BIHAR TET: बिहार में TET खत्म, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को पास करनी होगी CTET परीक्षा

BIHAR TET:  यदि आप भी  बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा  की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी और  बिहार सरकार द्धारा छात्र हित में उठाये गये क्रान्तिकारी कदम अर्थात्  BIHAR TET  को खत्म करने के फैसले के बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

आपको बता दें, वर्तमान समय में, बिहार सरकार ने,  BIHAR TET  को तत्कालीन प्रभाव से खत्म कर दिया है लेकिन परिस्थिति व जरुरत के अनुसार इस  BIHAR TET  को पुन शुरू किये जायने का फैसला भी अपने पास सुरक्षित रखा है व बिहार सरकार के इस फैसले का लाभ निश्चित तौर पर बिहार के उम्मीदवारो को प्राप्त होगा।

अन्त, बिहार सरकार द्धारा लिये गये इस क्रान्तिकारी कदम अर्थात् BIHAR TET  को लेकर जारी सभी अपेड्टस की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढना होगा।

BIHAR TET

BIHAR TET – Overview

Name of the Test  Bihar Teachers Eligibility Test ( TET )
State Bihar
Type of Article Latest Update
Subject of Article Full Information of BIHAR TET
New Update? वर्तमान समय में, बिहार सरकार ने,  BIHAR TET  को तत्कालीन प्रभाव से खत्म कर दिया है लेकिन परिस्थिति व जरुरत के अनुसार इस  BIHAR TET  को पुन शुरू किये जायने का फैसला भी अपने पास सुरक्षित रखा है व बिहार सरकार के इस फैसले का लाभ निश्चित तौर पर बिहार के उम्मीदवारो को प्राप्त होगा।



BIHAR TET News

हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी बिहार के उन उम्मीदवारो का स्वागत करना चाहते है जो कि, बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा  की तैयारी कर रहे है और इसीलिए हम, आपको बता दें कि, बिहार की नीतिश सरकार द्धारा BIHAR TET  को लेकर न्यू अपडेट जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि,  बिहार की नीतिश सरकार ने, त्वरित व भविष्य निर्मात्री कार्यवाही करते हुए तत्कालीन प्रभाव से BIHAR TET  को खत्म करने का फैसला लिया है ताकि आप उम्मीदवारो को  दो बार  अलग – अलग परीक्षा देने हेतु अपने समय व परिश्रम को बर्बाद ना करना पड़ें।

अन्त, बिहार सरकार द्धारा लिये गये इस क्रान्तिकारी कदम अर्थात् BIHAR TET  को लेकर जारी सभी अपेड्टस की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढना होगा।

Read Also – Bihar B.Tech Admission 2022: Application (Start Now), Dates, Eligibility Criteria

BIHAR TET

( अभ्यर्थियो में दौड़ी खुशी की लहर ) BIHAR TET: बिहार में TET खत्म, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को पास करनी होगी CTET परीक्षा?

बिहार में,  सकारात्मक राजनीति की बयार  बह रही है जिसका जीवित प्रमाण है कि,  बिहार की नीतिश सरकार द्धारा BIHAR TET  को खत्म करने हेतु जरुरी दिशा – निर्देश जारी किया गया है जो कि, इस प्रकार से हैं –



  1. BIHAR TET पर फैसला लेने के लिए  26 अप्रैल, 2022 को  शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव की मौजूदगी में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु  बैठक आयोजित की गई थी,
  2. आपको बता दें कि, आज तक  बिहार में, शिक्षक को तौर पर भर्ती हेतु  सभी उम्मीदवारो को  शिक्षक पात्रता परीक्षा व केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  को उत्तीर्ण करना अनिवार्य माना जाता था,
  3.  लेकिन बिहार राज्य मे,  राजनीतिक सक्रियता  देखने के मिली है जिसके तहत बिहार के सभी  शिक्षक बनने के उम्मीदवारो को राहत देते हुए  BIHAR TET  को खत्म करने का फैसला लिया गया है,
  4. बिहार सरकार द्धारा BIHAR TET को खत्म करने के पीछे मुख्य वजह व तर्क यह है कि,  बिहार की नीतिश सरकार  का कहना है कि,  जब केंद्र स्तर पर प्रतिवर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Central Teachers Eligibility Test – CTET )  का नियमित तौर पर आयोजन किया जाता है तो फिर विद्यार्थी दोहरी परीक्षा क्यूं दें और
  5. इसीलिए बिहार की नीतिश सरकार ने, छात्रो व उम्मीदवारो को राहत देते हुए BIHAR TET  को तत्कालीन प्रभाव से खत्म करने का फैसला लिया है लेकिन जरुरनुसार  BIHAR TET  का आयोजन किया जा सकता है लेकिन वर्तमान सूरत ए हाल है कि, बिहार की नीतिश सरकार ने, BIHAR TET  को खत्म कर दिया है जिसको लेकर उम्मीदवारो में खुशियो का माहौल देखा जा रहा है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आप सभी विद्यार्थियो व उम्मीदवारो को विस्तार से BIHAR TET  को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे में बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें।

सारांश

आप सभी  शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारो को हमने अपने इस आर्टिकल मे, विस्तार से  BIHAR TET को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे में बताया ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपने उज्ज्वल भविष्य़ का निर्माण कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद करते है कि, आपको आप सभी उम्मीदवारो व परीक्षार्थियो को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – BIHAR TET

Who conducts the Bihar TET?

The Bihar TET is conducted by the Bihar School Education Board.

What are the eligibility criteria for the examination?

The candidate must have cleared his/her HSC with a minimum of 50% marks and must have a bachelor's degree in elementary education. Candidates who are in their final year are also allowed to apply for the examination.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *