Bihar Board 11th Merit List 2020 : 3rd Merit List

  • Post Title:- Bihar Board 11th Merit List 2020
  • Post Update:- 08:00 AM 07/08/2020
  • Short Information:- Bihar School Examination Board Patna (BSEB) Online Form Take Admission in 11th class Science, Commerce and Arts Streams, Session 2020-2020 Facilitation Only Online System

Bihar School Examination Board (BSEB)

Ofss Bihar Inter (11th) Admission Online Form 2020

Bihar Board 11th Merit List 2020

Important DateApplication Fee
  • Application Start Date : 08/07/2020
  • Application Last Date : 27/07/2020
  • 3rd Merit List :- 04/09/2020
  • Collage Admission Date :- -04/08/2020 – 08/09/2020
  • For All Categories – Rs-300/-
  • Payment will be made through Debit card/Net banking/SBI E Chalan Mode
Bihar Board 11th Merit List 2020 News
11th merit list 2020, 11th merit list 2020 bihar board, 11th merit list 2020 kaise check karen, 11th admission merit list date

BiharHelp App

कृपया निचे दिए गये Official Notification डाउनलोड जरुर करे 

Educational Qualification
Eligibility:- The students who have passed the Matriculation Examination. Any Other Board 10th Pass eligible to apply online for admission.



WWW.BIHARHELP.IN

नोट:- बिहार बोर्ड (BSEB) के अलावा CBSE , ICSE का रिजल्ट/परीक्षाफल नहीं आने के कारण छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अलग से एक बार फिर से अवसर प्रदान किया जायेगा | आप से निवेदन है की आप रिजल्ट/परीक्षाफल का इंतजार करे |रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा |

How To Apply Online
  • Document: (Mobile Number, Email Id (Valid) Online One Student Use), Marks Sheet & Photos, Sig.
  • Go to www.ofssbihar.in Click On Apply Admission 11th.
  • Fill Name Of Board (10th passed Board).
  • Fill The 10th Passing Years.
  • Fill The Roll Code/Roll Number as in Admit Card.
  • Details of Mark/Grade in 10th Board Examination.
  • Details Of Personal.
  • Address for Correspondence.
  • Details Of Reservation
  • Choice Stream
  • Choice Colleges
  • Application Fee Pay
  • Than Click Final Submit

Selection Process:- Selection Total Marks obtained in the Qualifying Board Examination.




वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) में नहीं हुआ है, के लिए आवश्यक सूचना

  • राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय/इण्टर महाविद्यालय/सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय एवं अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में सत्र 2020-2022 में इण्टरमीडिएट कक्षा में OFSS (Online Facilitation System for Students) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 07/08/2020 को प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी की गयी थी। सूची में चयन होने के पश्चात् चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 07/08/2020 से 17/08/2020 तक नामांकन लेने हेतु सूचित किया गया था। प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् द्वितीय चयन सूची (Second Selection List ) जारी की गयी है।
  • OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त श्रेणी के +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में संकायवार सीट की संख्या एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में दिये गए संस्थान, संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर द्वितीय चरण में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची का निर्माण किया गया है। इस द्वितीय चयन सूची का निर्माण निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर किया गया है :-
    1. +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या,
    2. विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal पर किये गए ऑनलाइन आवेदन में भरे गए संस्थान/संकाय का विकल्प,
    3. विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक,
    4. आरक्षण सम्बन्धी प्रभावी प्रावधान,
    5. वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उतीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनकों अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन यथासंभव अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। यह प्रावधान उस संस्थान में संबंधित संकायवार सीटों की रिक्ति, छात्र के प्राप्तांक एवं आरक्षण कोटी के आधार पर ही मान्य होगा। उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उतीर्ण की है, को छट्ठे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्ठे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छट्ठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा। किन्तु किसी भी महाविद्यालय / संस्थान के लिए यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात् यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान के विद्यार्थियों के इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसे स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से सीमित संख्या (अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार) का ही इस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस द्वितीय सूची में नामांकन किया जाएगा- शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को उनका वह संस्थान नहीं दिया गया है – बल्कि उनके मेधा क्रम एवं उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका संस्थान आवंटित किया गया है।
  • अतः उपरोक्त कंडिका-1 में अंकित तथ्यों के आलोक में समिति द्वारा इण्टर/+2 कक्षा में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) जारी कर दी गई है, जिसे संबंधित +2 विद्यालय / महाविद्यालय को उनके Login Id पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही +2 विद्यालय / महाविद्यालयों के अलग-अलग संकायों के विषयों का Cut Off Percentage (आरक्षण श्रेणीवार) भी समिति के Website पर जारी कर दिया दिया है, जिसे आवेदक समिति के वेबसाईट www.ofssbihar.in पर जाकर देख सकते हैं।
  • उक्त द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) में आपका चयन नहीं हो सका है क्योंकि आपने नामांकन के लिए जो भी विकल्प (+2 विद्यालाय/महाविद्यालय/संकाय) भरा था, उनमें से आपके अंक (मार्क्स) एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर आपका चयन आपके द्वारा दिए गए किसी भी विकल्प (Choice) में संभव नहीं हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु आप OFSS Portal पर उपलब्ध सभी संस्थानों/संकायों का द्वितीय कट ऑफ लिस्ट (Second Cut Off List) देख सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि जिन-जिन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों/संकायों का विकल्प (Choice) आपने भरा था, उन सभी +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकायों का कट ऑफ अंक आपके अंक(Cut off marks) से ज्यादा है।
  • आपका चयन द्वितीय चयन सूची (Second Selection List)में नहीं हुआ है, अतः आपसे अनुरोध है कि आप 25.08.2020 से लेकर 29.08.2020 के बीच अपने User ID एवं Password के साथ OFSS Portal में Login कर नया विकल्प अर्थात +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकाय भरें, ताकि आपको दूसरी चयन सूची में आपके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर +2 विद्यालय/महाविद्यालय आवंटित किया जा सके। आपको यह भी सुझाव दिया जाता है कि आप नया विकल्प (Choice) के रूप में किसी +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकाय को चुनने/भरने के पहले आप समिति के वेबसाईट www.ofssbihar.in को खोल कर विभिन्न +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के अलग-अलग विषयों का द्वितीय कट ऑफ लिस्ट (Second Cut Off List) अवश्य देख लें, ताकि आपको इस बात की जानकारी मिल जाए कि आपके अंक एवं आरक्षण के आधार पर आपको द्वितीय चयन सूची में किन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों/संकायों में Admission मिल सकता है।
  • अतः आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप 25.08.2020 से लेकर 29.08.2020 के बीच अपने User ID एवं Password के माध्यम से न्यूनतम 10 (दस) तथा अधिकतम 20 (बीस) विकल्प भरें, ताकि आपके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के अनुसार आपके विकल्प (Choice) के आलोक में द्वितीय चयन सूची में आपके नाम पर विचार किया जा सके।
  • द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) के आधार पर नामांकन के बाद तृतीय चयन सूची (Third Selection List) प्रकाशित किया जायेगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी तृतीय चयन सूची में आवंटित +2 विद्यालय/ महाविद्यालय/संकाय में नामांकन ले सकेंगे।
  • किसी तरह की जानकारी हेतु कृपया OFSS हेल्पडेस्क नं० – 0612-2230009 पर सम्पर्क करें।
Important Links


Intimation Letter Download

Link Active 

Notification

Click Here

STUDENT’S LOGIN

Click Here

Official Website

Click Here

College Cut Off Marks

Click Here

S

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

2 Comments

Add a Comment
  1. Priyanshu Kumar

    My name PRIYANSHU KUMAR i can apply bihar board form butnot selection in second list i can call you give me your mobile number

  2. MAYAVATI KUMARI

    MAYAVATI KUMARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *