Brabu Part 1 Exam Form 2019-22 Online Apply Step By Step सभी जानकारी

Brabu Part 1 Exam Form 2019-22

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University

बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा Brabu Part 1 Exam form 2019-22 ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है | इस पोस्ट में आपको आवेदन करने का सभी प्रक्रिया दिया गया है

Brabu Part 1 Exam Form 2019-22

महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन और परीक्षा फॉर्म जमा के लिए 

➡ बिना विलम्ब शुल्क के साथ – 10/02/2021 से  20/02/2021 तक 

BiharHelp App

➡ 200/- रुपया बिलम्ब शुल्क के साथ – 21/02/2021 से  25/02/2021 तक 




आवेदन शुल्क 

परीक्षा प्रपत्र शुल्क  विश्वविद्यालय शुल्क  महाविद्यालय शुल्क 
General एवं BC-2 650/- 100/-
BC-1, SC/ST 400/- 100/-
Ex-Candidate 650/- 100/

Apply Mode – Online

Brabu Part 1 Exam Form 2019-22 Online कैसे करें 

1. विश्वविद्यालय की पार्ट -I के परीक्षा फॉर्म हेतु निचे दिए गये वेबसाइट पर फॉर्म के लिए लिंक पर क्लिक करे |

2. विश्वविद्यालय की पार्ट I के परीक्षा फॉर्म हेतु वेबसाइट www.bramuonline.in पर जा कर Student मेनू में दिए हुए स्टेप 1 (Part I Exam Form — Step 1 Registration पर क्लिक कर अपना नाम, पंजीकरण संख्या, रौल नंबर, मोबाईल नम्बर एवम् ईमेल आईडी भरते हुए खुद को रजिस्टर्ड करना है।

3. परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व छात्र के पास उनके नवीनतम फोटो एवम् हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी उपलब्ध होनी चाहिए । जिसकी अधिकतम फाईल साइज 100 KB से कम होनी चाहिए। स्कैन किए हुए फोटो एवं हस्ताक्षर का format .jpg या .png होना चाहिए। छात्र के पास उनके पार्ट वन एवं पार्ट टू का अंकपत्र भी होना आवश्यक है। परीक्षा फॉर्म में विगत वर्ष के विषयवार Theory एवं Practical के अंक भरने है |

4. इसके उपरांत उनको अपने ईमेल आईडी पर लॉगिन के लिए यूजर आईडी एवम् पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से छात्र स्टेप 2 पर क्लिक कर लॉगिन करेंगे




5. लॉगिन के पश्चात बाएं तरफ दिए हुए मेनू में Basic information का चयन करते हुए अपने पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, धर्म, मूल निवास, मोबाईल नम्बर एवम् अन्य विवरणों को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है । Save मेनू को दबाने से पूर्व अपने विवरण की जांच अवश्य कर लें, आपके द्वारा दी गयी सूचना गलत पाए जाने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है ।

6. उसके उपरांत छात्र को Academic Information में पूछे गए विवरण यथा Student type , College , Faculty एवं Course को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है । विवरण को सावधानी पूर्वक भरे |

7. उसके उपरांत Paper Information मेनू में पूछे गए विवरण को ध्यानपूर्वक भरते हुए ,विगत वर्ष के विषयवार Theory एवं Practical के अंक भरने के पश्चात् Save बटन पर क्लिक करना है ।

8. उसके बाद अपने पूरे परीक्षा फॉर्म का पुनः अवलोकन करते हुए, Finalize Form मेनू पर क्लिक करने के उपरांत Final Submit बटन पर क्लिक कर परीक्षा फॉर्म को पूर्ण करे | विवरण को सावधानी पूर्वक भरे , अगर आपको कोई त्रुटि दिख रही है तो Final Submit बटन पर क्लिक ना करे एवं उस त्रुटि को सुधार ले | Final Submit बटन पर क्लिक करने के उपरांत परीक्षा फॉर्म में त्रुटि का सुधार छात्र के लॉगिन से संभव नहीं होगा | Final Submit बटन पर क्लिक करने के उपरांत परीक्षा फॉर्म की 2 प्रति में प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखे 

नोट: अपने संबंधित महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करे । परीक्षा फॉर्म में त्रुटि की स्थिति में अपने महाविद्यालय से संपर्क कर सुधार कराने होंगे |




निम्नलिखित आवश्यक कागजात ऑनलाइन के बाद अपने कॉलेज में जमा करें 

➡ विश्वविद्यालय वेबसाइट पर भरा गया परीक्षा प्रपत्र का एक प्रति

➡ परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन पेमेंट विवरण छाया प्रति

➡ Part-1 ऑनलाइन नामांकन शुल्क का एक छाया प्रति

➡ विश्वविद्यालय द्वारा जारी पंजीयन प्रपत्र का एक छाया प्रति

➡ जाति प्रमाण पत्र (आवश्यकता अनुसार)

Brabu Contact Details

B. R. A. Bihar University
Muzaffarpur, Bihar – 842001,
8394993335 , 7068142674
[email protected]

Link For Brabu Part 1 Exam Form 2019-22




Online Apply  Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

3 Comments

Add a Comment
  1. namste sir
    ragistration karte time mobile number galti ho gya hai
    to form flip kar skte hain ??
    please sir bataiye

  2. Part one exministion 2019to 2022 kab hoga. Iskaa kyu date hai bolo bhai

  3. My bihar se hu mujhe bhi onilaine aaplay Karna hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *