Bihar Fasal Chhati Purti 2021- 16 जिलों के किसानों को दिया जाएगा मुआवजा

Bihar Fasal Chhati Purti 2021: यास तूफान से हुए बिहार में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार ने किसान को 100 करोड़ों रुपए देने का ऐलान किया है। जब पैसा बिहार राज्य के 16 जिलों में 141 प्रखंड के किसानों को दिया जाएगा। तूफान से बिहार के 16 जिलों के किसानों को 33% से अधिक फसल की छाती पहुंचा है। विभागीय जानकारी के अनुसार लगभग 73 0 8 5.77 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है।

BiharHelp App

यास तूफान से किन फसलों को नुकसान पहुंचा है।

बिहार में आज तूफान ने दलहन की खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है साथ ही पिछले कुछ दिनों से चल रहे तूफान के असर मैं दलहन के अलावा सब्जी के साथ साथ आम और लीची को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। कृषि विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को बिहार में हुए फसल के नुकसान का विवरण भेज दिया है साथ ही किसानों को भुगतान के लिए पैसे की भी मांग की गई है।

Agriculture Department

Bihar Fasal Chhati Purti 2021

तूफान का असर और मुआवजा

कितने जिलों में फसल नष्ट हुई 16
कितने प्रखंड हुए प्रभावित 141
कितने हेक्टेयर फसल नष्ट 73085.77 
कितने मिलेंगे मुआवजा 99.73




तूफान के कारण हुए फसल की क्षति का मुआवजा कैसे मिलेगा।

कृषि विभाग के अनुसार सभी जिलों में अपने अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है रिपोर्ट मिलने के बाद, किसानों को द्वारा आवेदन कराया जाएगा आवेदन की सत्यता की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थल पर जाकर कराई जाएगी, जिस किसान का जितना दावा सही होगा उसी के हिसाब से आवेदक को मुआवजा की राशि दी जाएगी।

मुआवजा की राशि किन जिलों में मिलनी है

कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 16 जिलों और 141 प्रखंड के किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है और इन सभी जिलों को 33% से अधिक नुकसान होने पर मुआवजा की राशि देने का प्रावधान है यदि कोई किसान का फसल 25% नुकसान हुआ है तो उसे मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
संबंधित जिला
पटना वैशाली भोजपुर बक्सर अरवल पश्चिम चंपारण दरभंगा मधुबनी शेखपुरा लखीसराय खगड़िया सहरसा मधेपुरा पूर्णिया अररिया और कटिहार इन जिलों के 141 प्रखंडों के किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है और इन सभी किसानों को जिनका नुकसान 33% से अधिक हुआ है उन्हीं को यह राशि दे होगी।




Bihar Fasal Chhati Purti 2021- मुआवजा में कितने रुपए दी जाएगी। 

आपदा प्रबंधन के प्रावधान के अनुसार यदि आपका खेत अशिक्षित है और आप की फसल के नुकसान हुई है उस स्थिति में किसानों को 6800 रु प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा मिलता है। और यदि सिंचित खेत में फसल के नुकसान होती है तो ₹13500 दिए जाएंगे। जहां सालाना फसल की क्षति होने पर ₹18000 प्रति हेक्टेयर मुआवजे का भुगतान किया जाता है।

Bihar Fasal Chhati Purti 2021

दोस्तों यह पोस्ट से जूरी आगे कोई भी अपडेट आएगा तो हमारे टेलीग्राम से जुर जाइये | Bihar Fasal Chhati Purti 2021 ऑनलाइन जल्द ही शुरू होने वाला है
Sarkari Yojana

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

2 Comments

Add a Comment
  1. Amirchand kumar

    हम लोग का धान डूब गया है बाढ़ के पानी आने से धान डूब चुका है खाने के लिए एक भी दा नहीं उठा सके हम लोग गरीब परिवार हैं इसके सहायता कोई भी नहीं है पटवा भी डूब चुका है पटवा भी डूब चुका है बाढ़ की समस्या से हम लोग किसान हम लोग का किसान का मर्डर हो चुका है पूरा बाढ़ की समस्या से लोगों की खाने की भी परेशानी हो चुका है हम लोग गरीब मजदूर कहीं से अपने गरीब परिवार को चलाते हैं खेती खेती से

  2. PYARELAL mandal

    हम लोग का धान डूब चुका है बाढ़ की समस्या से हम लोग खेती जीएसटी करने के लोग हैं इस बार एक भी दाना नहीं उठा सके और उसके साथ ही पटवा भी डूब चुका है हम लोग का एक बार हम लोग किसान भाइयों सब के सब एक बार हम लोग का फसल बहुत नुकसान हो चुका है मैदान में पटवा कुछ भी नहीं उठाने सके बाढ़ की समस्या से आने के लिए भी अभी कुछ भी नही इसका क्षतिपूर्ति दिया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *