सरकार की फ्री सर्विस: आपका स्मार्टफोन या लैपटॉप ना हो वायरस का शिकार, जाने क्या है भारत सरकार की नई पहल?

सरकार की फ्री सर्विस:  निश्चित तौर पर आप भी  स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप का प्रयोग  करते होंगे लेकिन क्या आपका लैपटॉप या स्मार्टफोन, वायरस  से सुरक्षित  है? यदि नहीं तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे  हम, आपको विस्तार से सरकार की फ्री सर्विस के बारे मे बतायेगे।

BiharHelp App

आपको बता दें कि, सरकार की फ्री सर्विस  के तहत हम, आपको वायरस रिमूवल टूल्स  के बारे में बतायेगे जिसे आप  फ्री  मे डाउनलोड  करके इसका लाभ प्राप्त  कर सकते है और  खुद को साइबर क्राईम से सुरक्षित  कर सकते है और

आर्टिकल के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी  प्रकार को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

सरकार की फ्री सर्विस

Read Also – Bihar Board Free Coaching Scheme 2023: बिहार बोर्ड के इंटर पास को JEE / NEET  की तैयारी हेतु मिलेगी स्कॉलरशिप, बिहार बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन?

सरकार की फ्री सर्विस

सरकार की फ्री सर्विस : एक नज़र

मंत्रालय का नाम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्र का नाम साइबर स्वच्छता केंद्र
आर्टिकल का नाम सरकार की फ्री सर्विस
आर्टिलक का प्रकार Latest Update
Detailed Information of सरकार की फ्री सर्विस? Please Read The Article Completely.
Official Website Click Here



आपका स्मार्टफोन या लैपटॉप ना हो वायरस का शिकार, जाने क्या है भारत सरकार की नई पहल – सरकार की फ्री सर्विस?

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, जकल  बड़े पैमाने पर  Cyber Crime  की  वारदातें देखने को मिल रही है  जिससे आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप को सुरक्षित करने के लिए सरकार की फ्री सर्विस को शुरु किया है  जिसको लेकर जारी  न्यू अपडेट  के बारे में हम, आपको कुछ बिंदुओ  की मदद से बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Read Also – प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2023: भोजपुर जिला ( बिहार ) के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका, जाने कैसे करने अपना पंजीकरण करें? 

साइबर स्वच्छता केंद्र  – एक  नज़र

  • साइबर स्वच्छता केन्द्र (बॉटनेट शोधन और मालवेयर विश्लेषण केन्द्र), इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एम.ई.आई.टी.वाई) के तहत भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक हिस्सा है,
  • जिसका लक्ष्य, भारत में बॉटनेट संक्रमणों का पता लगाकर एक सुरक्षित साइबर क्षेत्र बनाना तथा अंतिम प्रयोक्‍ताओं को सूचित करना, बॉटशोधनऔर सुरक्षा प्रणालियों को सक्षम करना, ताकि आगे संक्रमण से बचा जा सके।,
  • साइबर स्वच्छता केन्द्र (बॉटनेट शोधन और मालवेयर विश्लेषण केन्द्र) “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति” के उद्देश्यों के अनुसार स्थापित किया गया है, जो देश में एक सुरक्षित साइबर पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की परिकल्पना करता है,
  • यह केन्द्र इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और उत्पाद/ कंपनियों / एंटीवायरस के साथ समन्‍वय और सहयोग से संचालित होता है,
  • यह वेबसाइट उपयोगकर्ताओं / नागरिकों को उनके कंप्यूटर / उपकरणों को सुरक्षित करने के लिए सूचना और उपकरण प्रदान करती है। इस केन्द्र का संचालन भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सर्ट-इन) द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 70 ख के प्रावधानों के तहत किया जा रहा है आदि।

साइबर स्वच्छता केंद्र ने किया फ्री Virus Removal Tool

  • ताजा मिली जानकारी के अनुसार,  भारत  मे  लगातार बढते साईबर क्राईम्स  को रोकने और समाप्त करने के लिए  भारत सरकार  द्धारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्धारा लगातार  नये प्रयास किये जा रहे है,
  • इन्हें प्रयासो की श्रृंखला  मे  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  के साइबर स्वच्छता केंद्र  द्धारा सभी नागरिको व पाठको को  अपने – अपने स्मार्टफोन या वायरस  को हटाने के लिए  Free Virus Removal Tool  देने की पहल की  है  जिसको लेकर सभी  न्यू अपडेट्स  के  बारे में हम,  आपको बतायेेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।



अपने लैपटॉप से वायरस हटाने के लिए आपको ये  इन फ्री टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है?

आप अपने डिजिटल डिवाइस के लिए निम्‍नलिखित में से किसी भी बॉट निष्कासन उपकरण (टूल) का उपयोग कर सकते हैं- 

  • अपने कंप्यूटर सिस्टम केआर्किटेक्चर (32-बिट या 64-बिट ) की पहचान करने के लिए, कृपया यहाँ जाएँ – “मेरा कंप्यूटर”/”यह पीसी” (My Computer / This PC) पर राइट क्लिक करें -> गुण (Property)
    -> अपने सिस्टम आर्किटेक्चर (System Type / Architecture) की जाँच करें।
    • ई-स्कैन एंटीवायरस eScanAV  – ई-स्कैन एंटीवायरस कंपनी मुफ्त बॉट निष्कासन उपकरण (टूल) मुहैया करा रही है। उपकरण (टूल) को डाउन लोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। – https://www.escanav.com/en/escanav-cert/escanav-cert-intoolkit.asp Download
    • के-7 सिक्योरिटी K7 Security  – के-7 सिक्योरिटी कंपनी मुफ्त बॉट निष्कासन उपकरण (टूल) मुहैया करा रही है। उपकरण (टूल) को डाउन लोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। – https://www.k7computing.com/in/k7-bot-removal-tool Download
    • क्विक हील Quick Healक्विक हील एंटीवायरस कंपनी मुफ्त बॉट निष्कासन उपकरण (टूल) मुहैया करा रही है। उपकरण (टूल) को डाउन लोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://www.quickheal.co.in/bot-removal-tool Download

स्मार्टफोन से वायरस हटाने के लिए आपको इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है?

मुफ्त बॉट निष्कासन उपकरण (टूल) – एंड्रॉइड मोबाइल हेतु

  • ई-स्कैन एंटीवायरस eScanAV  – ई-स्कैन एंटीवायरस एंड्रॉइड मोबाइल / स्मार्टफोन सुरक्षा उपकरण (टूलकिट) उपलब्ध करा रही है। उपकरण (टूलकिट) को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या QR कोड स्कैन करें। – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eScanAV.certin Download
  • सी-डैक हैदराबाद सी-डैक हैदराबाद  – सी-डैक हैदराबाद ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से एम-कवच 2 विकसित किया है।
  • सी-डैक हैदराबाद एंड्रॉइड मोबाइल सुरक्षा एप्लिकेशन प्रदान कर रहा है। उपकरण (टूलकिट) को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या QR कोड स्कैन करें। – https://play.google.com/store/apps/details id=org.cdac.updatemkavach&hl=en_IN&gl=US Download



वायरस हटाने के लिए आप कई अन्य उपकरणो का लाभ प्राप्त कर सकते है?

  • यूएसबी प्रतिरोध – यह उपकरण (टूल) एक डेस्कटॉप कंप्यूटर सुरक्षा समाधान है, जो पेन ड्राइव, बाहरी हार्ड ड्राइव, सेल फोन और अन्य समर्थित यूएसबी मॉस स्टोरेज उपकरण जैसे हटाने योग्य स्टोरेज मीडिया के उपयोग को नियंत्रित करता है।  डाउनलोड लिंक: यूएसबी प्रतिरोध – (एंड पॉइंट यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइस कंट्रोल सॉल्यूशन)
  • ऐप-संविद – यह उपकरण ऐप-संविद (AppSamvid) विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक डेस्कटॉप आधारित एप्लीकेशन श्वेतसूचीकरण समाधान है। यह केवल पूर्व-अनुमोदित निष्पादन योग्य फ़ाइल समूह के निष्पादन के लिए अनुमति देता है। डाउनलोड लिंक: ऐप-संविद – एप्लीकेशन श्वेतसूचीकरण समाधान
  • ब्राउज़र JSGuard – यह उपकरण (टूल) एक ब्राउज़र विस्तार (एक्सटेंशन)है जो अनुमान और पूर्वाग्रह केआधारित पर वेब ब्राउज़र के माध्यम से किए जाने वाले दुर्भावनापूर्ण एचटीएमएल (HTML)और जावास्क्रिप्ट (JavaScript attacks)हमलों का पता लगाता है और उन से बचाव करता है। यह उपयोगकर्ता को किसी भी दुर्भावनापूर्ण वेब पेज पर जाने पर चेतावनी देता है और वेब पेज की विस्तृत विश्लेषण खतरे की वर्णनात्मक प्रतिवेदन प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें
  • डाउनलोड लिंक: फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़र के लिए:
    https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/browser-jsguard/
  • गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के लिए:
    https://chrome.google.com/webstore/detail/browserjsguard/ncpkigeklafkopcelcegambndlhkcbhb

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से  भारत सरकार  की  नई पहल  के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इन  फ्री टूल्स  का प्रयोग करके अपने  स्मार्टफोन और लैपटॉप को सुरक्षित  कर सकें।

सारांश

सभी युवाओं व स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स यूजर्स  को समर्पित इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल सरकार की फ्री सर्विस के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी  अपडेट  प्रदान की ताकि आप आसानी से इन टूल्स  का प्रयोग करके इनका लाभ प्राप्त कर सके और खुद को व  राष्ट्र कोे साईबर क्राईम से सुरक्षित  कर सकें।

अन्त, हमें  उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

क्विक लिंक्स

Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – सरकार की फ्री सर्विस

बॉटनेट मैलवेयर क्या है in Hindi?

बॉटनेट आपके कंप्यूटर/डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के लिए निम्नलिखित गतिविधियां कर सकता है (सूची संपूर्ण नहीं है): आपके कंप्यूटर / डिवाइस से जानकारी लेना नेटवर्क में अन्य कंप्यूटरों/उपकरणों में खुद को फैलाना, जिससे संकट का दायरा बढ़ जाता है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे पास बॉटनेट मालवेयर है?

आपका एंटीवायरस टूल बॉटनेट मालवेयर का पता लगाता है : कई बेहतरीन मुफ्त एंटीवायरस टूल उत्कृष्ट बॉटनेट स्कैनर हैं। वे बॉटनेट और अन्य खतरों के लिए स्कैन करेंगे, फिर कोई मैलवेयर पाए जाने पर उसे हटा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *