Big Update of Bihar Daakhil Khaarij: ताजा मिले आंकड़ो के अनुसार, पूरे बिहार राज्य मे दाखिल – खारिज के कुल 7.44 लाख आवेदन लम्बित पड़े है जिनके त्वरित निपटान हेतु राजस्व विभाग ने, नये नियम व न्यू अपडेट लागू किये है जिनको लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है जिसकी पूरी विस्तृ़त जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदन करने का प्रयास करेगें ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
इस आर्टिकल मे हम, आपको ना केवल बिग अपडेट ऑफ बिहार दाखिल खारिज के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको बिहार के उन जिलों की लिस्ट भी प्रदान करेगे जिनमे दाखिल – खारिज के सर्वाधिक आवेदन लम्बित पड़े है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी व लिस्ट प्राप्त करने हे्तु आपको हमारे साथ बने रहना होगा तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Big Update of Bihar Daakhil Khaarij – Overview
Name of the Article | Big Update of Bihar Daakhil Khaarij |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information of Big Update of Bihar Daakhil Khaarij? | Please Read the Article Completely. |
दाखिल खारिज के आवेदन बिना पक्ष जाने रद्द नहीं होंगे – Big Update of Bihar Daakhil Khaarij?
इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित नागरिको को विस्तार से बिहार दाखिल – खारिज को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- Bihar Bhu Lagan Online Payment 2024 – बिहार भू-लगान का ऑनलाइन भुगतान करें
- Bihar Online Jamin Chauhadi Kaise Nikale: अब घर बैठे अपनी किसी भी जमीन की चौहद्दी निकालें, जाने क्या है प्रोसेस?
- Bihar Jamin dakhil kharij Online Apply 2024 – बिहार ज़मीन दाख़िल ख़रिज ऑनलाइन आवेदन 2024
Big Update of Bihar Daakhil Khaarij – संक्षिप्त परिचय
- अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित बिहार राज्य के नागरिको को बताना चाहते है कि, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्धारा दाखिल – खारिज को लेकर न्यू अपडेट जारी किया है जिसमे विभाग की तरीफ से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों सहित डीएम को आदेश दिया गया है कि, दाखिल खारिज के आवेदन बिना पक्ष जाने रद्द नहीं होंगे जिसको लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करने का प्रयास करेगें ताकि आप आसानी से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी व लाभ प्राप्त कर सकें।
सिर्फ कारण बताकर कोई दाखिल – खारिज आवेदन नहीं होगा रद्द – राजस्व विभाग ( बिहार सरकार )
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, दाखिल – खारिज के किसी आवेदन को अंचल स्तर पर एक बार मे सीधे अस्वीकृत नहीं किया जा सकेगा। इसे अस्वीकृत करने से पहले आवेदक से उसका पक्ष जानना होगा। बिना मामले की सुनवाई किये कोई अंचलाधिकारी ( सी.ओ ) या राजस्व अधिकारी सिर्फ एक काऱण लिखकर इसे अस्वीकृत नहीं कर पायेगें।
आवेदन रद्द करने पर बताना होगा ठोस कारण
- यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, आदेश मे कहा गया है कि, दाखिल – खारिज का आवेदन यदि एक बार अस्वीकृत हो जाता है तो आवेदक को इसकी अपील भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय मे करनी पड़ती है जबकि कई बार कोई दस्तावेज अपठनीय रहने के कारण या फिर कोई प्रांसगिक दस्तावेज छूट जाने के कारण आवेदन मे आपत्तियां लगाई जा सकती है अर्थात् छोटे- मोटे या बिना किसी ठोस कारण के आवेदन को रद्द नहीं किया जायेगा।
बिहार के किन – किन जिलो में भारी मात्रा मे आवेदन लम्बित पड़े है?
यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, पूरे बिहार राज्य मे 7.44 लाख दाखिल – खारिज के आवेदन लम्बित पड़े है और बिहार के कई जिलो मे भारी मात्रा मे आवेदन लम्बित है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- पटना,
- मुजफ्फरपुर,
- पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण,
- दरभंगा,
- कटिहार,
- गया,
- समस्तीपुर,
- सहरसा,
- रोहतास,
- पूर्णियां,
- सीतामढ़ी,
- वैशाली,
- सारण,
- नवादा,
- किशनगंज,
- भोजपुर और
- भागलपुर आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Big Update of Bihar Daakhil Khaarij को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताया बल्कि दाखिल खारिज को लेकर राजस्व विभाग के नये अपडेट्स के बारे मे बताया ताकि आप पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चऱण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Big Update of Bihar Daakhil Khaarij
Bihar me जमीन रजिस्ट्री के कितने दिन बाद दाखिल खारिज होता है?
लाल कृष्ण ने बताया कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया जमीन की रजिस्ट्री के 35 से 45 दिन के भीतर करवा लेनी चाहिए. यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया होती है. अगर तय समय सीमा के अंदर आप दाखिल खारिज नहीं करवाते हैं तो संभव है कि जिस व्यक्ति ने आपको जमीन बेची है, वह इसे किसी और को भी बेच दे. इसके बाद आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
बिहार दखिल खरिज कैसे चेक करे?
बिहार में कोई भी पुरानी जमीन का दाखिल खारिज हुआ या नहीं चेक करना चाहते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद आवेदन स्थिति देखे हुए कल पर क्लिक करें, अब आप अपनी जमीन का डीड नंबर दर्ज करें, और अंत में सुरक्षा कोड दर्ज करें और सर्च व्हीकल पर क्लिक करें।