Business Fail हो जाए तो अब क्या करें? जानिए 2025 की एक सरदार सलाह! 

Business Fail हो जाए तो अब क्या करें – भारत में हर साल बड़े पैमाने पर business शुरू होता है लेकिन अधिकतर बिजनेस अपने शुरुआती 5 साल में बंद हो जाते हैं। बिजनेस का असफल होना दुर्भाग्यपूर्ण होता है यह आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को काफी निचोड़ देता है। लेकिन business की असफलता अंत नहीं होती है यह आपको कुछ नया सिखा कर जाती है, कई सारे successful businessman इस तरह के बड़े फेल्योर के बाद उभर कर सामने आए हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अगर आपका business fail हो गया है तो अब क्या करना चाहिए। 

BiharHelp App

Business Fail

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Business Fail हो जाए तो अब क्या करें – Overview

Status What to Do
बिजनेस बंद हो गया है ठंडे दिमाग से विश्लेषण करें
आर्थिक दबाव है खर्चों की समीक्षा और ऋण पुनर्गठन
दोबारा शुरू करना है नए प्लान और स्ट्रैटेजी बनाएं
मानसिक तनाव है सपोर्ट सिस्टम और काउंसलिंग लें
भविष्य तय करना है फ्रीलांसिंग, नौकरी या नया स्टार्टअप चुनें

Also Read

जब Business Fail हो जाए तो सबसे पहले क्या करें? 

जब आपको ऐसा लगता है कि अब आपका business में किसी भी प्रकार की growth नहीं रखी है। और इससे आप किसी भी प्रकार की earning नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में खुद को शांत रखें और imotional निर्णय न ले। सभी बड़े व्यापारी यह बता चुके हैं कि बिजनेस से कभी भी दिल को जोड़कर नहीं रखना चाहिए। 

यह पैसे कमाने का एक जरिया होता है यहां केवल दिमाग से निर्णय लेना चाहिए किसी भी प्रकार का भावनात्मक फैसला आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए सबसे पहले स्थिति का विश्लेषण करें और इस बात को समझे कि क्या गलती हुई है और कहां गलती हुई है। 

failure से सीखने का प्रयास करें 

अपने बिजनेस की failure को एक सिख समझे। यह आपकी हर नहीं है यह आपके जीवन का एक पड़ाव है जो एक नई उम्मीद की ओर इशारा कर रहा है। किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले अपने business की सारी strategy, team और marketing को अच्छे से समझे और उसके ऊपर research करें। 

आप जिस चीज का बिजनेस कर रहे हैं वही business अगर आपके इलाके में कोई और भी कर रहा है तो उसकी रणनीति टीम marketing quality और अपने व्यापार की इन सारी चीजों की तुलना करें। व्यापार को बंद करने से पहले आपके व्यापार के बंद होने के कारण के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

आर्थिक नुकसान को संभाले 

जब business fail होता है तो बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान होता है। इससे पर्सनल फाइनेंस पूरी तरह से हिल जाता है, आपको अपने बचे हुए फाइनेंस का अच्छे से मूल्यांकन करना है और उसका इस्तेमाल कैसे करना है इसकी एक स्ट्रेटजी तैयार करनी है। आप अपने बिजनेस के सभी कर्ज और बकाया राशि का भुगतान कैसे करेंगे इसका भी एक प्लान बनाएं। 

घर की सबसे जरूरी EMI और उसके बाद अन्य खर्चो की priority के हिसाब से list बनाएं। अगर बैंक से लोन ले रखा है तो उसे चुकाने की अवधि को थोड़ा आगे बढ़ाने की कोशिश करें और इसके लिए business expert की सलाह लें।

क्या आपको दोबारा व्यापार करना चाहिए? 

आमतौर पर बिजनेस के fail होने के बाद लोग अपने मन में यह कल्पना बना लेते हैं कि अब उन्हें आगे व्यापार नहीं करना है। देखिए यह फैसला आपको अपने इतिहास, स्थिति और फाइनेंशियल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। 

अगर आपको नया business शुरू करना है तो अगर उसी idea के साथ आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अपने बिजनेस का पूरा research करें ₹1 भी लगाने से पहले उसे कितना कमा सकते हैं इसकी जानकारी कागज पर लिखित रखें। इसके अलावा किसी नए आइडिया के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो उसका मार्केट, रिसर्च और ट्रेंड के अनुसार रिसर्च जरूर करें। 

नौकरी और फ्रीलांसिंग विकल्पों पर विचार करें 

एक सही सुझाव के रूप में यह होगा कि बिजनेस के दौरान अपने जरूर कुछ सीखा होगा अपने इस ज्ञान के बारे में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और freelancing website पर profile बनाकर बताएं। और यहां से कुछ लोगों से काम लेना शुरू करें यह आपके फ्रीलांसिंग कार्य की शुरुआत होगी। 

इसके अलावा अगर आपने अभी तक जो भी सीखा है उसे ज्ञान के आधार पर कोई नौकरी मिलती है तो इससे अपने आए को दोबारा शुरू करने की कोशिश करें। जब तक आप अपने बिजनेस के field में अगला step नहीं लेते तब तक freelancing या job earning बनाने का एक अच्छा source हो सकता है।

मानसिक और सामाजिक दबाव से कैसे निपटे 

ऐसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में समाज की तरफ से भी बहुत सारे preasure आने लगते हैं – 

  • ऐसी स्थिति में आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताना है और उनका सहयोग लेना है। 
  • अगर आपको ज्यादा टेंशन रहता है तो आप प्रोफेशनल काउंसलिंग की मदद ले सकते हैं। 
  • खुद को अकेला महसूस न होने दे अपने परिवार के साथ समय बिताए और दुख को बांटे।

नेटवर्किंग के महत्व को समझें 

ऐसी स्थिति में networking और सलाह बहुत काम की हो सकती है, इस वजह से जितने अनुभवी और expert लोगों की सलाह हो सकती है लेने की कोशिश करें और सब पर विचार करें – 

  • बिजनेस में आपका कुछ network बना होगा अपने उन सभी व्यापारी मित्रों से मिले और उनके अनुभव का इस्तेमाल करें। 
  • बिजनेस में mentorship और guide का बहुत महत्व होता है। वर्तमान समय में आप ऑनलाइन भी business set-up ले सकते हैं। 

 सरकार और संस्थाओं की मदद ले सकते हैं 

वर्तमान समय में सरकार और अन्य कंपनी या एंटरप्रेन्योर ऐसे लोगों की मदद करने के लिए काफी आगे आ रहे हैं – 

  • एक बार सरकारी योजनाओं पर ध्यान दें वर्तमान समय में मुद्रा योजना जैसी बहुत सारी योजना है जो सरकार बिजनेस को बचाने के लिए पैसा देती है। 
  • इसके अलावा MSME सहायता योजनाएं भी चलाई जा रही है जो ऐसी स्थिति में आपकी मदद कर सकती है। 
  • बिजनेस के कर्ज चुकाने के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके बारे में आप गूगल से जानकारी ले सकते हैं।
  • बहुत सारे angle investor और entrepreneur वर्तमान समय में market में मौजूद है जो आपका business model को समझकर उसपर कुछ पैसा लगाने को तैयार हो जाएंगे जो आपका बिजनेस को बचा सकता है। 
  • Google और Youtube के जरिए आप अलग-अलग Entrepreneurship Traning Program में जा सकते हैं और वहां अपने बिजनेस को दोबारा खड़ा करने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप आसानी से अपने Business Fail हो जाए तो अब क्या करें, को बचा सकते हैं। अगर आपका बिजनेस फेल हो गया है तो अब आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे मित्रों के साथ साझा करें और अपने बिजनेस की परेशानी कमेंट में बताना ना भूले। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *