CM Pratigya Yojana 2025: यदि आप भी बिहार के बेरोजगार युवा है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, बिहार सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा (CM Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement) योजना 2025 राज्य के लाखों युवाओं के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आई है। यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में हैं लेकिन अनुभव की कमी के कारण अवसरों से वंचित रह जाते हैं।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
इस योजना के तहत 18 से 28 वर्ष के युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 3 से 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, साथ ही ₹4,000 से ₹6,000 तक का मासिक मानदेय भी मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को Practical Experience, Skill Development और भविष्य के बेहतर रोजगार के लिए तैयार करना है।
आज के इस आर्टिकल में CM Pratigya Yojana 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के बारे में सभी जानकारी – पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे अंत तक और ध्यान से जरूर पढ़ें।

CM Pratigya Yojana 2025: Overview
| Scheme Name |
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 |
| Full Form of Pragitya Yojana | CM Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement (CM-PRATIGYA)) |
| Launched By | Bihar Government, CM Nitish Kumar |
| Approval Date | 1 July 2025 |
| Beneficiaries | Youth (18–28 years) – 12th Pass, Graduate, Postgraduate, ITI/Diploma holders |
| Financial Support | ₹4000 to ₹6000 per month + additional allowances |
| Objective of Scheme | Skill development, internships, and employment opportunities |
| Application Mode | Online (Portal to be launched soon) |
| Article Name | CM Pratigya Yojana 2025 |
| Article Category | Sarkari Yojana |
| Official Website | cmpratigya.bihar.gov.in/ |
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025
आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के लाभ प्राप्त करना चाहते है, और इसके लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करके इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Read Also…
- Bihar 4 Lakh Student Loan 2025 Online Apply: Bihar Student Credit Card Scheme Eligibility, Required Documents, Interest Rate and Application Process
- Birth Certificate Online Apply 2025: Eligibility, Required Documents, Online & Offline Application Process, How to Download Birth Certificate?
- Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2025: बेरोजगारों को गाड़ी खरीदने के लिए ये सरकार दे रही है 2 लाख तक का अनुदान, जाने पूरी योजना और आवेदन प्रक्रिया?
- Bihar Student Credit Card Yojana 2025 Online Apply – Bihar Student Credit Card Eligibility, Benefits And Documents
- Navya Yojana: किशोर युवतियों को फ्री वोकेशनल ट्रैनिंग के साथ उभरते जॉब रोल्स का देने के लिए नई स्कीम हुई लांच, जाने क्या है पूरी स्कीम और क्या है इस स्कीम के लाभ?
- How To Make Janam Praman Patra Online : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं?
- Bihar Free Chhatrawas Yojana 2025: सरकार स्टूडेंट्स को दे रही है हर महिने ₹1,000 रुपय के साथ फ्री हॉस्टल, खाना और अन्य लाभ, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया?
यदि आप भी इस Bihar Pratigya Yojana के आवेदन करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे अंत तक और ध्यान से जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के बारे में विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरे अंत तक जरूर ही पढ़ें।
इन्टर्नशिप के लिए युवाओं का चयन अगले महिने से, पोर्टल पर होगा पंजीकरण और कम्पनियों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी – CM Pratigya Yojana 2025?
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

- Mukhyamantri Pratigya Yojana के तहत युवाओं के चयन की प्रक्रिया अगले माह से शुरु कर दी जाएगी जिसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने तेजी से तैयारीयां करनी शुरु कर दी है,
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष 2025 – 2026 के तहत कुल 5,000 युवओं को राज्य सरकार द्धारा इ्न्टर्नशिप करने का सुनहरा अवसर देगी,
- इस इन्टर्नशिप के दौरान बिहार सरकार द्धारा इन्टर्नशिप कर रहे सभी युवाओं के बैंक खाते मे प्रतिमाह ₹ 4,000 से लेकर ₹ 5,000 रुपया जमा किया जाएगा,
- साथ ही साथ आपको बता दें कि, विभाग के सचिव श्री. दीपक आनन्द जी ने कहा है कि, राज्य के अन्दर और बाहर की कम्पनियों की सूची की जा रही है जिसके बाद कम्पनियों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा,
- दूसरी तरफ उन्होने कहा है कि, अगले 5 सालोें मे 1 लाख 5 हजार युवाओं को इसका लाभ दिया जाएगा,
- योजना के तहत पहले साल 5,000 और इसके बाद हर साल 20,000 – 20,000 युवाओं को इसका लाभ दिया जाएगा,
- 18 से लेकर 25 साल के युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ आदि।
अन्त, इस प्रकार आपको कुछ बिंदुओं की मदद से संक्षिप्त रुप से योजना के तहत जारी अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Pratigya Yojana Kya Hai?
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के 18 से 28 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से Professional Experience, Skill Development, और बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ₹4,000 से ₹6,000 प्रतिमाह तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को 3 से 12 महीने तक विभिन्न प्रतिष्ठानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, जिससे वे वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही अजीविका मिशन से जुड़े छात्रों को भी अलग से लाभ देने का प्रावधान है।
यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं के लिए बनाई गई है जो पढ़ाई पूरी कर रोजगार की तलाश में हैं, लेकिन अनुभव की कमी के कारण उन्हें अवसर नहीं मिल पाता। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना उन्हें यह अनुभव प्रदान करने में सहायक होगी और भविष्य में उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के लिए तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का उद्देश्य बिहार के युवाओं को कार्य अनुभव प्रदान कर उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त करने योग्य बनाना है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को संबंधित क्षेत्रों में Leadership Skills, Networking and Career Guidance जैसे अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं:
- युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से कार्य अनुभव देना जिससे वे वास्तविक कार्य परिस्थितियों को समझ सकें और नौकरी पाने की उनकी संभावनाएं बढ़ें।
- कौशल विकास को बढ़ावा देकर Technical, Management, Social and Behavioral Skills में सुधार कर उन्हें अधिक सक्षम बनाना।
- युवाओं को विभिन्न उद्योगों और कार्यक्षेत्रों से जोड़कर उन्हें बेहतर रोजगार दिलाना।
- युवा इंटर्न के जरिए विभिन्न संगठनों में कार्य करके अपने नेटवर्क और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित कर पाएंगे।
- विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को भी मुख्यधारा में लाने के लिए अतिरिक्त सहायता दी जा रही है।
- आर्थिक सहायता और कार्य अनुभव से युवाओं में आत्मनिर्भर बनने की भावना पैदा करना।

मत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये निर्णय़।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के लाभ और फायदे
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अनुभव भी प्राप्त होगा, जो उनके करियर को सशक्त बनाएगा।
बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के प्रमुख लाभ और फायदे निम्नलिखित है:
- 12वीं पास या कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ₹4,000 प्रति माह मासिक मानदेय।
- ITI / डिप्लोमा धारकों को ₹5,000 प्रति माह मासिक मानदेय।
- स्नातक / स्नातकोत्तर को ₹6,000 प्रति माह मासिक मानदेय।
- अपने गृह जिले से बाहर इंटर्नशिप करने पर ₹2,000 प्रति माह और राज्य से बाहर करने पर ₹5,000 प्रति माह (अधिकतम 3 महीने तक)।
- इंटर्नशिप की अवधि नियोक्ता की आवश्यकता और कार्यक्षेत्र के अनुसार 3 से 12 महीने तक निर्धारित की जाएगी।
- सभी लाभार्थियों को मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में DBT के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।
- युवाओं को विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त होगा और उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी।
- मासिक मानदेय और अतिरिक्त सहयोग राशि युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, जिससे वे अपने कौशल विकास और करियर निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
- योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक युवाओं को लाभ मिलने की संभावना है, जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या में कमी आएगी और युवा सशक्त होंगे।
Bihar Pratigya Yojana Eligibility
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा। अगर आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा:
Age limit
- 18 से 28 वर्ष तक के युवा इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
Educational Qualification / Skill Training
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त कौशल विकास कार्यक्रम (Skill Development) पूरा किया हो।
- या न्यूनतम कक्षा 12, ITI, Diploma, Graduation Or Post Graduation होने चाहिए।
Pratigya Yojana Internship Duration
इस योजना में चयनित युवा को न्यूनतम 3 माह और अधिकतम 12 माह तक इंटर्नशिप करनी होगी। अवधि संबंधित क्षेत्र और नियोक्ता की आवश्यकता के अनुसार निर्धारित होगी
- Minimum period: 3 months
- Maximum period: 12 months
Amount Received During Internship
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के तहत चयनित युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। 12वीं पास युवाओं को ₹4,000 प्रतिमाह, ITI या डिप्लोमा धारकों को ₹5,000 प्रतिमाह, और स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों को ₹6,000 प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और युवाओं को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।
| Educational Qualification | Monthly Stipend (INR) |
|---|---|
| 12th Pass | ₹4,000 |
| ITI / Diploma Holders | ₹5,000 |
| Graduate / Postgraduate | ₹6,000 |
- इसके अतिरिक्त अजीविका मिशन से जुड़े छात्र यदि अपने गृह जिले में इंटर्नशिप करते हैं तो उन्हें ₹2,000 प्रतिमाह मिलेगा, जबकि राज्य से बाहर इंटर्नशिप करने पर उन्हें ₹5,000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि 3 माह तक देय होगी।
- यह सभी भुगतान DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे युवाओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
Number of Beneficiaries in Bihar Pratigya Yojana
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के तहत युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने का बड़ा लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार निर्धारित की गई है:
- वर्ष 2025-26 में शुरुआत में 5,000 युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी।
- इसके बाद 2026-27 से 2030-31 तक हर साल 20,000 युवाओं को लाभ मिलेगा।
- कुल मिलाकर 1,05,000 युवा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
Documents Required for CM Pratigya Scheme 2025?
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 में इंटर्नशिप हेतु आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए:
- Aadhar Card (DBT Linked)
- Passport Size Photograph
- Residence Certificate
- Educational Qualification– 12th, ITI, Diploma, Graduation or Post Graduate Degree Certificate
- Skill Training Certificate (if applicable)
- Bank Passbook/Account Details
- Mobile Number and E-mail ID
How To Apply for Pratigya Internship Yojana 2025?
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 के अंतर्गत इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:
- Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply Online 2025 करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply ( Login / Register ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Register Your Account के नीचे Candidate select करना है। और अपनी पूरी डिटेल्स डालनी है।

- Email ID, Mobile Number और नया Password डाल कर ‘Register‘ कर लें।
- रजिस्ट्रेशन successful होने के बाद दी गई Email और Password डाल कर Login करें। Captcha verification को अच्छे से डालें।

- जैसे ही आप लॉगिन करेंगे ‘Please Complete Your Profile’ का popup मैसेज आ जाएगा।

- जिसके बाद लेफ्ट साइड में दिए profile ऑप्शन पर क्लिक करें और बची हुई जानकारी को fill करें। और ‘Save & Next ‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अपकी Basic Details Successfully भर गई है अब अपनी ‘Education Info’ डालें। मांगे गए डॉक्यूमेंट की pdf या image अपलोड करें। और ‘Save & Next ‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अपकी Education Info Successfully भर गई है अब अपनी ‘Document Info’ डालें। जिसमे आपको ‘Domicile Certificate’ अपलोड करना होगा। यानि बिहार के निवासी होने का प्रमाण पत्र। सर्टिफिकेट अपलोड करने के बाद ‘Save & Next ‘ पर क्लिक करें।

- फिर नेक्स्ट पेज पर आपनो बताना है की आप कितने टाइम पीरियड से बिहार के रहने वाले हैं। years लिखिए और Declaration पर टीक कीजिए और Submit ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिए।

- आपकी profile सबमिट हो गई है चेक करने के लिए logout करके फिर से लॉगिन कीजिए ‘Your Profile has been submitted successfully’ दिख जाएगा।
Step By Step Online Process To Apply For New Internship 2025?
अगर आपने Mukhyamantri Pratigya Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर ली है और ऊपर बताए तरीके से अपनी प्रोफाइल में सारी डिटेल्स डाल दी है तो अब Internship के लिए भी आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आगे स्टेप-by-स्टेप में बताई गई है। आवेदन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको Email और Password डाल कर Login कर लेना होगा।

- जैसे ही आप लॉगिन करेंगे ‘Dashboard’ पर आकर आपको कुछ नई Internship की ऑप्शन दिखाई देंगी।

- ‘View Internship’ ऑप्शन पर क्लिक करें, आप सिर्फ 3 इंटर्नशिप के लिए ही एक बार अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ पर आपको वे सभी इंटर्नशिप दिखेगी जो आपकी qualification के लिए बेहतर हैं।

- आप कंपनी के नाम पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। डिटेल्स में Location, Skills, Certifications, Time period, Contact Details सब मिल जाएगा।
- जो भी अच्छी इंटर्नशिप आपको लगे। उस पर क्लिक करके आपको ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा।

- एक popup आएगा, ‘Apply’ पर क्लिक करें। जैसे ही आप अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपका अप्लाई प्रोसेस में चला जाएगा।

- इसके बाद आप लेफ्ट साइड में दी ‘My Application’ ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। कि आपने कौन – कौन सी Internship के लिए अप्लाई किया है।

- अगर आपने गलती से अप्लाई कर दिया है तो आप ‘WITHDRAW’ के नीचे x के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी अप्प्लिकतिओन विथड्रॉ कर सकते हैं।
- और Internship के लिए Offer Letter या Status चेक करने के लिए ‘Manage Internship Application’ पर क्लिक करके आप Internship Offer ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन Accept या Reject कर सकते हैं।

- और View Status में जाकर अप्लाई स्टेटस भी चेक कर सकते हैं कि आपने जिस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया है उसके लिए आप सेलेक्ट हुए है या रिजेक्ट या अभी भी pending में ही है।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस कल्याणकारी योजना मे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
हम इस लेख में आप सभी पाठकों को CM Pratigya Yojana 2025 के बारे में हर एक जानकारी को पूरे विस्तार से सही-सही जानकारी के साथ आप सभी के साथ में साझा किए है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार सरकार की एक बेहतरीन पहल है जो राज्य के युवाओं को न केवल आर्थिक सहायता देगी, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल दुनिया की वास्तविकताओं से भी परिचित कराएगी। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण रोजगार के लिए तैयार करने में एक अहम भूमिका निभाएगी।
अगर आपको आज के यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में अवश्य ही शेयर करें, ताकि वह भी इस तरह के योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे। इस लेख से संबंधित कोई भी अन्य प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Note: यह लेख Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 पर आधारित है, जिसमें योजना की सभी नवीनतम और आधिकारिक जानकारी को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया है। हमारा उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को सही, स्पष्ट और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराना है। हम समय-समय पर योजना में होने वाले परिवर्तनों को अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको सबसे ताजा जानकारी मिल सके।
इस लेख का उपयोग केवल सूचना के उद्देश्य से किया जाना चाहिए। कृपया ध्यान दें कि किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक स्रोतों और संबंधित विभागों से भी सत्यापन अवश्य कर लें।
Important Links
| Direct LInk To Apply | |
| Apply for Internship | Login to your account. |
| रजिस्ट्रेशन Video Link (Step By Step) | Watch Video (रजिस्ट्रेशन) |
| Direct Link To Download Official Notification of Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply Online 2025 | Download |
| Official Website | Visit Now |
| Join Our Telegram Channel | Join Here |
FAQs’ – मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 क्या है?
यह बिहार सरकार की योजना है जो युवाओं को इंटर्नशिप, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करती है।
इस योजना का उद्देश्य क्या है?
युवाओं को कार्य अनुभव, कौशल विकास और बेहतर रोजगार के लिए तैयार करना।
कौन-कौन इस योजना के लिए पात्र हैं?
18 से 28 वर्ष के बीच 12वीं, ITI, डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर पास युवा।
CM Pratigya Yojana के तहत इंटर्नशिप की अवधि कितनी होगी?
3 से 12 महीने तक, नियोक्ता और क्षेत्र की जरूरत के अनुसार।
CM Pratigya Yojana Internship के दौरान कितना मानदेय मिलेगा?
12वीं पास को ₹4,000, ITI/डिप्लोमा को ₹5,000, स्नातक/स्नातकोत्तर को ₹6,000 प्रति माह।
DBT क्या है?
Direct Benefit Transfer — मानदेय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
क्या केवल बिहार के युवाओं को ही यह योजना लाभान्वित करेगी?
हाँ, यह योजना केवल बिहार के निवासियों के लिए है।
क्या अजीविका मिशन से जुड़े छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं?
हाँ, उनके लिए अलग भत्ता दिया जाएगा।
अजीविका मिशन के छात्रों को कितना भत्ता मिलेगा?
अपने जिले में ₹2,000 और बाहर ₹5,000 प्रति माह (अधिकतम 3 महीने तक)।
इस योजना के तहत कुल कितने युवाओं को लाभ मिलेगा?
2025-26 में 5,000 और 2026-31 के बीच हर साल 20,000, कुल 1,05,000 युवाओं को।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आधिकारिक पोर्टल जल्द लॉन्च होगा।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना में आवेदन करते समय कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक विवरण।
क्या योजना के लिए कोई आवेदन शुल्क देना होगा?
नहीं, आवेदन निःशुल्क होगा।
क्या योजना के तहत नौकरी की गारंटी मिलती है?
नौकरी की गारंटी नहीं, पर अनुभव और कौशल बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत इंटर्नशिप किस प्रकार के संस्थानों में होगी?
इस योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों में इंटर्नशिप दिया जाएगा।
क्या यह योजना पहली बार इंटर्नशिप करने वालों के लिए है?
हाँ, विशेष रूप से बेरोजगार और अनुभवहीन युवाओं के लिए।
क्या योजना केवल बिहार के शहरी युवाओं के लिए है?
नहीं, इस योजना के लाभ में ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को भी शामिल किया गया है।
Pratigya Yojana के मानदेय कब तक मिलेगा?
इंटर्नशिप की पूरी अवधि तक मासिक रूप से।
क्या इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि तय है?
अभी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है, जल्द घोषणा होगी।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अधिक जानकारी कहाँ मिलेगी?
आधिकारिक वेबसाइट और बिहार सरकार के संबंधित विभाग से।
क्या योजना के तहत महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं?
हाँ, यह योजना सभी योग्य युवा उम्मीदवारों के लिए खुली है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।
क्या योजना के तहत चयनित इंटर्न को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा?
हाँ, इंटर्नशिप के दौरान कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण का प्रावधान होगा।
क्या योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के अलावा ऑफलाइन आवेदन का विकल्प भी होगा?
मुख्य रूप से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी, ऑफलाइन आवेदन की कोई सूचना अभी तक नहीं है।
इंटर्नशिप के बाद रोजगार की संभावनाएं क्या हैं?
इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले अनुभव से युवाओं की नौकरी पाने की संभावनाएं बेहतर होती हैं।
क्या योजना के तहत छात्रों को अन्य कोई अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा?
हाँ, आर्थिक सहायता के साथ-साथ नेटवर्किंग, नेतृत्व विकास और करियर मार्गदर्शन भी मिलेगा।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
