Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 Online Apply For 31 Post Notification

Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024: Social Welfare Department, Govt. of Bihar के द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के समाहरणालय, (महिला एवं बाल विकास निगम) में वन स्टॉप सेंटर (OSC) के रिक्त पदों पर जिला स्तरीय संविदा आधारित नियोजन हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया  है। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वह इसकए लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

BiharHelp App

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए आज के  यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024

Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024:

Name of Department Social Welfare Department, Govt. of Bihar
Job Location Bihar
District  Munger, Sheikhpura, Banka and Jamui
Total Post 31 Post
Article Name Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024
Article Category Latest Jobs
Application Mode Onine
Official Website online.bih.nic.in




Social Welfare Department Bihar Vacancy 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनको बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Social Welfare Department Bihar Vacancy के बारे मे सभी जानकारी को बताएंगे।

Read Also:

यदि आप भी इस भर्ती के लिए जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में इस Social Welfare Department Bihar भर्ती के बारे मे सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से बताया गया है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Important Dates of Social Welfare Department Bihar Recruitment 2024

District Apply Start Date Apply Last Date
Munger 28 February, 2024 19 March, 2024
Sheikhpura 22 February, 2024 08 March, 2024
Banka 01 March, 2024 25 March, 2024
Jamui 22 February, 2024 31 March, 2024

Social Welfare Department Bihar Vacancy Details

Name of District No. of Post
Munger 11
Sheikhpura 09
Banka 07
Jamui 04
Total Post 31




Vacancy Details & Eligibility Criteria

प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक-WCDC/2024/23 दिनांक 09.09.2023, पत्रांक- WCDC /2088/23 दिनांक-26.09.2023 एवं पत्रांक WCDC/2228/23 दिनांक 19.10.2023 के आलोक में इन स्टॉप सेटर, मुंगेर के संचालन हेतु संविदा आधारित रिक्त पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते-

Munger District (समहरणालय, मुंगेर)
Post Name  Number of Post Eligibility Criteria
केस वर्कर (महिलाओ के लिए आरक्षित) 01 (OBC)
  • कानून/समाजकार्य / समाजशास्त्र / समाजविज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातक।
  • महिलाओ के मुद्दों से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यकम में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव प्राथमिकताः- स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मनो सामाजिक परामर्शी (महिलाओ के लिए आरक्षित) 01 (UR)
  • मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक
  • महिला स्वास्थ के मुद्दों पर सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यकम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव ।
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यलय सहायक 1 (UR)
  • कंप्यूटर/आई.टी. में डिपलोमा
  • डाटा प्रबंधन, दस्तावेजीकरण तथा वेब आधारित रिपोर्टिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इत्यादि का राज्य या जिला स्तर पर सरकारी या गैर सरकारी/आई.टी. संस्थान में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव।
पारा लीगल पर्सनल / अधिवक्ता (अंशकालिक 1 (UR)
  • कानून में स्नातक ।
  • महिलाओं से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यकम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव या न्यायालय में मुकदमे में पैरवी करने का दो वर्ष का अनुभव।
परा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु 1 (UR)
  • पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री/डिपलोमा
  • सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ से संबंधित परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोइया (UR- 01, OBC-01, SC-01
  • मैट्रिक
  • अनुभवः-संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव
सुरक्षा प्रहरी / रात्रि प्रहरी कुल-03 (UR- 01, OBC-01, SC-01 )
  • मैट्रिक
  • अनुभवः-सुरक्षा प्रहरी के रूप में सरकारी या प्रतिष्ठित संस्थान में राज्य जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव

Eligibility

उम्र सीमाः-संविदा पर नियोजन हेतु उम्र सीमा विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को निम्नवत् होगी।
बेसिक ग्रेड के लिए 18 वर्ष तथा स्नातक ग्रेड के या अधिक के लिए 21 वर्ष न्यूनतम, अनारक्षित वर्ग (पुरूष)-37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/OBC (पुरूष एवं महिला) -40 वर्ष, अनारक्षित वर्ग (महिला)-40 वर्ष और SC / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)-42 वर्ष

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारत के नागरिक होगें।
  •  नियोजन में बिहार सरकार का अद्यतन आरक्षण नियम लागू होगें।
  • आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जो बिहार का अधिवासी (Domicile) होगें।

Salary

Post Name Salary
केस वर्कर (महिलाओ के लिए आरक्षित) 22,000/-
मनो सामाजिक परामर्शी (महिलाओ के लिए आरक्षित) 22,000/-
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यलय सहायक 17,000/-
पारा लीगल पर्सनल / अधिवक्ता (अंशकालिक) 8,000/ (सामेकित)
परा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु) 8,000/- (सामेकित)
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोइया 13,000/-
सुरक्षा प्रहरी / रात्रि प्रहरी 13,000/-

Vacancy Details & Eligibility Criteria

प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के पत्रांक-WCDC/2088/23, दिनांक- 26/09/2023 के आलोक में वन स्टॉप सेंटर, जमुई के संचालन हेतु संविदा आधारित रिक्त पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:-

Jamui District (समहरणालय, जमुई)
Post Name  Number of Post Eligibility Criteria
केन्द्र प्रशासक (महिला हेतु आरक्षित) 1 (UR)
  • कानून/ समाजकार्य / समाजशास्त्र / समाजविज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर
  • महिलाओं के मुद्दों से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव प्राथमिकताः महिलाओं के मुद्दों से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में परामर्शी के रूप में कार्य अनुभव रखने वाले साथ ही स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
मनो-सामाजिक परामर्शी (महिला के लिए आरक्षित) 1 (UR)
  • मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक
  • महिला स्वास्थ्य के मुद्दों पर सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में  जिलास्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव ।
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यलय सहायक 1 (UR)
  • कंप्यूटर / आई० टी० में डिप्लोमा
  • डाटा प्रबंधन, दस्तावेजीकरण तथा वेब आधारित रिपोर्टिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इत्यादि का राज्य या जिला स्तर पर सरकारी या गैर सरकारी आई०टी० संस्थान में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव।
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित) 1 (UR)
  • पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा
  • सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधित परियोजना कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव

Eligibility 

  • उम्र सीमा-न्यूनतम आयु विज्ञापन प्रकाशन के तिथि को 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र विज्ञापन प्रकाशन के तिथि को 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • ✓ कर्मियों को नियमानुसार मूल मानदेय के अतिरिक्त EPF तथा ESIC देय होगी, समेकित मानदेय वाले पदों पर EPF तथा ESIC देय नहीं होगी।
  • ✓ संविदा के आधार पर यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी, जो बिना किसी पूर्व सूचना के या एक माह के नोटिस पर समाप्त की जा सकती है। इस संबंध में नियमित नियुक्ति का कोई दावा मान्य नहीं होगा। इस प्रकार नियोजित व्यक्ति का नियोजन के पश्चात सेवा में नियमितीकरण का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

Salary

Post Name  Pay Scale
केन्द्र प्रशासक (महिला हेतु आरक्षित) 30,000 रूपया
मनो-सामाजिक परामर्शी (महिला के लिए आरक्षित) 22,000 रूपया
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यलय सहायक 17,000 रूपया
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित) 8,000 रूपया समेकित EPF तथा ESIC देय नहीं।




Vacancy Details & Eligibility Criteria

प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक WCDC/2088/23 दिनांक 26.09.2023 के आलोक में वन स्टॉप सेन्टर, बाँका के संचालन हेतु संविदा आधारित रिक्त पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:-

Banka District (समहरणालय, बांका)
Post Name  Number of Post Eligibility Criteria
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) 01 (OBC)
  • शैक्षणिक योग्यता: कानून/ समाजकार्य / समाजशास्त्र / समाज विज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातक।
  • अनुभव : महिलाओं के मुद्दों से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव। प्राथमिकता स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बहुद्देशीय कर्मी/कुक 03 (01 UR, 01 OBC & 01 SC)
  • शैक्षणिक योग्यता: साक्षर।
  • अनुभव संबंधित क्षेत्र में काम करने का ज्ञान / अनुभव।
  • प्राथमिकता: हाई स्कूल उत्र्तीण या समकक्ष को प्राथमिकता दी जाएगी।
सुरक्षा कमी/रात्री प्रहरी 03 (01 UR, 01 OBC & 01 SC)
  • अनुभव : जिला / राज्य स्तर पर किसी सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में सुरक्षा कर्मियों के रूप में काम करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव
  • प्राथमिकता: सेवानिवृत्त सैन्य/अर्ध-सैन्य कर्मी को प्राथमिकता दी जाएगी।

Eligibility 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारत के नागरिक होंगे।
  • नियोजन में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी होगा।
  • आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जिनके पास बिहार का अधिवास है।
  • उम्र सीमा: न्यूनतम आयु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को 42 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Salary 

Post Name  Salary
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) 22,000/- रूपये
बहुद्देशीय कर्मी/कुक 13,000/- रूपये
सुरक्षा कमी/रात्री प्रहरी 13,000/- रूपये

Vacancy Details & Eligibility Criteria

प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक- WCDC/2088/23, दिनांक 26. 09.2023, पत्रांक- WCDC/2050/23, दिनांक-15.09.2023 एवं पत्रांक- WCDC/2228/23, दिनांक-19.10.2023 के आलोक में वन स्टॉप सेंटर, शेखपुरा के संचालन हेतु संविदा आधारित रिक्त पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है :-

Sheikhpura District (समाहरणालय, शेखपुरा)
Post Name  Number of Post Eligibility Criteria
केस वर्कर (महिलाओं के लिए आरक्षित 01 (OBC)
  • कानून/ समाज कार्य / समाज शास्त्र / समाज विज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातक
  • महिलाओ के मुद्दों से सम्बंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव प्राथमिकताः- स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मनो-सामाजिक परामर्शी (महिलाओं के लिए आरक्षित) 01 (UR)
  • मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक
  • महिला स्वास्थ्य के मुद्दों पर सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में जिलास्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक 01 (UR)
  • कंप्यूटर/आई.टी. में डिप्लोमा
  • डाटा प्रबंधन, दस्तावेजीकरण तथा वेब आधारित रिपोर्टिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इत्यादि का राज्य या जिलास्तर पर सरकारी या गैरसरकारी / आई. टी. संस्थान में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित) 01 (UR)
  • पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा
  • सरकारी या गैरसरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य से सम्बंधित परियोजना / कार्यक्रम में जिलास्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोईया (मल्टी पर्पस स्टाफ / कूक) 01 (OBC) 01 (SC)
  • मैट्रिक
  • सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव
सुरक्षा प्रहरी / रात्रि प्रहरी (सिक्यूरिटी गार्ड / नाईट गार्ड) 01 (UR) 01 (OBC) 01 (SC)
  • मैट्रिक
  • सुरक्षा प्रहरी के रूप में सरकारी या प्रतिष्ठित संस्थान में राज्य या जिलास्तर पर कार्य करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव प्राथमिकता-सेना या अर्द्ध सैनिक बल से अवकाश प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता

Eligibility 

  • अभ्यर्थी भारत के नागरिक होंगे।
  • नियोजन में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी होगा।
  • आरक्षण का लाभ केवल उन्ही आवेदको को मिलेगा जिनके पास बिहार का अधिवास है।
  • उम्र सीमा: संविदा पर नियोजन हेतु उम्र सीमा विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को निम्नवत होगी :-
Category Age Limit
Unreserved Category (Male) 37 years
Backward Class/Extremely Backward Class (Male and Female) 40 years
Unreserved Category (Women) 40 years
Scheduled Caste/Scheduled Tribe (Male and Female) 42 years

Salary

Post Name  Number of Post
केस वर्कर (महिलाओं के लिए आरक्षित 22,000 रुपया
मनो-सामाजिक परामर्शी (महिलाओं के लिए आरक्षित) 22,000 रुपया
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक 17,000 रुपया
पारा मेडिकल पर्सन (अंशकालिक, महिला हेतु आरक्षित) 8,000 रुपया समेकित
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोईया (मल्टी पर्पस स्टाफ / कूक) 13,000 रुपया
सुरक्षा प्रहरी / रात्रि प्रहरी (सिक्यूरिटी गार्ड / नाईट गार्ड) 13,000 रुपया

How to Apply for Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024?

यदि आप इस Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए जिस भी पद पर आवेदन करना चाहते है वह विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से आवेदन की अंतिम तिथि तक नीचे दिए गए दिए गए लिंक से Application Form Download  करके इसे सही सही भरके आवेदन पत्र और शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधि प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति के साथ अटैच करके नीचे दिए गए Email पर भेज देंगे।

District Apply Mode
मुंगेर https//online.bih.nic.in/WCDCREC/Register.aspx
जमुई E-mail[email protected]
बांका Email-  [email protected]
शेखपुरा Email[email protected]

Important Link




Munger Official Notification | Application Form
Sheikhpura Official Notification | Application Form
Banka Official Notification | Application Form
Jamui Official Notification | Application Form
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *