Books for Entrepreneurs: बड़ा बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी किताबें को पढ़ना चाहिए

Books for Entrepreneurs – आज के समय में entrepreneur एक craze बन चुका है। बहुत सारे लोग अच्छा खासा big business बनाना चाहते है। आपको मालूम होना चाहिए कि बड़ा बिजनेस बनाने के लिए किस तरह की किताबों को पढ़ा जाता है। बिजनेस बड़ा करना एक खास किस्म की कला है और इसे सीखने के लिए कुछ किताबों को पढ़ना जरूरी है।

BiharHelp App

जिन लोगों ने अपने जीवन में सफल बिजनेस बनाए है, उन लोगों ने अपने जीवन के अनुभव और किसी भी business को बड़ा बनाने के तरीके और उसूलों को किताब में लिखा है। आपको कुछ ऐसे किताबों को पढ़ना चाहिए जो आपको बिजनेस के उसूल सिखा सके। उन उसूलों पर चलते हुए आप भी अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते है। आज इसी बात को समझने के लिए entrepreneur की books के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Books for Entrepreneurs

Books for Entrepreneurs

Name of PostBooks for Entrepreneurs
What you getGuide to Start Business 
Eligibility Anyone Can Read These Books
Benefits You learn Rules of Business 
Years2023

Must Read

Books for Entrepreneurs

कुछ किताब ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर आप जीवन में एक successful businessman बन सकते है। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबों को पढ़ना चाहिए – 

Marketing management by Philip kotler

यह एक बहुत ही top books है। किसी भी प्रकार का बिजनेस करना हो marketing बहुत जरूरी होती है। सरल शब्दों में इसका मतलब है कि अपने प्रोडक्ट को दुनिया के सामने प्रेजेंट कैसे किया जाता है। अगर आप इस तरीके को समझना चाहते हैं तो Philip kotler की यह किताब आपकी मदद कर सकती है।



इस किताब में आपको बहुत ही खूबसूरती से समझाया गया है की marketing कैसे किया जाता है। कोई भी व्यक्ति अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले यह book पढ़ना बहुत जरूरी है।

The One Thing by Gary W. Keller and Jay Papasan

इस high competition दुनिया में बहुत सारे लोग entrepreneurship की तरफ आ रहे है। ऐसे में यह book आपको बताती है कि किस तरह किसी चीज की प्राथमिकता को निर्धारित किया जाता है। एक व्यापार को बड़ा बनाने के लिए आपको सही समय पर सही चीज को वास्तविक प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है।

एक व्यापार में किस चीज की प्राथमिकता सबसे महत्वपूर्ण होती है इसकी पूरी जानकारी इस किताब में बताई गई है। इसमें आपको केवल थ्योरी नहीं मिलता है बल्कि एक framework दिया जाता है, आप उसे फ्रेमवर्क को भरेंगे तो आपको खुद समझ में आएगा कि किस तरह business को बड़ा बनाया जाता है।

Zero to One by Peter Thiel

इस किताब के लेखक paypal के co-founder है और सिलिकॉन वैली के बहुत जाने-माने इन्वेस्टर है। इस किताब के जरिए वह नए entrepreneur को यह समझने की कोशिश करते हैं कि किसी पुराने बिजनेस के आइडिया को कॉपी पेस्ट करने से अच्छा है आप out of the box जाकर कोई नया business करें। इस किताब में आप मोनोपोली के इंपॉर्टेंस को समझेंगे और पाएंगे कि किस तरह कस्टमर के साथ रिलेशन को मजबूत करके आप एक अलग लेवल के मोनोपोली को क्रिएट कर सकते हैं।

बिजनेस में केवल अपने प्रोडक्ट को हर जगह भरना मोनोपोली नहीं होता है। इसके जरिए आप समझ पाएंगे कि किस तरह रिलेशन और नेटवर्क को बढ़ाया जाता है और इसके जरिए मोनोपोली मजबूत की जाती है। बिल्कुल आउट ऑफ द बॉक्स जाकर मार्केट में एक नया चीज लेकर आना और उसके जरिए अपने बिजनेस को बेहतर बनाना।



Good to Great by Jim Collins

इस किताब में लेखक आपको कुछ ऐसे केस स्टडी के जरिए समझने की कोशिश करते हैं कि बिजनेस को ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। एक बिजनेस का बड़ा होना जरूरी नहीं है उसकी क्वालिटी होना जरूरी है। लेखक आपको समझाने की कोशिश करते हैं कि business में जितनी बेहतरीन quality होगी वह उतने सालों तक आपको एक जैसा प्रॉफिट दे पाएगी।

इस किताब को पढ़कर आप बिजनेस में क्वालिटी के महत्व को गहराई से समझ पाएंगे। इसके अलावा एक क्वालिटी बिजनेस को बनाने के तरीके को भी जान पाएंगे।

निष्कर्ष

हमने आपको Books for Entrepreneurs के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि अपने बिजनेस को ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जाता है। अगर इसे पढ़ कर आप आसानी से अपने बिजनेस को बड़ा बनाने के तरीके को समझ पाए हैं तो इसे मित्रों के साथ भी साझा करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *