Bank Manager Kaise Bane: क्या आप भी 12वीं के बाद बैंक मैनेजर के तौर पर करियर स्टार्ट करना चाहते है औऱ जानना चाहते है कि, 12th ke baad bank manager kaise bane तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए हैजिसमे हम,आपको विस्तार से Bank Manager Kaise Bane के बारे मे बतायेगे।
इस लख मे हम, आपको विस्तार से ना केवल Bank Manager Kaise Bane के बारे मे बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से Bank Manager से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयो के बारे मे बतायेगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्तकरने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा तथा
आर्टिकल के अन्तिम छोर पर हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Bank Manager Kaise Bane – Overview
Name of the Article | Bank Manager Kaise Bane? |
Type of Article | Career |
Name of the Post | Bank Manager |
Subject of Article | 12th ke baad bank manager kaise bane?
सरकारी बैंक मैंनेजर कैसे बनें? |
Detailed Information of 12th ke baad bank manager kaise bane? | Please Read The Article Completely. |
बैंक मैनेजर के तौर पर बनाना है करियर तो जाने कब, कहां और क्या करना होगा, पढ़े पूरी रिपोर्ट – Bank Manager Kaise Bane?
हमारे वे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, बैंक मैनेजर के तौर पर करियर बनाना चाहते है उन्हें समर्पित इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से Bank Manager Kaise Bane को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – Bad CIBIL Score: सिबिल स्कोर हुआ है खराब तो ऐसे करें ठीक, इसके बाद फटाफट मिलेगा
Bank Manager Kaise Bane – संक्षिप्त परिचय
- आप सभी स्टूडेंटस् जो कि, ना केवल बैंक मैनेजर की जॉब प्राप्त करना चाहते है बल्कि बैंक मैनेजर के तौर पर अपना करियर ग्रो करना चाहते है औऱ जानना चाहते है कि, बैंक मैनेजर कैसे बनें उन्हे हम, इस र्टिकल की मदद से विस्तार से यह बताने का प्रयास करेगें कि, 12th ke baad bank manager kaise bane? औऱ
- अन्त में, आपको बैंक मैनेजर बनने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
Bank Manager क्या होता है?
- इससे पहले कि, आप यह जाने कि, Bank Manager कैसे बनें हम, आपको बताना चाहते है कि, Bank Manager कुछ और नही बल्कि एक बैंक मे एक पद होता है जिसे बैंक मैनेजर कहा जाता है,
- Bank Manager किसी भी बैंक वो कर्मचारी होता है जो कि, बैंक की पूरी कार्यप्रणाली को Manage / नियोजित करता है ताकि बैक सही तरह से कार्य कर सकें औऱ अपने कर्तव्यो का सुजारु निवेश कर सके।
Bank Manager – Roles & Responsibilities क्या है?
यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बताना चाहते है कि, किसी भी बैंक मैनेजर की Roles & Responsibilities क्या होती है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- पूरे बैंक को सही तरह से व्यवस्थि करना औऱ बैंक की हर जरुरत को पूरा करने का प्रयास करना,
- बैंक मे अनुशासन बनाये रखना होगा,
- ग्राहको को हर उपलब्ध सेवा प्रदान करना,
- ग्राहको के लिए आकर्षक प्रोडक्ट्स व स्कीम्स की रुपरेखा तैयार करना होगा,
- सभी बैंक कर्मचारीयो का मार्ग – दर्शन करके उन्हें बेहतर से बेहतरीन कार्य करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहना,
- बैंक के ग्राहको व अन्य वित्तीय संस्थानों से बेहतर संबंध बनाना।
Bank Manager बनने के लिए किन कौशलो / स्किल्स की जरुरत पड़ती है?
यदि आप भी बैंक मैनेजर के तौर पर अपना करियर स्टार्ट करना चाहते है आपको कुछ कौशलों / स्किल्स को हासिल करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आपके भीतर मार्ग – दर्शन व नेतृत्व करने का कौशल होना चाहिए,
- आपके भीतर बेहतर संवाद कौशल होना चाहिए,
- आप बेहतर तरीके से अपनी जबावेदी को सुनिश्चित कर पाते हो,
- आपके पास सांख्यिकीय विश्लेषण का कौशल होना चाहिए और
- आप व्यवसाय प्रबंधन कौशल मे निपुण होने चाहिए आदि।
Bank Manager कितने प्रकार के होते है?
यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, Bank Manager कई प्रकार के होते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- ब्रांच मैनेजर,
- सर्विस मैनेजर,
- सीनियर बैंक मैनेजर और
- जूनियर बैंक मैनेजर आदि।
Bank Manager को किन – किन भत्तों का लाभ मिलता है?
अब आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, Bank Manager को किन – किन भत्तों का लाभ मिलता है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- डियरनेस अलाउंस (DA) / मंहगाई भत्ता,
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA) / मकान किराया भत्ता,
- स्पेशल अलाउंस / विशेष भत्ता,
- सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस (CCA),
- लीज्ड एकोमोडेशन,
- यात्रा भत्ता,
- चिकित्सकीय सहायता,
- अख़बार रीइंबर्समेंट,
- सफाई सामग्री एक्सपेंसेस,
- मनोरंजन एक्सपेंसेस,
- टेलीफोन एक्सपेंसेस और
- पेट्रोल अलाउंस आदि
Bank Manager की नौकरी हेतु किन सरकारी बैंको मे आवेदन कर सकते है?
आप सभी युवा जो कि, सरकारी बैंक मे Bank Manager के तौर पर करियर बनाना चाहते है वे इन बैंको मे आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Punjab National Bank
- Punjab & Sind Bank
- Union Bank of India
- UCO Bank और
- State Bank of India आदि।
Bank Manager की नौकरी हेतु किन प्राईवेट बैंको मे आवेदन कर सकते है?
आप सभी युवा जो कि, प्राईवेट बैंक मे Bank Manager के तौर पर करियर बनाना चाहते है वे इन बैंको मे आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Axis Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IndusInd Bank
- RBL Bank
- YES Bank
- Citibank
- HSBC
- Kotak Mahindra Bank Ltd और
- Federal Bank आदि।
Bank Manager बनने के लिए कौन – कौन से courses उपलब्ध है?
यहां पर हम, आपको चाहते है कि, Bank Manager बनने के लिए कई प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध है जो कि, इस प्रकार से है –
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Master of Commerce (M.Com) और
- Master of Business Administration (MBA) आदि।
Bank Manager बनने हेतु अनिवार्य योग्यता क्या चाहिए?
आप सभी स्टूड़ेंट्स जो कि, बैंक मैनेजर के तौर पर करियर बनाना चाहते है उन्हें कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आपने कम से कम 55% अंको के साथ 12वीं पास की हो,
- आपने 55% अंको के साथ ग्रेजुऐशन / स्नातक पास किया हो,
- आपकी आयु 20 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए,
- आपको कम्प्यूटर्स का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए विशेषतौर पर MS Work & Tally का और
- आपने कम से कम 60% अंको से IBPS की भर्ती परीक्षा को पास किया हो आदि।
Bank Manager Kaise Bane – पूरी विस्तृत जानकारी?
आप सभी स्टूडेंटस व युवा जो कि, Bank Manager बनना चाहते है उन्हें इन बिदुओं को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bank Manager Kaise Bane के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी होगी,
- 12वीं पास करने के बाद आपको ग्रेजुऐशन करके डिग्री प्राप्त करनी होगी,
- ग्रेजुऐशन / स्नातक पास करने के बाद आपको PO की भर्ती परीक्षा पास करनी होगी और
- अन्त मे, आप PO की परीक्षा के बाद ट्रैनिंग हेतु भेजा जायेगा जिसके बाद आपको Bank Manager के तौर पर नियुक्त किया जायेगा आदि।
अन्त, इस इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप इस रिपोर्ट का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Bank Manager Kaise Bane केा बारे मे बताया ताकि आप आसानी से Bank Manager के तौर अपना करियर स्टार्ट कर सके औऱ इसका पूरा -पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Bank Manager Kaise Bane
बैंक मैनेजर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
आप 10वीं और 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके एक बैंक मैनेजर बन सकते हैं। बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी विशेष सब्जेक्ट की जरूरत नही होती है। फिर भी यदि आप 10वीं और 12वीं कॉमर्क स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं तो यह आपके बैंक मैनेजर बनने में काफी मदद कर सकता है। इसके साथ साथ आपको स्नातक बीकॉम से करना चाहिए।
बैंक मैनेजर बनने में कितने साल लगते हैं?
बैंक मैनेजर बनने में कितने साल लगते हैं? 12वी के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको कम से कम 5/6 साल का समय लग सकता हैं। एक स्नातक डिग्री कोर्स में आपको तीन या चार साल लगते हैं।