BSF RO RM Syllabus 2025: Complete Exam Pattern, Subject-wise Topics & Selection Process Details

BSF RO RM Syllabus 2025: यदि आप BSF Head Constable Radio Operator (RO) and Radio Mechanic (RM) Recruitment 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन, गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेज़ी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा रेडियो ऑपरेटर पद के लिए डिक्टेशन और रीडिंग टेस्ट भी अनिवार्य है।

BiharHelp App

BSF RO RM Syllabus 2025:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको BSF RO RM Syllabus 2025 की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप इस परीक्षा की तैयारी सटीक और रणनीति के साथ कर सकें। अगर आप इस बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) भर्ती में शामिल होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है।

BSF RO RM Syllabus 2025: Overview

Post Name Head Constable (Radio Operator & Radio Mechanic)
Recruitment Organization Border Security Force (BSF)
Total Vacancies 1121 (RO – 910, RM – 211)
Job Location All India
Qualification Required 12th with PCM (60%) OR 10th + ITI
Selection Process PST, PET, CBT, Dictation (RO only), DV, Medical
Exam Mode Computer-Based Test (CBT)
Exam Duration 2 Hours
Total Questions 100
Total Marks 200
Negative Marking 0.25 marks per wrong answer
Subjects Covered Physics, Chemistry, Mathematics, English, General Knowledge
Minimum Qualifying Marks Gen/OBC/EWS: 38%, SC/ST: 33%, CA: 20%
Extra Tests for RO Dictation (300 words) & Paragraph Reading
Salary (Pay Level) ₹25,500 – ₹81,100 (Level-4, 7th CPC)
Official Website rectt.bsf.gov.in

BSF Head Constable Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस लेख में हम उन सभी उम्मीदवारों का स्वागत करते हैं, जो BSF हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) भर्ती 2025 में शामिल होने के इच्छुक हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से आप BSF Head Constable RO/RM परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2025 की पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Also Read…

यदि आप BSF Head Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हमने परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी सभी विषयों, प्रश्नों की संख्या, अंक प्रणाली, और चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण और सटीक जानकारी विस्तार से दी है।

BSF RO RM Selection Process 2025

BSF Head Constable (RO/RM) Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में सम्मिलित होना होगा, जो केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा। इसके बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। रेडियो ऑपरेटर पद के लिए डिक्टेशन और पैरा रीडिंग टेस्ट भी होगा। अंत में दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

  • Physical Standard Test (PST) and Physical Efficiency Test (PET) – Qualifying
  • Written Exam (Computer-Based Test – CBT)
  • Dictation Test (300 words) + Paragraph Reading: For RO
  • Document Verification
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Final Merit List: Based on CBT marks and qualifying all stages

BSF Head Constable RO RM Physical Test 2025

BSF हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक परीक्षण (Physical Test) से गुजरना होगा, जिसमें दो चरण शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) शामिल होते हैं।

यह दोनों परीक्षाएं केवल क्वालिफाइंग प्रकृति की होती हैं, यानी इनमें उत्तीर्ण होना जरूरी है लेकिन इनके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते। इस चरण में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

Physical Standard Test (PST)

लिंग ऊंचाई छाती वजन
पुरुष 168 से.मी. 80-85 से.मी. ऊंचाई के अनुसार
महिला 157 से.मी. लागू नहीं ऊंचाई के अनुसार

Physical Efficiency Test (PET)

कार्य पुरुष महिला
दौड़ 1.6 किमी (6.5 मिनट में) 800 मीटर (4 मिनट में)
लंबी कूद 11 फीट (3 प्रयास) 9 फीट (3 प्रयास)
ऊंची कूद 3.5 फीट (3 प्रयास) 3 फीट (3 प्रयास)

BSF Head Constable RO Dictation and Reading Test

BSF Head Constable Radio Operator पद के लिए चयन प्रक्रिया में डिक्टेशन टेस्ट और रीडिंग टेस्ट एक अनिवार्य चरण है। यह टेस्ट लिखित परीक्षा के बाद आयोजित किया जाता है और सिर्फ Radio Operator (RO) पद के लिए ही होता है, न कि Radio Mechanic (RM) के लिए।

डिक्टेशन टेस्ट में उम्मीदवारों को 300 शब्दों की इंग्लिश डिक्टेशन दी जाती है, जिसे उन्हें 45 मिनट में लिखना होता है। इस टेस्ट में अधिकतम 8% तक की त्रुटियों की अनुमति होती है, यानी आपको स्पष्ट, सही और शीघ्र लेखन करना आना चाहिए।

रीडिंग टेस्ट में उम्मीदवार को एक अंग्रेजी अनुच्छेद जोर से पढ़ना होता है, जिससे उसकी उच्चारण क्षमता, स्पष्टता और समझ को परखा जाता है। यह टेस्ट अभ्यर्थी के अंग्रेजी भाषा के मूलभूत ज्ञान और कम्युनिकेशन स्किल की जांच करता है।

यह दोनों परीक्षण Qualifying Nature के होते हैं, लेकिन इनकी पासिंग जरूरी होती है। बिना इन टेस्ट में पास हुए, RO पद के लिए चयन संभव नहीं है।

  • Dictation Test: 300 शब्दों की इंग्लिश डिक्टेशन, जिसे 8% तक की त्रुटि के साथ पूरा करना होगा। जिसके लिए समय समय 10 मिनट होगा।
  • Paragraph Reading Test: अंग्रेजी में एक अनुच्छेद पढ़ने को दिया जाएगा, जिसे शुद्ध रूप से पढ़ना होगा।

BSF Head Constable RO RM Exam Pattern 2025

BSF हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) परीक्षा 2025 एक कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके के लिए कुल अंक 200 होंगे। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। RO पद के लिए अतिरिक्त रूप से डिक्टेशन टेस्ट (300 शब्द) और पैरा रीडिंग टेस्ट भी होगा। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 38%, और SC/ST के लिए 33% निर्धारित हैं।

इस परीक्षा के पूरा पैटर्न निम्नलिखित है-

  • Mode of Exam: Computer-Based Test (CBT)
  • Exam Duration: 2 Hours (120 Minutes)
  • Total Questions: 100 (Multiple Choice Questions)
  • Total Marks: 200
  • Negative Marking: 0.25 marks will be deducted for each wrong answer
  • Qualifying Marks:
    • General / OBC / EWS: 38%
    • SC / ST: 33%
    • Compassionate Appointment (CA) Candidates: 20%
  • Additional for RO Post Only: Dictation Test: 300 words in English to be written in 45 minutes
  • Paragraph Reading Test: Reading a paragraph aloud (mainly for listening & pronunciation check)
Subject No. of Questions Marks
Physics 40 80
Chemistry 20 40
Mathematics 20 40
English & General Knowledge (GK) 20 40
Total 100 200

BSF HC RO RM Syllabus 2025

BSF Head Constable (RO/RM) Exam 2025 के लिए उम्मीदवारों को पाँच प्रमुख विषयों — गणित, भौतिकी, रसायन, सामान्य ज्ञान और अंग्रेज़ी की तैयारी करनी होती है। यह सभी विषय 10+2 यानि की 12वीं कक्षा की स्तर के होते हैं और कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में इनसे संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।

उम्मीदवारों को इस परीक्षा की सही तैयारी के लिए प्रत्येक विषय का सिलेबस जानना आवश्यक है। नीचे के टेबल में सभी विषयों के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स की जानकारी दी गई है।

Subject Topics Covered
Mathematics
  • Trigonometry
  • Cartesian System
  • Statistics
  • Complex Numbers
  • Quadratic Equations
  • Differentiation
  • 3D Geometry
  • Straight Lines
  • Applications of Derivatives
  • Indefinite/Definite Integrals
  • Binomial Theorem
  • Matrices
  • Determinants
  • Exponential & Logarithmic Series
  • Sets & Set Theory
  • Probability
  • Circles
  • Relations & Functions
  • Logarithms
  • Sequences & Series
  • Conic Sections
  • Permutations & Combinations
  • Vectors
  • Limits and Continuity
Physics
  • Relativity
  • Atomic Physics
  • Quantum Theory & Applications
  • Electromagnetic Theory
  • Electronics
  • Molecular Physics
  • Condensed Matter Physics
  • Thermodynamics
  • Statistical Mechanics
  • Nuclear & Particle Physics
  • Mathematical Methods
  • Classical Mechanics
  • Experimental Physics
Chemistry
  • Thermodynamics
  • Classification of Elements
  • Organic Chemistry
  • Carboxylic Acids
  • Biomolecules
  • Hydrocarbons
  • Alcohols
  • Haloalkanes
  • Aldehydes
  • Phenols
  • Ketones
  • Molecular Structure
  • Chemical Bonding
  • Structure of Atom
  • Electrochemistry
  • Periodicity
  • Solid State
  • Solutions
  • Redox Reactions
  • Chemical Kinetics
  • States of Matter
  • Equilibrium
  • Surface Chemistry
  • Isolation of Elements
  • Coordination Compounds
  • S, P, D, F Block Elements
  • Haloarenes
  • Ethers
  • Environmental Chemistry
  • Amines
  • Chemistry in Everyday Life
General Knowledge
  • Awards, Authors
  • Flowers
  • Defense
  • Culture
  • Religion
  • Languages
  • Capitals
  • Dances
  • Currencies
  • Birds
  • Animals
  • Mountains
  • Ports
  • Winners
  • Terms
  • Common Names
  • Full Forms
  • Soil
  • Rivers
  • Heritage & Arts
  • Diseases & Nutrition
  • Wars
  • Neighbors
  • Inland Harbours
  • Number of Players
  • Abbreviations
  • Discoveries
  • Current Affairs
  • History
  • National Anthem
  • National Symbols
  • Monuments
  • Famous Personalities
  • Freedom Movement
  • Championships
General English
  • Active & Passive Voice
  • Sentence Completion
  • Spelling Test
  • Error Correction (Underlined Phrase)
  • Sentence Transformation
  • Passage Completion
  • Spotting Errors
  • Substitution
  • Para Completion
  • Joining Sentences
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Improvement
  • Synonyms
  • Sentence Arrangement
  • Prepositions
  • Antonyms
  • Fill in the Blanks

Conclusion 

हम आप सभी को आज के इस लेख में BSF RO RM Syllabus 2025 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार में आप सभी के साथ में साझा किए है। BSF RO RM भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, फिजिकल टेस्ट और अतिरिक्त टेस्ट की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। ऊपर दिए गए सभी जानकारी के जरिए आप इस परीक्षा के तैयारी को दिशा देने में सहायक साबित होंगे। अगर आप इस परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं तो रणनीति और अनुशासन के साथ पढ़ाई करें।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने उन सभी दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें, जो बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले है। इस लेख से जुड़ी अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Download Syllabus Click Here To Download Syllabus
Official Notification Download Here
Official Website Visit Website
Telegram Channel Join Channel
Homepage BiharHelp

FAQs’ – BSF RO RM 2025

BSF RO RM भर्ती 2025 में कितनी कुल वैकेंसी हैं?

इस बार BSF RO के लिए 910 और RM के लिए 211 पद मिलाकर कुल 1121 वैकेंसी हैं।

BSF Head Constable RO/RM के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवारों को 12वीं (PCM – 60%) या 10वीं + संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना चाहिए।

BSF RO RM भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में PST, PET, CBT, डिक्टेशन (RO), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं।

BSF RO RM परीक्षा का मोड और अवधि क्या है?

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होगी।

BSF RO RM परीक्षा 2025 में कुल कितने प्रश्न और अंक होते हैं?

इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और कुल अंक 200 होते हैं।

BSF RO RM में निगेटिव मार्किंग कितनी होती है?

प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

BSF RO RM परीक्षा में कौन-कौन से विषय पूछे जाते हैं?

परीक्षा में Physics, Chemistry, Mathematics, General Knowledge और English विषय पूछे जाते हैं।

RO पोस्ट के लिए अतिरिक्त कौन से टेस्ट होते हैं?

RO के लिए डिक्टेशन टेस्ट (300 शब्द) और पैरा रीडिंग टेस्ट अनिवार्य होता है।

Dictation Test में पास होने के लिए कितनी त्रुटियाँ मान्य हैं?

डिक्टेशन में अधिकतम 8% तक त्रुटियाँ स्वीकार्य होती हैं।

BSF Head Constable RO RM की सैलरी कितनी होती है?

₹25,500 – ₹81,100 (लेवल-4 पे स्केल) के अनुसार सैलरी दी जाती है।

BSF RO RM परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) है।

BSF RO RM का सिलेबस किस कक्षा के स्तर का होता है?

यह सिलेबस 12वीं कक्षा (10+2) स्तर का होता है।

क्या RM पोस्ट के लिए भी डिक्टेशन टेस्ट होता है?

नहीं, डिक्टेशन और रीडिंग टेस्ट केवल RO (Radio Operator) पद के लिए होता है।

General Knowledge में किन टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं?

इतिहास, करंट अफेयर्स, राष्ट्रीय प्रतीक, पुरस्कार, नदियाँ, खोजें, खेल, संस्कृति आदि।

General English में पूछे जाने वाले मुख्य टॉपिक्स कौन से हैं?

Synonyms, Antonyms, Error Detection, Fill in the Blanks, Voice, Prepositions, Idioms & Phrases आदि।

BSF RO RM Syllabus का स्तर कौन से कक्षा का होता है?

यह सिलेबस पूरी तरह से 12वीं (10+2) कक्षा स्तर का होता है (विशेषकर PCM विषयों पर आधारित)।

क्या सभी उम्मीदवारों को RO के लिए डिक्टेशन टेस्ट देना होता है?

नहीं, डिक्टेशन और रीडिंग टेस्ट केवल RO (Radio Operator) पद के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, RM के लिए नहीं।

BSF RO RM भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

BSF की आधिकारिक वेबसाइट है https://rectt.bsf.gov.in

BSF RO RM की सैलरी कितनी होती है?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल‑4 पे स्केल ₹25,500 – ₹81,100 (7th CPC) के तहत वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी।

BSF RO RM आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

बीएसएफ़ आरओ आरएम भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी।

BSF RO RM की परीक्षा की भाषा क्या होगी?

BSF RO RM परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी (बाइ-लिंगुअल मोड)।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *