Bihar Daakhil Khaarij New Update: यदि आप भी बिहार के रहने वाले है और दाखिल – ख़ारिज के दौरान होने वाली समस्याओं, देरी, घूसखोरी, चापलूसी व अन्य समस्याओं से परेशान है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, बिहार राजस्व विभाग ने, Bihar Daakhil Khaarij New Update को जारी किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान करेगे।
साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, Bihar Daakhil Khaarij New Update के तहत दाखिल – ख़ारिज आवेदनो के निपटारे के लिए नया फॉर्मूला लागू किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान करेगे ताकि इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और
आर्टिकल के अन्त में हम आपको क्विक लिक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar Daakhil Khaarij New Update : एक नज़र
विभाग का नाम | राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार |
आर्टिकल का नाम | Bihar Daakhil Khaarij New Update |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
नई व्यवस्था कब से लागू हुई? | 1 मार्च, 2023 |
कितने अंचलो मे लागू हुई यह व्यवस्था? | सूबे के कुल 534 अंचलो मे यह व्यवस्था लागू हुई है। |
पूरी व्यवस्था क्या है? | कृप्या करके आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। |
बिहार में ” पहले आओ – पहले पाओ ” के आधार पर होगा दाखिला – ख़ारिज आवेदनो का निपटारा – Bihar Daakhil Khaarij New Update?
बिहार राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ने, राज्य मे होने वाले सभी दाखिल – खारिजो की नई व्यवस्था को लेकर न्यू अपडेट जारी किया है जिसे हम, आपके सामने कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
1 मार्च से बिहार राजस्व विभाग ने लागू किया नई दाखिल – ख़ारिज व्यवस्था
- ताजा मिले अपडेट के अनुसार हम, आपको बता देना चाहते है कि, बिहार राजस्व एंव भूमि सुधाव विभाग द्धारा 1 मार्च, 2023 से दाखिल – ख़ारिज की नई व्यवस्था को सूबे के कुल 534 अंचलो // प्रखंड कार्यालयो मे लागू कर दिया है जिसका लाभ राज्य के सभी नागरिको को प्राप्त होगा और दाखिल – ख़ारिज को लेकर होने वाले भूमि विवादो की संख्या में कमी आयेगी।
नई दाखिल – खारिज व्यवस्था का मुख्य लाभ क्या है?
- नई दाखिल – ख़ारिज व्यवस्था के अनुसार, अंचल अधिकारी एंव राजस्व अधिकारी के बीच दाखिल – ख़ारिज के काम का स्पष्ट बंटवारा हुआ,
- अंचल अधिकारी एंव राजस्व अधिकारी के कार्य – क्षेत्र को अलग – अलग किया गया ताकि दोनो ही अधिकारी बिना एक – दूसरे के दखल के अपने – अपने कर्तव्यो का निर्वाह कर सकें,
- आम नागरिको को दाखिल – ख़ारिज करवाने के लिए अधिकारीयों की चापलूसी नहीं करनी होगी,
- आपके समय की बचत होगी औऱ
- अन्त मे, आपका सामाजिक एंव आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा आदि।
First In – First Out ( पहले आओ – पहले पाओ ) का नियम हुआ लागू
- बिहार राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ने, राज्य मे होने वाले सभी दाखिल – ख़ारिजो के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु First In – First Out ( पहले आओ – पहले पाओ ) का नियम लागू कर दिया है,
- इस नियम के अनुसार, दाखिल – ख़ारिज हेतु जो आवेदन पहले आयेगा उसका निपटारा भी पहले ही किया जायेगा,
- हर स्थिति मे अधिकारीयो को इस नियम का पालन करना होगा और किसी भी सूरत में इस नियम को तोड़ा नहीं जा सकेगा औऱ
- अन्त मे, आपको बता दें कि, यदि आपने अपनी जमीन के दाखिल – ख़ारिज के लिए पहले आवेदन किया है तो आपके आवेदन का निपटारा भी पहले ही किया जायेगा आदि।
बिहार राजस्व विभाग ने दाखिल – ख़ारिज की प्रक्रिया Odd – Even Formula को लागू किया
- साथ ही साथ बिहार राजस्व विभाग ने, क्रान्तिकारी कदम उठाते हुए बिहार मे होने वाले सभी दाखिल – ख़ारिजो हेतु Odd – Even Formula को लागू कर दिया है,
- इसके तहत अंचल अधिकारी एंव राजस्व अधिकारी के बीच दाखिल – ख़ारिज के निपटारे मे होने वाले विवादो को जड़ से ही समाप्त करने का फलदायी प्रयत्न किया गया है,
- इस फॉर्मूल के अनुसार, ” सम संख्या ” वाले सभी आवेदनो का निपटारा केवल राजस्व अधिकारीयों द्धारा किया जायेगा,
- वहीं ” विषय संख्या ” वाले सभी आवेदनो का निपटारा केवल अंचल अधिकारीयों द्धारा किया जायेगा आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आप सभी पाठको एंव नागरिको को विस्तार से बिहार दाखिल – ख़ारिज को लेकर जारी हुए न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इनका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
निष्कर्ष
बिहार राज्य के अपने सभी नागरिको एंव पाठको को हमने इस आर्टिकल में, ना केवल Bihar Daakhil Khaarij New Update के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको इस न्यू अपडेट की मुख्य बिंदुओं की बिंदुवार जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप आसानी से इस नई व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सके।
आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद एंव आशा है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Bihar Daakhil Khaarij New Update
दाखिल खारिज की धारा क्या है?
उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम की धारा 324 के अंतर्गत प्रक्रिया राजकोषीय है जो केवल मालगुजारी के मामले से संबंधित है यह प्रक्रिया है पत्रकारों के अधिकारियों बातों का विनिश्चय नहीं करती है दाखिल खारिज प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि सरकार भूमि की मालगुजारी किस से वसूल करें अतः सरकार के लिए यह तुरंत आवश्यक हो जाता है कि ...
जमीन का दाखिल खारिज कैसे देखें?
दाखिल खारिज हुआ है या नहीं कैसे चेक करें? अब राज्य में मौजूद कोई भी व्यक्ति इस प्रक्रिया को घर बैठे ऑनलाइन http://lrc.bih.nic.in/ इस वेबसाइट पर जाकर बिना किसी की मदत के आसानी से कर सकता है. आप जैसे ही इस ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते है तो यहाँ आपको दायें साइड में मौजूद ऑनलाइन दाखिल खारिज के ऑपशन पर क्लिक करना होगा