BSSC: स्कूलों में 2300 सहायक व परिचारियों की होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर

BSSC परिचारी भर्ती | BSSC परिचारीभर्ती का इंतजार कर रहे सभी प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। BSSC की बड़ी भर्तियों में बहु प्रतीक्षितपरिचारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जल्द शुरू होने की प्रबलसं भावना बन गई है। जिससे सभी  युवाप्रतियोगी जिन्होंने केवल दसवीं पास भी किया है अपने सरकारी रोजगार पाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

BiharHelp App

BSSC

Also Read- Bihar Big Job Opportunity: 10वीं / 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगा मनचाहा जॉब, जाने कहां लगने वाला है जॉब कैम्प और कैसे मिलेगा जॉब?

Bihar SSC कार्यालय परिचारी / परिचारी( स्पेशल )भर्तीएक नज़र

आयोग का नाम बिहार कर्मचारी चयन आयोग
भर्ती विज्ञापन जनवरी 2024 संभावित
नौकरी का प्रकार सरकारी नौकरी
कौन आवेदन कर सकता है? 18 से 37 उम्र सीमा के लोग
पद का नाम कार्यालय परिचारी / परिचारी ( स्पेशल )
रिक्त कुल पदों की संख्या? लगभग 2300
Apply Date Update Soon
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है? 10वीं पास ।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइनजल्द शुरू होगी
Official Website Click Here



 BSSC परिचारीभर्ती 2024 की बड़ी अपड़ेट |

जल्द होने जा रहा आवेदन शुरू पढ़े पूरी खबर

राजकीयकृत माध्यमिक / उच्च माध्यमिक (प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय सहित) विद्यालयों में सहायक और ब. परिचारी के क्रमशः 1172 और 1129 पद सृजित किये गये हैं। इनको भरने की नये सिरे से सुगबुगाहट शुरू हो गयी है प्राथमिक शिक्षा निदेशक – मिथिलेश मिश्र ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्थापना कार के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को को पत्र लिख कर कहा है कि संबंधित ल विद्यालय में अब तक कितने आवेदन है। प्राप्त हुए हैं, कितने का नियोजन किया बात गया है, कितने आवेदन लंबित हैं? इसका विवरण एक सप्ताह के अंदर के कों य हुए निदेशालय को उपलब्ध कराएं।

जानकारी के मुताबिक विद्यालय सहायकों के शिवहर में 7, जहानाबाद में 10, किशनगंज, कटिहार व दरभंगा में 13-13, कैमूर व शेखपुरा में 14-14, अररिया में 15, मुंगेर व सहरसा में 16-16, अरवल में 17, नवादा में 18, खगड़िया में 19, मधेपुरा, लखीसराय व पूर्णिया में 21-21, बांका में 22, सुपौल में 24, पश्चिमी चंपारण व गया में 25-25, भागलपुर में 27,

सिवान में 30, गोपालगंज में 31, जमुई में 32, बक्सर में 34, सीतामढ़ी में 41, वैशाली में 42, भोजपुर व पूर्वी चंपारण में 44-44, पटना में 48, औरंगाबाद में 52, रोहतास व बेगूसराय में 53-53, समस्तीपुर में 55, नालंदा में 57, मधुबनी में 60, मुजफ्फरपुर में 61 और छपरा में 64 पद सृजित किये गये हैं. 50% पदों को अनुकंपा पर भरा जाना है।

BSSC: स्कूलों में 2300 सहायक व परिचारियों

Also Read

BSSC परिचारीभर्ती आवेदन कैसे करें

BSSC द्वारा पहले कराए गए अनलाइन आवेदन के अनुसार कार्याय परिचारी / परिचारी( विशिष्ट )  के पदों पर  भर्ती  हेतु  आवेदन  हेतु संभवतः आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

स्टेप1 – पोर्टल पर नया पंजीकरण करें

  1. Bihar SSC के Official Website  को होम – पेज पर जाएं ,जो की इस प्रकार का होगा –
  1. Click here for Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  2. क्लिक करने के बाद न्यूरजिस्ट्रैशनफॉर्म खुलेगा जो किइस प्रकार का होगा –
  1. अब आपको इस  न्यूरजिस्ट्रैशनफॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा औऱ
  2. अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका Login ID and Password  मिल जायेगा जिसे आपको  सुरक्षित  रखना होगा।



स्टेप2 – पोर्टलमेलॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

  1. पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन  करने के बाद आपको होम – पेज पर आना होग जहां पर आपको Login   का ऑप्शन मिलेगा जिस  क्लिक करके आपको पोर्टलमे  लॉगिन करना होगा,
  2. पोर्टलमे लॉगिन  करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड  खुल जायेगा जहां पर आपको Click Here To Apply Online  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशनफॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  4. मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड  करना होगा,
  5. इसके बाद आपको  आवेदन शुल्क  का ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और
  6. अन्त में आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  करके सुरक्षित  रख लेना होगा।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस आने वाली  भर्ती  में  आवेदन कर सकते हैं।

सारांश

प्रिय अभ्यर्थियों BSSC परिचारीभर्ती से संबंधित सबसे नवीनतम खबर हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिया है जिसमें हमने BSSC परिचारी भर्ती के विज्ञापन जारी होने और परीक्षा लेने की निकल रही जानकारियों के आधार पर संभावित समय के बारे में भी बताया है । आशा है की आप हमारे द्वारा दिए जानकारी से लाभान्वित हुए होंगे । किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके दिमाग में इस बहाली से हो तो आप हमने कमेन्ट कर सकते हैं।

Important Link

Online registration Update Soon
Official Website Click Here
Telegram Group Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

sabby

1 Comment

Add a Comment
  1. Ye kewal bihariyon ke liye hoga ya pure bharat me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *