बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट: नहीं दिया ध्यान तो पूरा बैंक बैलेंस हो जायेगा मिनटो मे खाली, जानिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट: निश्चित तौर पर आप भी UPI  का इस्तेमाल करते होंगे, ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे साथ ही साथ Social Media  पर  एक्टिव रहते होंगे यदि ये गुणवान लक्षण आपके भीतर मौजूद है तो आपको हमारा यह आर्टिकल अनिवार्य तौर पर ध्यानपूर्वक पढना चाहिए  जिसमें हम, आपको विस्तार से बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट के बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

इस आर्टिकल में हम, आको बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट  जैसी  वारदातो से बचने के तरीको के बारे में अर्थात् को क्या करना चाहिए व क्या नहीं करना चाहिए आदि के बारे में बतायेगे ताकि आप बिना किसी उलझन के इन वारदातों से खुद को सुरक्षित रख सके औऱ

आर्टिकल के अन्त मे  हम, आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को  प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Eshram Card New List: ई श्रम कार्ड नई लिस्ट हुई जारी, घर बैठे लिस्ट में अपना नाम चेक करें?

बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट

बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट – एक नज़र

आर्टिकल का नाम बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट
आर्टिलक का प्रकार Latest Update
Detailed Information of बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट? Please Read The Article Completely.
UPI Fraud Helpline Number 022- 45414740
National Cyber Crime Reporting Portal Helpline Number  1930 (working 24×7)



नहीं दिया ध्यान तो पूरा बैंक बैलेंस हो जायेगा मिनटो मे खाली, जानिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए – बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट?

आज के समय मे तकनीकी क्रान्ति हो रही है जिससे ना केवल हमें फायदा हो रहा है बल्कि हमें कई प्रकार की समस्याओं का साना  भी करना पड़ रहा है जिसमें से एक समस्या है  Cyber Crime अर्थात् ऑनलाइन घोखा – घड़ी  जिससे ना केवल आपकी Personal Information की चोरी की जाती है बल्कि आपके बैंक अकाउंट  को खाली कर दिया जाता है जिस पर आपको  जल्द से जल्द ध्यान देने की जरुरत है।

Read Also – PM Kisan Yojana: बिना  E KYC नहीं मिलेगी 14वी  किस्त, जाने कैसे करे अपना  KYC?

आईए अब हम, आपको बताते है कि, Cyber Crime / ऑनलान फर्जीवाड़े से बचने के लिए क्या नहीं करना चाहिए?

  • आपको किसी भी  अज्ञात स्रोत  से जैसे कि –  SMके माध्यम से, Mail  के माध्यम से, Whats App Message के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति या स्रोत  से प्राप्त होने वाले लिंक पर  भूलकर  क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि  क्लिक करते ही आपका बैंक बैलेंस जीरो  हो सकता है,
  • कभी भी किसी भी  मित्रो, परिवाजन या करीबी को अपना Banking Details, UPI Details or ATM Card Details को नहीं बताना है क्योंकि इसका कभी भी किसी भी समय  दुरुपयोग करते हुए आपके  बैंक खाते को खाली किया जा सकता है,
  • किसी भी  अनजान व्यक्ति  द्धारा   फोन किये जाने और आपसे UPI Details, ATM Card Details  या फिर Banking Details मांगी जाती है तो आपको तुरन्त उस नबंर की पुलिस स्टेशन  मे कम्प्लेंट  करनी होगी ताकि अन्य लोगो के साथ ऐसा ना हो,
  • कई बार आपको लालच देने लिए फोन कॉले, मैसेजे या अन्य माध्मय से ये कहा जा सकता है कि, आप  इतने रुपयो का ईनाम जीत गये है, आप गाड़ी जीत गये है या अन्य चीजें जीत गये जिसे अपने  घर  पर मंगाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा या अन्य कुछ करने के लिए कहा जाये तो आपको तुरन्त इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन  मे देनी चाहिए,
  • आजकल हम, बडे पैमाने पर Shopping Websites से  शॉपिंग करते है और  सामान सीधा  हमारे घर पर आ जाता है लेकिन यहां पर  भी ठगी होने लगी है जिसके तहत Delivery के दिन या इससे पहले कोई आपको उस कम्पनी का Delivery Boy बताकर  कॉल करता है और आपको Delivery Location Confirm  करने के लिए  लिंक भेजता है और पर क्लिक करने के लिए कहता है और जैसे ही आप  उस लिंक पर क्लिक करते है कि, देखते ही देखते  आपका पूरा बैंक बैलेंस  खाली हो जाता है  इसीलिए आपको कभी भी किसी भी  लिंक पर क्लिक नहीं करना है ना ही किसी को अपनी गोपनीय जानकारी देनी है।

बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट से बचने के लिए क्या करें

  • किसी भी प्रकार के  अनजान लिंक   पर क्लिक  ना करें,
  • अपना UPI Pin लगातार नियमित अन्तराल पर लगातार बदलते रहें,
  • समय  – समय पर अपना बैंक बैलेंस चेक करते रहें,
  • अपने बैंक  से  मोबाइल नंबर  को लिंक रखें ताकि आपके  बैंक अकाउंट  के साथ होने वाली किसी भी जानकारी की सूचना आपको तुरन्त हो सकें,
  • कोई आपके UPI पर गलत पेमेंट कर दे और फिर  फोन करके आपको  पैसा  वापस UPI से देने के लिए कहें तो आपको उसे UPI   से पैसा नहीं देना है  आमने – सामने मिलकर पैसा देना  हैं और
  • अन्त में, यदि उपरोक्त सावधानियां बरतने के बाद भी आपके साथ  Online Fraud Or UPI Fraud होता तो आप तुरन्त इसकी सूचना अपने बैंक  और  UPI Fraud Helpline Number – 022- 45414740,  National Cyber Crime Reporting Portal Helpline Number -1930 (working 24×7)   पर सम्पर्क करके सूचना देनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको ऑनलाइन फ्रॉड या साईबर क्राईम से बचने के सभी उपायो के बारे में बताया ताकि आप इन उपायो को अपना सके और साईबर क्राईम से सुरक्षित  हो सकें।



सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केव बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से  Online Fraud, UPI Fraud and Cyber Crime  से सुरक्षित रहने के बारे में बताया ताकि आप  इन  फर्जीवाड़ों के शिकार  ना  हो और आप इनका पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – बिना OTP के खाली हो रहे बैंक अकाउंट

क्या बिना ओटीपी के मेरा बैंक अकाउंट हैक किया जा सकता है?

नेट बैंकिंग के जरिए पैसे चुराने के लिए हैकर्स डराने वाले हथकंडे अपनाते हैं कुछ पीड़ितों ने शिकायत की है कि उनकी गाढ़ी कमाई बैंक खातों से चोरी हो गई और उन्हें लेन-देन के बारे में पता ही नहीं चला क्योंकि उन्हें बैंक से एक ओटीपी भी नहीं मिला।

क्या अकाउंट नंबर से पैसे निकल सकता है?

नहीं, आप केवल बैंक अकाउंट नंबर की सहायता से किसी के भी खाते से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। क्योंकि बैंक ने इन fraud से अपने यूजर्स को बचाने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं। किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए आपके पास उस बैंक से रिलेटेड, खाता धारक का नाम, IFSC code, एटीएम पिन आदि जानकारी होना आवश्यक है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *