Bihar Beej Anudan Online 2021: बिहार सरकार के द्वारा रवि फसल के लिए बीज अनुदान आवेदन करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। बिहार के किसान अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन कैसे करेंBihar Beej Anudan Online 2021 |
Article | Bihar Beej Anudan Online 2021 |
State | Bihar |
Department | Krishi Vibhag |
➡ बिहार के सभी किसान भाइयों को कृषि विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा रबी मौसम 2021-22 की विभिन्न योजनाओं में रबी फसलों के बीज अनुदानित दर पर किसानों को देने की योजना फिर से शुरू की जा रही है।
➡ किसान यदि अनुदानित दर पर बीज लेना चाहते हैं इसके लिए dbt portal के बीज अनुदान आवेदन लिंक पर दलहन तेलहन के लिए 1 अगस्त से 20 अगस्त तक और गेहूं मक्का बीज के लिए दिनांक 30 अगस्त से 1 November 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान सुविधा अनुसार किसी एंड्राइड मोबाइल क्या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
बिहार सरकार द्वारा अनुमानित मूल्य प्रति केजी सभी फसल के अनुसार निर्धारित है। तथा अनुदानित दर पर फसल लेने के लिए नीचे दिए गए चार्ट को देखें।
किसान के घर तक बीच पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था बीज निगम के द्वारा किया गया। ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसान के घर तक शुल्क के साथ भी आ जाया जाएगा। होम डिलीवरी की सुविधा लेने पर बिज आपूर्ति के लिए गेहूं फसल के लिए ₹2 एवं फसल के लिए ₹5 प्रति किलोग्राम की दर से अलग से भुगतान किसान को देना होगा।
- किसान को फसल बिज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को अपने आप चली जाएगी। फसल बीज अनुदान के लिए चयनित किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कृषि विभाग के द्वारा OTP ओटीपी भेजा जाएगा।
- कृषि समन्वयक के द्वारा बीज प्राप्ति की सूचना आपको दी जाएगी। आपके मोबाइल पर आए हुए वन टाइम पासवर्ड OTP को बीज विक्रेता को बता कर अनुदान राशि को कम कर शेष राशि का भुगतान कर के बीज प्राप्त करेंगे।
बिहार बीज अनुदान योजना |
अगर कोई किसान Bihar Beej Anudan Online Yojana के अंतर्गत बीज प्राप्त करता है। आवेदन करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना होगा।
- किसानों को बीज सिर्फ खेती करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।
- फसल उपज ने के बाद फसल में बचा हुआ अपशिष्ट को खेत में नहीं जलाना होगा।
- यदि आप आवेदन देते हैं तो आपको बीच लेना होगा। नहीं लेते हैं तब आपको अगले 3 साल के लिए बीज नहीं दिया जाएगा।
- किसान अधिकतम 5 एकड़ खेती के लिए बीज ले सकते हैं। होम डिलीवरी बीज मंगवाने पर ₹2 प्रति केजी के हिसाब से डिलीवरी चार्ज देना होगा।
Important documents |
अगर आप बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन करते हैं। या बीज लेने जाते हैं तो इन डाक्यूमेंट्स अपने पास रखें।
- किसान पंजीकरण
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- ओटीपी
Bihar Beej Anudan Online 2021 के लिए आवेदन कैसे करें। |
यदि आप बीज अनुदान आवेदन ऑनलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ।
- सबसे पहले डीपीटी एग्रीकल्चर के वेबसाइट पर आना होगा।
- होम पेज पर आते हैं बीज अनुदान का ऑप्शन मिल जाएगा उसके नीचे आवेदन करें पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने बीज से जुड़ी कुछ जानकारी स्क्रीन पर आएगी। इन सभी जानकारी को अच्छी तरह से समझ लेना है।
- यहां पर किसान पंजीकरण नंबर को भरना है।
- और सर्च बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने बीज का लिस्ट ओपन हो जाएगा।
- अपने बीज की मात्रा को सेलेक्ट कर डिमांड स्लिप जनरेट करें।
जब भी आपके ब्लॉक में बीज वितरण हो आप एडवाइजरी स्लिप दिखाकर बिज प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप ओटीपी के माध्यम से बिज प्राप्त कर पाएंगे
Bihar Beej Anudan Online Link |
Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ. Bihar Beej Anudan Online
बीज अनुदान आवेदन क्या है?
किसान को अच्छी पैदावार और प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसके अंतर्गत कृषि के अंदर आने वाली सभी प्रकार के बीज के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है जिससे किसान भाइयों का अच्छा पैदावार हो सके इसके लिए dbtagriculture.bihar.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है
डिलीवरी शुल्क कितना है?
होम डिलीवरी की सुविधा लेने पर बिज आपूर्ति के लिए गेहूं फसल के लिए ₹2 एवं फसल के लिए ₹5 प्रति किलोग्राम की दर से अलग से भुगतान किसान को देना होगा
बिहार बीज अनुदान योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करते है ?
इसके लिए डीबीटी एग्रीकल्चर bihar.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है
Ek bori