Bihar Fasal Chhati Purti 2021- 16 जिलों के किसानों को दिया जाएगा मुआवजा

Bihar Fasal Chhati Purti 2021: यास तूफान से हुए बिहार में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार ने किसान को 100 करोड़ों रुपए देने का ऐलान किया है। जब पैसा बिहार राज्य के 16 जिलों में 141 प्रखंड के किसानों को दिया जाएगा। तूफान से बिहार के 16 जिलों के किसानों को 33% से अधिक फसल की छाती पहुंचा है। विभागीय जानकारी के अनुसार लगभग 73 0 8 5.77 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है।

BiharHelp App

यास तूफान से किन फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

बिहार में आज तूफान ने दलहन की खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है साथ ही पिछले कुछ दिनों से चल रहे तूफान के असर मैं दलहन के अलावा सब्जी के साथ साथ आम और लीची को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। कृषि विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को बिहार में हुए फसल के नुकसान का विवरण भेज दिया है साथ ही किसानों को भुगतान के लिए पैसे की भी मांग की गई है।

Agriculture Department

Bihar Fasal Chhati Purti 2021

तूफान का असर और मुआवजा

कितने जिलों में फसल नष्ट हुई 16
कितने प्रखंड हुए प्रभावित 141
कितने हेक्टेयर फसल नष्ट 73085.77 
कितने मिलेंगे मुआवजा 99.73

तूफान के कारण हुए फसल की क्षति का मुआवजा कैसे मिलेगा।

कृषि विभाग के अनुसार सभी जिलों में अपने अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है रिपोर्ट मिलने के बाद, किसानों को द्वारा आवेदन कराया जाएगा आवेदन की सत्यता की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थल पर जाकर कराई जाएगी, जिस किसान का जितना दावा सही होगा उसी के हिसाब से आवेदक को मुआवजा की राशि दी जाएगी।

मुआवजा की राशि किन जिलों में मिलनी है

कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 16 जिलों और 141 प्रखंड के किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है और इन सभी जिलों को 33% से अधिक नुकसान होने पर मुआवजा की राशि देने का प्रावधान है यदि कोई किसान का फसल 25% नुकसान हुआ है तो उसे मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
संबंधित जिला
पटना वैशाली भोजपुर बक्सर अरवल पश्चिम चंपारण दरभंगा मधुबनी शेखपुरा लखीसराय खगड़िया सहरसा मधेपुरा पूर्णिया अररिया और कटिहार इन जिलों के 141 प्रखंडों के किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है और इन सभी किसानों को जिनका नुकसान 33% से अधिक हुआ है उन्हीं को यह राशि दे होगी।

Bihar Fasal Chhati Purti 2021- मुआवजा में कितने रुपए दी जाएगी। 

आपदा प्रबंधन के प्रावधान के अनुसार यदि आपका खेत अशिक्षित है और आप की फसल के नुकसान हुई है उस स्थिति में किसानों को 6800 रु प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा मिलता है। और यदि सिंचित खेत में फसल के नुकसान होती है तो ₹13500 दिए जाएंगे। जहां सालाना फसल की क्षति होने पर ₹18000 प्रति हेक्टेयर मुआवजे का भुगतान किया जाता है।

Bihar Fasal Chhati Purti 2021

दोस्तों यह पोस्ट से जूरी आगे कोई भी अपडेट आएगा तो हमारे टेलीग्राम से जुर जाइये | Bihar Fasal Chhati Purti 2021 ऑनलाइन जल्द ही शुरू होने वाला है
Sarkari Yojana
BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)