशानी को कम से कम पैसे में कैसे हल किया जाए यही आपके व्यापार को बड़ा बना सकता है।
बिजनेस कैसे शुरू करें | Business Kaise Shuru Karen
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ सरल निर्देशों का पालन करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
आप किस तरह का व्यापार करना चाहते हैं।
अलग-अलग फील्ड का व्यापार होता है आप चाहे किसी भी फील्ड में चल जाए उसे फील्ड में आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। व्यापार का कोई फील्ड चुनने से पहले हमेशा याद रखें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस क्षेत्र में व्यापार कर रहे हैं। हर क्षेत्र से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस क्षेत्र का समय खत्म ना हो गया हो। हम आपके सुझाव दें तो टेक्नोलॉजी मोबाइल और इंटरनेट एक ऐसा फील्ड है जिसमें आप कोई भी व्यापार करेंगे तो सदियों तक वह व्यापार लाभदायक ही होने वाला है।
अब उस फील्ड की परेशानी या लक्ष्य के बारे में पता करें
आप जिस क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं उस क्षेत्र के कस्टमर कि लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते हैं या फिर उनकी सबसे बड़ी परेशानी क्या है। उदाहरण के तौर पर अगर आप एजुकेशन के फील्ड में व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इसका सबसे बड़ा लक्ष्य है कि हर कोई पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी पाना चाहता है। और इस क्षेत्र की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सही तरीके से पढ़ाई की सुविधा कहीं मौजूद नहीं है। अब आप अपना कोर्स बनाकर बेच सकते हैं या फिर एक लाइब्रेरी शुरू कर सकते हैं जहां पढ़ कर जल्दी नौकरी प्राप्त हो सके।
आपका व्यापार कस्टमर की परेशानी का समाधान और उसके लक्ष्य को पाने का जरिया होना चाहिए
फील्ड में बहुत सारे व्यापार होंगे लेकिन आपका अलग होना चाहिए। अगर आपका व्यापार बाकियों के व्यापार जैसा है तब आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे। आपका व्यापार कस्टमर की परेशानी का समाधान होना चाहिए या फिर उसके लक्ष्य को पाने का जरिया होना चाहिए। किसी लक्ष्य को पाने में आपका कस्टमर क्यों चक जा रहा है इसे पता करें या फिर आपके फील्ड में इतने व्यापार मौजूद हैं लेकिन उसके बाद भी उसकी कौन सी परेशानी हल नहीं हो रही है इसे पता करें।
जब आप इन सवालों का समाधान अपने व्यापार से लेकर आएंगे तभी आपका व्यापार सफल हो पाएगा। ऐसा नहीं है कि आपको देखकर बाकी व्यापार परिवर्तन नहीं करेंगे। जब आप मार्केट में कोई ऐसी चीज लेकर आएंगे जो कस्टमर के लक्ष्य को जल्दी प्राप्त करने में मदद करेगा या फिर उसके परेशानी को हाल करेगा। तो सबसे पहले आपके फील्ड के बड़े-बड़े व्यापारी आपकी कॉपी करेंगे। लेकिन जब तक वह आपकी कॉपी अच्छे से कर के सेट हो पाएंगे तब तक आप किसी नए आइडिया के साथ अपने व्यापार को चेंज कर लेंगे।
हर चीज करने की कोशिश ना करें
अगर आप किसी चीज का दुकान शुरू करना चाहते हैं। और सोच रहे हैं कि आपकी दुकान में हर तरह की चीज मिलेगी। तब आप एक असफल व्यापारी है। आप चाहे दुनिया का कोई भी व्यापार शुरू करें उसमें पहले से बड़े-बड़े कंपीटीटर बैठे हैं। जब आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तब हर फील्ड में खेलने पर हार जाएंगे।
मार्केट का सबसे अच्छा दुकान वही है जो किसी एक चीज के लिए जाना चाहता हो। उदाहरण के तौर पर – आपके इलाके में मिठाई बहुत सारे दुकान में मिलती है लेकिन अच्छी जलेबी किसी एक दुकान में मिलती है। हमेशा बाजार का वह दुकान बने जहां कस्टमर किसी एक चीज के लिए आना पसंद करें।
याद रखें हर किसी को नहीं बेच सकते
किसी Business को शुरू करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि दुनिया आपकी कस्टमर नहीं है। आपको मालूम होना चाहिए कि किस उम्र किस हैसियत और किस तरह के लोग आपके कस्टमर हैं। ऐसा हो सकता है कि बहुत तरह-तरह के लोग आपके सामान को खरीदें। लेकिन आपकी सर्विस और प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा किस तरह के लोग खरीदते हैं। आपको पता होना चाहिए कि अपना सामान किस कस्टमर के लिए बना रहे हैं।
इसके बाद आप पता करें कि आपका कस्टमर खरीदने योग्य है या नहीं। उदाहरण के तौर पर – अगर आप खिलौने बनाते हैं तो बच्चे आपके कस्टमर है लेकिन वह खरीदने योग्य नहीं है। इसलिए आपको प्रचार वहां करना है जहां मां-बाप और बच्चे साथ होते हो। बिल्कुल उसी तरह आपका सामान कौन खरीद सकता है और आपका सामान किसके लिए है दोनों को प्रचार दिखाना होगा तब आपका सामान बिकेगा।
कुछ पैसा प्रचार में जरूर निवेश करें
याद रखें एक व्यापार के लिए प्रचार खर्च नहीं होता है। एक व्यापार के लिए प्रचार निवेश होता है। आपका निवेश जितना अच्छा होगा आपको रिटर्न उतना अच्छा मिलेगा। इसलिए प्रचार जरूर करें और सोच समझकर करें। आपका प्रचार से ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होने चाहिए सही लोग प्रभावित होने चाहिए। ऐसा प्रचार करें कि जिसको आपके प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत हो, वह आपसे प्रभावित हो, और आपका प्रोडक्ट और सर्विस ज्यादा से ज्यादा बीके।
बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है | Benefits of Business
बिजनेस से लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। आप किसी Business से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका अंदाजा कोई नहीं लग सकता। अगर आप सही तरीके से सही लोग तक पहुंच जाते हैं तो आराम से करोड रुपए कमा सकते हैं।
और आज के समय में लोगों तक पहुंचना बहुत आसान हो गया है। इसलिए इतनी सरल बात आपको समझनी होगी कि अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके व्यापार करेंगे तो कम समय में बहुत अधिक लोगों को प्रभावित करेंगे और व्यापार को भी बड़ा बना पाएंगे।
आप इंटरनेट का इस्तेमाल करें और सही तरीके से प्रचार करें तो आपका व्यापार धीरे-धीरे बड़ा बनने लगेगा। आपको यह भी समझना चाहिए कि हर व्यापार अपना समय लेता है। हर व्यापार के सेट होने की अवधि अलग-अलग होती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका व्यापार सेट नहीं हुआ तो उसे बेचकर या उससे पीछा छुड़ाकर किसी दूसरे व्यापार पर तुरंत शिफ्ट हो जाना चाहिए।
बिजनेस करने के नुकसान | Loss of Business
व्यापार करने से आपको कुछ नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते हैं इसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है।
- किसी भी व्यापार को सेट करने के लिए आपको लगभग 24 घंटे उससे जुडे रहना होता है।
- कोई भी बिजनेस आमतौर पर पहले ही दिन से लाभदायक नहीं हो सकता है।
- किसी भी बिजनेस को बड़ा बनाना समय, संयम और धीरज का काम होता है।
- आप चाहे कोई भी Business करना चाहे थोड़ा सा पैसा तो निवेश करना ही होगा बिल्कुल मुफ्त में कोई बिजनेस शुरू नहीं होता।
- आप कम पैसे में बिजनेस को केवल इंटरनेट के माध्यम से शुरू कर सकते हैं इसलिए टेक्निकल जानकारी बहुत जरूरी है।
इन सभी महत्वपूर्ण बातों को आप अवसर और नुकसान दोनों तरीके से देख सकते हैं। इसके बाद आप अपने व्यापार को सही ट्रैक पर ला सकते हैं अगर दी गई जानकारी के अलावा आप कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछे।
निष्कर्ष
हमने अपने सभी अभिभावकों को व्यापार शुरू करने के कुछ मूलभूत सिद्धांतों के बारे में बताया है (Business Kaise Shuru Karen)। चाहे आप कोई भी व्यापार कर रहे हो प्रचार में निवेश जरूरी है। Business में जब तक आप अपने कस्टमर की परेशानी का समाधान या फिर उसकी लक्ष्य प्राप्ति में उसकी मदद नहीं करेंगे आपका व्यापार बड़ा नहीं बनेगा।
किसी भी व्यापार को सफल बनाने के लिए एक फील्ड चुना जरूरी है आपकी दुकान हर चीज के लिए नहीं, किसी एक चीज के लिए प्रचलित होनी चाहिए। आपको यह भी याद रखना चाहिए कि हर बिजनेस अपना समय लेता है इस वजह से किसी भी बिजनेस से दिल से ना जुड़े बल्कि दिमाग से जुड़े।