Bihar Education Department: बिहार बोर्ड के आप सभी स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्वक व समावेशी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए बिहार बोर्ड ने, राज्य के सभी स्टूडेंट्स को फ्री बैग से लेकर व बैठने हेतु बैंच उपलब्ध कराने की धमाकेदार घोषणा की है और इसीलिए हम, आप सभी स्टूडेेंट्स को विस्तार से Bihar Education Department के बारे में बतायेगें।
इस लेख मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स को ना केवल Bihar Education Department के बारे मे बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से के.के.पाठक, अपर सचिव, शिक्षा विभाग द्धारा पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा तथा
आर्टिकल के अन्त मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सके।
Read Also – Driving Licence Apply Online 2024 – Make Your New Driving License without visiting RTO Step By Step Process
Bihar Education Department – Overview
Name of the Department | Education Department, Bihar |
Name of the Article | Bihar Education Department |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information of Bihar Education Department? | Please Read the Article Completely. |
अब बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिलेगा बिलकुल फ्री बैग, पेंसिल और पेन, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Bihar Education Department?
बिहार बोर्ड के आप सभी स्टूडेंट्स को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हम, आपको विस्तार से Bihar Education Department को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगे जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – Krishi Clinic Subsidy: गांव के लोगों को कृषि क्लीनिक खोलने पर सरकार दे रही है ₹200000 की सब्सिडी
Bihar Education Department – संक्षिप्त परिचय
- अब हम, यहां पर आप सभी बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को बताना चाहते है कि, बिहार बोर्ड द्धारा अब बोर्ड के स्टूडेंट्स को बिलकुल फ्री मे ना केवल बैग दिया जायेगा बल्कि पेन व पेंसिल भी दी जायेगी जिसका आप सभी पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके इसके लिए हम, आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे मे बतायेगेँ।
बिहार ऐजुकेशन डिपार्टमेंट – क्या है के.के.पाठक का नया फरमान?
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री. के.के.पाठक ने, सभी विद्यालयो मे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए सभी विद्यालयो मे ” पुस्तकों एंव FLN Kit, Bench – Desk ” के वितरण का ऐलान किया है जिसके तहत सभी स्टूडेंट्स को पड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जायेगा।
विद्यालय मे बच्चो को होगा FLN Kit का वितरण
- साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, नये जारी आदेश के आधार पर कहा जा रहा है कि, विद्यालय स्तरीय स्टूडेंट्स को FLN Kit का वितरण किया जायेगा,
- आपको बता देना चाहते है कि, कक्षा 1 से लेकर 3 तक सभी स्टूडेंट्स को FLN Kit के तहत फ्री स्कूल बैग, Instrument Box, Copy,Pen, Pencil, Eraser, Sharpner, Crayons and Drawing Book आदि प्रदान किया जायेगा,
- उल्लेखनीय है कि, ये सभी चीजें स्टूडेंट्स के बीच 15 फरवरी, 2024 से तक कर देना होगा क्योंकि ये सभी सुविधायें अर्थात् FLN Kit इसी वर्ष के बच्चों के लिए है आदि।
अगले वर्ष की पाठ्य – पुस्तकों का वितरण
- इस वर्ष की भांति ही अगले शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए स्टूडेंट्स को लम्बे समय तक किताबों के वितरण का इंतजार ना करना पड़े इसके लिए आदेश जारी किया गया है कि, सभी स्टूडेंट्स को अगले वर्ष की पाठ्य – पु्स्तकों का वितरण शुरु कर दिया जाये ताकि समय से पुस्तक वितरण का कार्यक्रम पूरा हो सकें,
- विभाग ने कहा है कि, आगामी 1 अप्रैल, 2024 से लेकर 15 अप्रैल, 2024 के बीच सभी स्कूलो मे स्टूडेंट्स को अगले सत्र की पाठ्य – पुस्तकों का वितरण किया जायेगा और
- अन्त में, आपको बताना चाहते है कि, साफ तौर पर कहा गया है कि, यहां पर यह ख्याल रखा जाय कि, इन पाठ्य – पुस्तकों का वितरण अभी से ना किया जाये क्योंकि ये अगले सत्र ( 2024 – 2025 ) के स्टूडेंट्स के लिए है।
फर्नीचर की उपलब्धता
- सभी विद्यार्थी बिना किसी समस्या के स्कूलो मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए फर्नीचर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है,
- विभाग द्धारा यह भी तय किया गया है कि, आगामी 1 अप्रैल, 2024 से कोई भी विद्यार्थी ( कक्षा 1 से लेकर 12 तक ) फर्श / जमीन पर ना बैठे,
- इसके लिए हाल ही मे विभाग द्धारा पूरे ₹ 700 करोड़ रुपयो की राशि को जारी किया गया है जिसे सभी जिलों मे वितरित किया जा चुका है,
- विभाग ने कहा है कि, कृप्या यह ध्यान दिया जाये कि, ये फर्नीचर 28 फरवरी,2024 तक उपलब्ध हो जाये ताकि आप 15 मार्च तक कोषागार मे अभिश्रव प्रस्तुत कर राशि की निकासी कर सकें,
- ऐसा ना करने की स्थिति मे यह राशि,Lapse हो जायेगी और सभी विद्यार्थी बैंच का लाभ लेने से वंचित हो जायेगें आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप इस पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
आप सभी पाठको सहित बिहार बोर्ड के स्टूडेेंट्स को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल Bihar Education Department के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से जारी सभी न्यू अपडेट्स के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्त मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – Bihar Education Department
What is the current status of education in Bihar?
Total Rural literacy rate is 43.9%. In rural areas of Bihar, Male and Female literacy rate is 57.1 and 29.6 respectively. Total Urban literacy rate is 71.9. In urban areas of Bihar, Male and Female literacy rate is 79.9 and 62.6 respectively. .
Who is the education minister of Bihar in 2023?
Current Bihar Education Minister - Dr. Chandra Shekhar Dr. Chandrashekhar is a representative from Madhepura in the Bihar Legislative Assembly and the minister of education for the Bihar government. A professor and since 2010 a member of the Bihar Legislative Assembly, he was born in Madhepura, Bihar.