Bihar KYP Registration 2022: कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन करें, सभी छात्रो को मुफ्त में मिलेगा लैपटॉप

Bihar KYP Registration 2022: क्या आप भी बिहार राज्य के 10वीं व 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी है तो हम, आपके लिए बेहद कल्याकारी व महत्वाकांक्षी योजना अर्थात् Bihar KYP Registration 2022 के बारे में बताना चाहते है जिसके तहत आवेदन प्रक्रियो को शुरु कर दिया गया है।

BiharHelp App

हम, आपको बता दें कि, हमारे सभी विद्यार्थी सीधा इस लिंक – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/KYP%20_Letter.pdf पर क्लिक करके इस पूरी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Bihar KYP Registration 2022

Bihar KYP Registration 2022 – संक्षिप्त परिचय

कुशल युवा कार्यक्रम क्या है “कुशल युवा कार्यक्रम राज्य सरकार के 07 निश्चय में से एक निश्चय “आर्थिक हल, युवाओं को बल“ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । राज्य के युवाओं की रोजगारपरकता बढ़ाने हेतु बिहार कौशल विकास मिशन का यह एक प्रमुख कार्यक्रम है ।
आर्टिकल का नाम Bihar KYP Registration 2022
आर्टिकल  का प्रकार सरकारी योजना
कौन – कौन आवेदन कर सकता है बिहार के सभी 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
योजना का लक्ष्य क्या है राज्य के सभी विद्यार्थियो  को कौशल प्रदान करना और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना।
योनजा का लाभ क्या है 20-25 वर्ष के युवा जो स्वयं सहायता भत्ता लेना चाहते हैं, उनके 05 माह का भत्ता अर्थात् रू0 5000/- कुल युवा कार्यक्रम के सफल प्रशिक्षण के उपरांत देय होगा।
Application Mode Online
Official Website Click Here



Bihar KYP Registration 2022

अपने इस आर्टिकल में, हम बिहार राज्य के सभी 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियो का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, Bihar KYP Registration 2022 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

हम, आपको बता दें कि, हमारे सभी विद्यार्थी सीधा इस लिंक – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/KYP%20_Letter.pdf पर क्लिक करके इस पूरी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Read Also – सरल पेंशन योजना 2022: (IRDAI Saral Pension) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रीमियम कैलकुलेटर

What Are the Silent Features of Kaushal Yuva Programme?

आइए अब हम, आपको विस्तार से कौशल युवा प्रोग्राम की सभी विशेषताओं के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं – 

  • कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम के तीन अंग है- व्यवहार कौशल, संवाद कौशल (हिन्दी/अंग्रेजी) तथा कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान,
  • प्रशिक्षण के लिये ई-लर्निंग मोड का उपयोग,
  • प्रमाणीकृत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण,
  • प्रशिक्षण का अनुक्रमिक मोड, जिसके कारण प्रशिक्षणार्थी द्वारा किसी भी माड्यूल को अधूरा छोड़कर अगले मॉडूल पर नहीं जाया जा सकेगा,
  • वेब-पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी का पल-पल तथा चरणबद्ध प्रगति का अनुश्रवण,
  • इनविल्ट एकीकृत ऑन-लाईन मूल्यांकन और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया और
  • कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से इस योजना के सभी फीचर्स के बारे में बताया।



What are the courses covered under KYP?

आइए अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, इस योजना के तहत किन – किन कोर्सो को कवर किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • कुशल युवा पाठ्यक्रम- 1.
    संवाद कला (हिन्दी/अंग्रेजी) – 80 घंटा
    इस पाठ्यक्रम में संवाद एवं भाषा कला का प्रशिक्षण होगा, जिसमें निम्नलिखित प्रसंग शामिल होगें –

    • बोलचाल,श्रवण,सम,पढ़ना एवं लिखने की कला,
    • शब्दावली,वाक्य निर्माण,व्याकरण,उच्चारण,संचार की गुणवत्ता
    • (प्रवाह,जोर,गति,स्पष्टतया आदि) वायस (पिच,माॅड्यूल आदि) । अनकहा संचार )
  • कुशल युवा पाठ्यक्रम- 2.
    कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान- 120 घंटा (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम)
    यह पाठ्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी जागरूकता,साक्षरता, कार्यक्षमता का ज्ञान प्रदान करता है । साथ हीं, सूचना प्रौद्योगिकी के निम्नलिखित टूल्स का स्मार्ट उपयोग प्रदान करता है ।

    • विन्डो-7
    • इंटरनेट ब्राजर
    • माईक्रोसाफ्ट वर्ड, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट एक्सल, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट पावर प्वाईंट, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट एक्सेस, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट आटलुक, 2013
    • गूगल ऐप्पस
    • ऑफीस राईटर
    • ऑफीस कैलकुलेटर
    • ऑफीस इम्प्रेस
  • कुशल युवा पाठ्यक्रम- 3.
    व्यवहार कौशल एवं सौफ्ट स्कील-40 घंटा(हिन्दी/अंग्रेजी)
    यह पाठ्यक्रम निम्नलिखित ज्ञान प्रदान करेगा-

    • स्वयं,दूसरे तथा प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता,
    • समझ एवं व्यक्तित क्षमतावर्द्धन हेतु प्रबंधन,
    • दूसरों को समझना तथा उत्तरदायी संवाद के माध्यम से मधुर पारस्परिक संबंधों को बनाए रखना,
    • समृद्ध व्यक्तिगत पेशेवर तथा सामाजिक जीवन प्राप्त करना,

उपरोक्त सभी कोर्सो को इस योजना के तहत कवर किया जायेगा ताकि हमारे सभी विद्यार्थी इस क्षेत्र में महारत हासिल कर सकें।



क्या कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत नियोजन (placement) अनिवार्य है?

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नियोजन (placement) अनिवार्य नही है। कौशल विकास केन्द्रों के संचालकों को उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों कोे नियोजन (placement) प्रदान नहीं करना है।

Required Documents For Bihar KYP 2022?

हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, इस योनजा में आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  • बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • 10वीं व 12वीं कक्षा क प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पाबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटो और
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके हमारे सभी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Required Eligibility For Bihar KYP Registration 2022?

बिहार के हमारे सभी 10वीं व 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar KYP Registration 2022 के लिए सभी विद्यार्थियो की आयु 15 से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए  (Age limit for SC/ST, OBC & People with Disabilities is as follows: SC/ST – 33 years, OBC – 31 years, PwD – 33 years),
  • “Kushal Yuva Program” में आवेदन करने के सभी आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होने चाहिए और
  • हम, आपको बता दें कि, हमारे सभी डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी “Kushal Yuva Program” में आवेदन कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी विद्यार्थी केवल कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करके इस योजना मे आवेदन कर सकते है।



How to Apply For Bihar KYP Registration 2022?

बिहार के हमारे सभी 10वीं व 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी सीधे ही इस कौशल युवा प्रोग्राम 2022 में ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Bihar KYP Registration 2022 के लिए सबसे पहले हमारे सभी विद्यार्थियो को इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar KYP Registration 2022

  • अब आपको यहां पर New Applicant Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar KYP Registration 2022

  • अब आपको इस रजिस्ट्रैन फॉर्म को आपके बेहद ध्यान से भरना होगा और लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,

Bihar KYP Registration 2022

  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल में, हमने बिहार राज्य के अपने सभी 10वीं व 12वीं कक्षा पास युवाओं क विस्तार से Bihar KYP Registration 2022 की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी युवा जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ  प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आप सभी विद्यार्थियो को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयरक करेगे और अपने विचार व सुझाव भी कमेंट करके सांक्षा करेंगे।

Quick Links



Online Apply Click Here
Join Our Telegram Click Here
Official Website Click Here
Guidelines of KYP कुशल युवा कार्यक्रम

KYP NEW Guideline FROM 22/2/2017

PDF Of Application Form कुशल युवा कार्यक्रम आउटपुट फार्म- मैट्रिक (10 वीं) उत्तीर्ण के लिये

कुशल युवा कार्यक्रम आउटपुट फार्म- इन्टरमीडिएट (12 वीं) उत्तीर्ण के लिये

FAQ’s – Bihar KYP Registration 2022

What is Kushal Yuva Program?

How will the trainees / beneficiaries be registered for KYP?

The trainees will be registered through: Candidates will get themselves registered online on 7 nishachay portal through respective SDC’s where they want to take admissions or from any other place. After registration on 7 nishachay portal then candidate will go to the district registration cum counseling centers (DRCC) setup in each district. DRCC will verify their documents and after getting approval, the candidate can take admission in respective/any SDC.

What are the courses covered under KYP?

Following are the courses covered under KYP KYP Course 1: English and Hindi Communication Skills (80 hrs) This Course offers communication and language skills that include: Speaking, Listening, Understanding, Reading and Writing in English and Hindi Vocabulary, Sentence construction, Grammar, Pronunciation, Quality of communication (Fluency, Emphasis, Pace, Clarity, etc.), Voice (Intonation, Pitch, Modulation, etc.) Non Verbal Communication KYP Course 2: IT Literacy Skills (120 hrs, Hindi and English Medium) This Course offers Information Technology (IT) Awareness, Literacy, Functionality and Smart Use of following IT Tools: Windows 7 Internet browsers MS Word 2013 MS Excel 2013 MS PowerPoint 2013 MS Access 2013 MS Outlook 2013 Google Apps Open Office Writer Open Office Calc Open Office Impress KYP Course 3: Soft Skills and Life Skills for Workplace Readiness (40 hrs, Hindi and English Medium) This Course offers Soft Skills and Life Skills required for: Being sensitive towards self, others and nature Understanding and managing self for raising personal competence Understanding others and maintaining sound interpersonal relations through responsible communication Achieving an enriched personal, professional and social life

How can a candidate / student register for Kushal Yuva Programme (KYP)?

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

1 Comment

Add a Comment
  1. पायल कुमारी

    पायल कुमारी कैलाशजी पुरोहीत मुकाम सवराटा पोस्ट जैला वाया कालंद्री जिला सिरोही राजस्थान 397802

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *