Ayushman Mitra Registration 2021: Online Apply Now | Ayushman Mitra ID Registration Online 2021 @pmjay.gov.in

Ayushman Mitra Registration 2021: नमस्कार, हमारा ये आर्टिकल उन सभी युवाओं के लिए है जिन्होंने 12वीं पास किया हुआ है लेकिन नौकरी ना मिलने की वजह से बेरोजगारी मार झेल रहे हैं। उन्हें हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से सूचित करना चाहते है कि, भारत सरकार द्धारा  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े पैमाने पर  आयुष्मान मित्र ।। Ayushman Mitra के पदों पर ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया अर्थात् Ayushman Mitra Registration 2021 को लांच कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी आप आसानी से pmjay.gov.in login पर जाकर प्राप्त कर सकते है और आवेदन करके आयुष्मान मित्र के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।

BiharHelp App

हम, अपने सभी युवा आवेदकों को बता कि, सभी आवेदनकर्ता युवाओँ को बताना चाहते है कि, यदि वे आय़ुष्मान भारत योजना के तहत आय़ुष्मान मित्र बनते है उन्हें मासिक तौर पर 15,000 से ल लेकर 30,000 रुपयो तक का वेतन प्रदान किया जायेगा और साथ ही साथ प्रति लाभार्थी उन्हें 50 रुपयो का कमीशन भी प्रदान किया जायेगा।

Ayushman Mitra Registration 2021: Online Apply Now | Ayushman Mitra ID Registration Online 2021 @pmjay.gov.in

अन्त, हम इस आर्टिकल में आप सभी युवाओँ को विस्तार से Ayushman Mitra Registration 2021 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ हम, आपको  ayushman bharat registration online 2021, ayushman mitra vacancy 2021 आदि pmjay.gov.in login की जानकारी भी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना में, आवेदन करके आयुष्मान मित्र बनकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Ayushman Mitra Registration 2021- Overview

Name of the Authority National Health Authority
Name of the Post

Ayushman Mitra Registration 2021

Registration Mode Online
Vacant Posts 1 Lakh
Aayushman Bharat Application Form Click Here
Official Website Cick Here
Helpline Number 14555



Ayushman Mitra Registration 2021 – What are the Duties?

सबसे पहले हम, अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, इस योजना के तहत हमारे जो भी युवा आवेदन करके  आयुष्मान मित्र बनते है उन्हें कुछ मौलिक कार्यों का निर्वहन करना होगा जैसे कि –

  1. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को उनकी योग्यता जांचने व देखने में मदद करना,
  2. योजना के तहत संबंधित अस्पतालों व जन सेवा केंद्रों से लाभार्थियों को  आयुष्मान भारत कार्ड  प्राप्त करने में मदद करना,
  3. सभी अस्पतालो में, लाभार्थियों को मुफ्त ईलाज प्राप्त करने में मदद करना और
  4. योजना के तहत सभी लाभार्थियो को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना आदि।

उपरोक्त सभी कार्यो का निर्वहन आधिकारीक तौर पर आय़ुष्मान मित्र के द्धारा किया जायेगा ताकि आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थी आसानी से इस योजना का लाभ लेकर अपना स्वास्थ्य सशक्तिकरण कर सकें।

Ayushman Mitra Registration 2021 – What is the Primary Aim?

आइए अब हम, आपको विस्तार से आय़ुष्मान मित्र रजिस्ट्रैशन 2021 के तहत प्रा्प्त किये जाने वाले मौलिक उद्धेश्यो के बारे मे बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. आयुष्मान मित्रों के द्धारा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का सर्वत्र प्रचार – प्रसार करना,
  2. अशिक्षित लाभार्थियों को अस्पताल में ईलाज प्राप्त करने में मदद करना,
  3. उनके सभी कागजी कार्यो में उनकी मदद करना,
  4. वहीं दूसरी तरफ भारत में लगातार फैल रही बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना,
  5. 12वीं पास शिक्षित बेरोजगार युवाओँ को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करना,
  6. उनका सामाजिक व आर्थिक विकास करना और
  7. सभी आयुष्मान मित्रों का सतत व सर्वांगि विकास सुनिश्चित करना आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Ayushman Mitra Registration 2021 के तहत प्राप्त किये जाने वाले उद्धेश्यों के बारे में विस्तार से बताया।

Ayushman Mitra Vacancy 2021 – What is the Pay Scale?

हमारे जो भी युवा 12वीं कक्षा पास करने के बाद रोजगार की तलाश में भटक भटक कर परेशान हो गये है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, भारत सरकार द्धारा जारी आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अर्थात् ayushman bharat registration online 2021 की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके लिए आप आसानी से pmjay.gov.in login पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हम, अपने सभी आवेदनकर्ता युवाओँ को बताना चाहते है कि, यदि वे आय़ुष्मान भारत योजना के तहत आय़ुष्मान मित्र बनते है उन्हें मासिक तौर पर 15,000 से ल लेकर 30,000 रुपयो तक का वेतन प्रदान किया जायेगा और साथ ही साथ प्रति लाभार्थी उन्हें 50 रुपयो का कमीशन भी प्रदान किया जायेगा।

अन्त, हमारे सभी बेरोजगारी की मार झेलने वाले शिक्षित युवाओं के लिए यह रोजगार के बेहतर और उज्ज्वल विकल्प है जिसे अपनाकर वे अपने नये करियर की शुरुआत कर सकते है।

Read Also – Simultala Awasiya Vidyalaya Dummy Admit Card 2021



Ayushman Mitra Registration 2021 – What are the Posts?

यहां पर हम, अपने सभी आवेदकों को बता दें कि, आय़ुष्मान मित्र के तहत इन पदों पर भर्ती की जायेगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • डॉक्टर के पद पर भर्ती होगी,
  • नर्स के पद पर भर्ती की जायेगी,
  • तकनीशियन के पद पर भर्ती की जायेगी,
  • फॉर्मासिस्ट के पद पर भर्ती की जायेगी,
  • वॉर्ड बॉय के पद पर भर्ती की जायेगी और
  • पैरा – मेडिकर स्टॉफ के पदों पर भर्तियां की जायेगी आदि।

अन्त, हमने आपको उन पदों के बारे में बताया जिन पदों पर आय़ुष्मान मित्र के तहत आवेदकों की भर्ती की जायेगी।

Ayushman Mitra Registration 2021 – What is the Ayushman Mitra Vacancy 2021 Details?

अब हम, अपने सभी आवेदक, युवाओँ को ayushman mitra vacancy 2021 की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आय़ुष्मान मित्र के पद के लिए कम से कम 1 लाख पदों पर भर्तियां की जायेगी और
  • अगले 5 से लेकर 10 सालों के बीच बड़े पैमाने पर आय़ुष्मान मित्रों की भर्ती की जायेगी आदि।

इस प्रकार हमने, आपको विस्तार से ayushman mitra vacancy 2021 की पूूरी जानकारी प्रदान की।

Ayushman Mitra Registration 2021 – What is the  Required Qualifications?

यदि आप भी आय़ुष्मान मित्र बनकर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते है तो हम, आपको बता देें कि, आय़ुष्मान मित्र के तौर पर अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आवेदनकर्ता युवा, अनिवार्य तौर पर कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  2. युवा के पास कम्प्यूटर का भी सामान्य ज्ञान होना चाहिए,
  3. आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए,
  4. Ayushman Mitra Registration 2021 के तहत आवेदकों को स्थानीय भाषा के साथ ही साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए आदि।

इस प्रकार हमने आपको Ayushman Mitra Registration 2021 के तहत आवेदन के लिए अनिवार्य योग्यताओँ के बारे मे बताया ताकि हमारे सभी बेरोजगार 12वी पासं युवा, आय़ुष्मान मित्र बनकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Read Also – Bihar Police Sub Inspector Result 2021

Ayushman Mitra Registration 2021 – What is the Selection and Traning Process?

अपने सभी आवेदकों को हम, सूचित कर दें कि, Ayushman Mitra Registration 2021 के तहत निम्न बिंदुओं के अनुसार चयन प्रक्रिया की जायेगी जो कि,  इस प्रकार से हैं-

  • Ayushman Mitra Registration 2021 के तहत सभी आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा ।। Written Exam के आधार पर किया जायेगा,
  • जिन आवेदकों की भर्ती आयुष्मान मित्र के तौर पर की जायेगी उन्हें आधिकारीक तौर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा,
  • और अन्त में, आय़ुष्मान मित्र के तौर पर चयनित सभी लाभार्थी आवेदकों की पूरी Traning Process, प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के तहत  प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर प्रदान की जायेगी ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वाह स्वतंत्रतापूर्वक कर सकें आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, आयुष्मान मित्र पंजीकऱण 2021 के तहत किन आधारों पर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।

Ayushman Mitra ID Registration Online 2021 – What is the Process to Create Aayushman Mitra ID?

  • सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को Log on to the Web Portal पर जाना होगा और वहां पर आपको  Aayushman Mirta Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी आयेगा जिसे आपको Enter Your Mobile Number and Aadhar Card Details की जानकारी देनी होगी,
  • अब आपको Enter the OTP Received on your registered mobile number को दर्ज करना होगा,
  • अपना ई-केवाईसी पूरा करने केलिए आपको Enter the OTP received on your mobile number for e-kyc authentication करना होगा और अन्त में,
  • आप आसानी से अपना Generate Your Aayushman Mitra ID बना पायेगे और इसकी मदद से पोर्टल में लॉगिन कर पायेंगे आदि।



उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी युवा इस कल्याणकारी योजना के तहत ना केवल आयुष्मान मित्र बनकर अपने करियर का विकास कर पायेंगे बल्कि अपना आय़ुष्मान मित्र आई.डी भी बना पायेगें और इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे।

Read Also = Bihar Panchayat Election Result 2021

Ayushman Mitra Registration 2021 – How to Apply Online/Register?

देश के हमारे सभी 12वीं पास शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका भारत सरकार ने, जारी कर दिया जिसके तहत वे आयुष्मान भारत मित्र बनकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते है और Ayushman Mitra Registration 2021 में इस प्रकार से आवेदन अर्थात् ayushman bharat registration online 2021 कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले हमारे सभी युवाओँ को National Health Authority के Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा
Ayushman Mitra Registration 2021

Ayushman Mitra Registration 2021

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Ayushman Mitra Registration 2021 का विकल्प मिेलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Ayushman Mitra Registration 2021

Ayushman Mitra Registration 2021

  • अब आप सभी को इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • जिन – जिन दस्तावेजों की मांग की जायेगी उन्हें स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको Submit  के विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

इस प्रकार हमारे सभी भारतीय युवा आसानी से आय़ुष्मान भारत मित्र बनकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते है और अपना सामजािक  – आर्थिक विकास कर सकते है।

Ayushman Mitra Registration 2021 – Contact Us.

Ayushman Mitra Registration 2021

हमारे सभी आवेदक, आसानी से उपरोक्त सम्पर्क विवऱणों पर सम्पर्क करके अपनी सभी समस्याओँ का समाधान प्राप्त कर सकते है और आयुष्मान मित्र बनकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

Ayushman Mitra Registration 2021 – Quick Links



Ayushman Mitra Registration Click Here
Official Website Cick Here
 Join Us Telegram Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

2 Comments

Add a Comment
  1. Sir i am not aford to any extra medical expenses

    1. Sir i am intrest in job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *