Assam Rifles Salary in India – भारतीय फोर्स में अलग-अलग प्रकार की कैटेगरी है उसमें एक कैटेगरी असम राइफल्स की है। इस फोर्स में न्युक्त होने वाले जवान अब उत्तर पूर्वी क्षेत्र में पहरा देने का कार्य करते है। असम राइफल्स एक प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध फोर्स है जो देश के लिए स्वयं का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते है। अगर आप Assam Rifles Salary in India के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए दिशा-निर्देशों का ध्यान पूर्वक पालन करना होगा।
आज इस लेख में हम आपको आसाम राइफल से जुड़ी कुछ खास जानकारियों के बारे में भी बताएंगे साथ ही बताएंगे कि इस पद पर नियुक्त कर्मचारी को सरकार की तरफ से कब कितना और किस प्रकार वेतन दिया जाता है।
Name of Article | Assam Rifles Salary in India |
Name of Post | Assam Rifles Force |
Type of Article | Salary |
Avg Salary | Rs. 20,000 Per Month to Rs. 50,000 Per Month |
Educational Qualification | Graduation from Any Stream |
Job Location | India |
Apply Process | Online |
Must Read
- BioTechnology Salary in India – बाइओटेक्नालजी मे रिसर्च करने का कितना पैसा मिलता है?
- Assistant Professor Salary in India – एक असिस्टन्ट प्रोफेसर की कमाई कितनी होती है?
- UX Designer Salary in India – भारत मे एक उक्स डिजाइनर को कितना पैसा मिलता है?
Assam Rifles Job Profile
भारत में जिस तरह आर्मी बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसे अलग-अलग प्रकार के फोर्स हैं उसी तरह आसाम रायफल्स भी एक प्रचलित और प्रतिष्ठित फोर्स है। इस पोस्ट को मुख्य रूप से भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में निगरानी के लिए तैयार किया गया है। पहले इस फोर्स में केवल उत्तर पूर्वी लोगों की नौकरी होती थी मगर वर्तमान समय में सरकार असम राइफल्स की नौकरी की बहाली पूरे देश भर में निकालती है।
आसाम रायफल्स केंद्र सरकार द्वारा संचालित फोर्स है इस वजह से किसी भी राज्य का इस पर कोई दबाव नहीं होता है और तनख्वाह के साथ-साथ अन्य सुविधा केंद्र सरकार की तरफ से दी जाती है। असम राइफल्स के जवानों को सरकार की तरफ से कौन सी सुविधा मिलती है और तनख्वाह कितनी मिलती है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।
Assam Rifles Salary in India
इस फोर्स में ऊंचे पद पर बैठे कर्मचारी की तनख्वाह अधिक होती है और नीचे पद पर बैठे कर्मचारी की तनख्वाह कम होती है। अगर हम सभी कर्मचारी तनख्वाह का औसत निकाले तो पाएंगे कि आसाम रहने 2 लाख से 10 लाख तक की तनख्वा दी जाती है।
असम राइफल्स में काम करने वाले व्यक्ति की तनख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि वह क्या काम कर रहा है और किस पद पर कर रहा है।
Assam Rifles Salary Structure
इस फोर्स में आपको तनख्वाह के साथ-साथ और किस किस चीज का पैसा मिलता है और किस तरह आपकी तनख्वाह पूरी तरह तैयार होती है, उसके बारे में नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- House Rent Allowance
- Travel Allowance
- Canteen Facility to buy daily use products in less price
- Medical Allowance for family
- Educational Allowance for children
- High Altitude Allowance
Assam Rifles Rank Wise Salary Chart 2022
आसाम रायफल्स की इसमें आपको किस पद पर कितनी तनख्वाह मिलेगी यह जानना भी आवश्यक है तो किस पद के कर्मचारी को क्या तनख्वाह दी जाती है इसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
Name of Post | Avg Salary in Hand |
Sepoy | Rs. 20,000 |
Naik | Rs. 25,000 |
Havaldar | Rs. 35,000 |
Naib Subedar | Rs. 40,000 |
Subedar | Rs. 45,000 |
Major Subedar | Rs. 60,000 |
आसाम राइफल से मिलने वाली अन्य सुविधा
जब आप आसाम राइफल के साथ जुड़ते हैं तब आपको सरकार की तरफ से अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ अन्य सुविधा भी मिलती है जिसे नीचे से सूचीबद्ध है –
- आसाम में आपको अच्छी तनख्वाह दी जाती है।
- इस फोर्स में काम करने पर आपको घर की सुविधा और सरकार की तरफ से गाड़ी की सुविधा भी मिलती है।
- इसके अलावा आपके बच्चों के पढ़ाई के खर्च को सरकार उठाती है।
- किसी भी प्रकार की मेडिकल परेशानी होने पर दवाई का खर्च सरकार उठाती है।
- असम राइफल्स के सभी कर्मचारियों को कैंटीन की सुविधा दी जाती है जहां हर तरह का सामान कम पैसे में उनके परिवार वालों को दिया जाता है।
Direct Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया कि आसाम रायफल्स का कर्मचारी कितना कमाता है और Assam Rifles Salary in India के बारे में सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है और हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।