Aadhaar Card Signature Verify Kaise Kare: आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। इसमें आपकी तस्वीर, पते और जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ-साथ एक डिजिटल हस्ताक्षर भी शामिल होता है। यह हस्ताक्षर आपके आधार कार्ड की प्रामाणिकता को सुनिश्चित करता है। यदि आपके आधार कार्ड में डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापित नहीं है तो आप अपने e-Aadhaar (Digital Aadhaar) में इस Digital Signature को आसानी से सत्यापित कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Aadhaar Card Signature Verify Kaise Kare के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी आधारकार्ड धारक है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत ध्यान से पढ़ें।
Aadhaar Card Signature Verify Kaise Kare: Overview
Name of Authority | Unique Identification Authority of India (UIDAI) |
Article Name | Aadhaar Card Signature Verify Kaise Kare |
Article Type | Latest Update |
Official Website | UIDAI.GOV.IN |
अपने आधार कार्ड में घर बैठे सत्यापित करें हस्ताक्षर- Aadhaar Signature Validation Online
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी आधार कार्ड उपयोगकर्ता को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Aadhaar Signature Validation Online के बारे में पूरी जानकारी को सही सही और विस्तार से बताएंगे। आप सभी पाठकों को बता दे की आप अपने आधार कार्ड का हस्ताक्षर अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापित कर सकते है।
Read Also…
- Aadhar Se Pan Card Download Kaise Kare: अब बिना पैन नंबर के सिर्फ आधार कार्ड से सिर्फ 5 मिनट मे करें पैन कार्ड डाउनलोड
- Aadhar News In Hindi Today: 10 साल मे एक बार भी नहीं करवाया आधार अपडेट तो फटाफट करे आधार अपडेट, बरना आधार कार्ड हो जाएगा रद्द
- PAN Aadhar Link: जाने क्या है पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तिथि, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?
- Aadhar Address Change Online: अब मात्र 3 दिन मे घर बैठे बदले अपने आधार कार्ड का Address, जाने क्या है प्रक्रिया?
- Bina Aadhar Number Ke Aadhar Kaise Nikale: बिना आधार नंबर के अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें वो भी बिलकुल फ्री
अगर आप भी अपना आधार कार्ड को डाउनलोड करते है और आपके आधार कार्ड में Signature Validate नहीं है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को अपने आधार कार्ड में घर बैठे हस्ताक्षर सत्यापित करने के पूरा प्रोसेस को बताएंगे।
Aadhaar Card Signature Validate क्या है?
यह हस्ताक्षर आपके आधार कार्ड की प्रामाणिकता को सुनिश्चित करता है। इसे मान्य करना यह बताता है कि आपका ई-आधार वास्तव में UIDAI द्वारा जारी किया गया है और किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं की गई है। आप कुछ आसान चरणों में अपने ई-आधार पर डिजिटल हस्ताक्षर को स्वयं सत्यापित कर सकते हैं। इसके लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है।
How To Validate Aadhaar Card Signature?
यदि आप भी अपना Aadhaar Card Signature Validate करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके Aadhaar Signature Validation Online कर सकते है।
Step 1: Download e-Aadhaar
- सबसे पहले, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट [MyAadhaar website] पर जाएं।
- ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आप Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड करने का पेज ओपन होगा। अब आप इसमे अपना आधार नंबर को दर्ज कर देंगे।
- उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आप यहाँ भर कर अपना आधार डाउनलोड कर लेंगे।
Step 2: Open the PDF File in Adobe Reader
- एक बार ई-आधार डाउनलोड हो जाने पर, उसे खोलने के लिए एडोब रीडर (Adobe Reader) या किसी अन्य पीडीएफ रीडर का उपयोग करें।
Step 3: Enter Password
- ई-आधार देखने के लिए आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा। यह पासवर्ड आपके नाम का पहला चार अक्षर और आपके जन्म के साल है।
- आप अपने पासवर्ड को बड़े अक्षर में भर कर आधार कार्ड को ओपन कर लेंगे।
Step 4: Verify the digital signature
- पासवर्ड डालने के बाद, आपको अपने ई-आधार पर “हस्ताक्षर गुण” (Signature Properties) का विकल्प दिखाई देगा। यह विकल्प आमतौर पर दस्तावेज़ के दाईं ओर होता है। कुछ मामलों में, आपको इसके स्थान पर “वैधता अज्ञात” (Validity Unknown) आइकॉन भी दिखाई दे सकता है।
- इनमें से किसी भी विकल्प पर राइट-क्लिक करें और फिर “मान्य हस्ताक्षर दिखाएं” (Show Valid Signature) चुन लें।
Step 5: Check Certificate
- अब आपको एक नई विंडो दिखाई देगी जिसमें डिजिटल हस्ताक्षर के बारे में जानकारी होगी। इस विंडो में “प्रमाणपत्र दिखाएं” (Show Certificate) बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यह जांचना है कि प्रमाणपत्र “एनआईसी उप-सीए, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र” (NIC Sub-CA, National Informatics Centre) द्वारा जारी किया गया है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि हस्ताक्षर वैध है और UIDAI द्वारा जारी किया गया है।
- यदि प्रमाणपत्र सही है, तो इसका मतलब है कि आपके ई-आधार पर लगा डिजिटल हस्ताक्षर वैध है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Aadhaar Card Signature Verify Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी पाठकों के साथ में साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए आसान से प्रोसेस को फॉलो करके Validate Aadhaar Signature कर सकते है।
यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर करें ताकि वह भी अपना आधार कार्ड पर हस्ताक्षर सत्यापित कर सके। इस लेख से संबधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।
Important Link
Download Aadhar Card | Click Here |
Adobe Acrobat Reader Download Link | Mobile Phone | Windows PC |
UIDAI Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Homepage | Click Here |