You Tuber कैसे बनें? You Tuber बनकर हर महीने लाखों कमाएं

You Tuber Kaise Bane: आज के समय में आपने देखा होगा कि हर कोई You Tube पर बैठकर वीडियो देखता रहता है। साथ ही You Tube पर आने वाले लोग काफी सारे तो बहुत ही ज्‍यादा फेसम हो चुके हें। यही वजह है कि आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो भी You Tube पर आए।

BiharHelp App

You Tuber कैसे बनें?

ऐेसे में अगर आप भी समझना चाहते हैं कि You Tuber Kaise Bane तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको You Tube से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपना You Tube पर चैनल बनाकर फेमस हो सकते हैं। तो आइए आज समझते हैं कि You Tuber कैसे बनें।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

You Tuber कौन होता है?

आज के समय में You Tuber कैसे बनें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि You Tuber कौन होता है तो हम आपको बता दें कि ये वो इंसान होता है जो कि यूट्यूब पर वीडियो बनाने का काम करता है।

एक यूट्यूबर के लाखों चाहने वाले होते हैं जो कि उसके सारे वीडियो को देखने का काम करते हैं। इसके बाद लोग उसके वीडियो को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करते हैं। जिससे उसकी लोकप्रियता और ज्‍यादा बढ़ती है। एक यूट्यूबर की खास बात ये होती है कि उसकी लाखों में कमाई होती है।

इसे भी पढ़ें:

You Tuber कौन बन सकता है?

अगर आप सोच रहे हैं कि आप You Tuber कैसे बनें इसके बारे में तो जान लेंगे। लेकिन सही मायने में क्‍या आप एक You Tuber बन सकते हैं तो हम आपको बता दें कि हॉ सही मायने में आप एक यूट्यूबर बन सकते हैं। इसके लिए आपके अंदर बस एक ललक होनी चाहिए।

साथ ही आपको पता होना चाहिए कि लोग आज के समय में क्‍या देखना पसंद करते हैं और वो इसे क्‍यों पसंद करते हैं। अगर आप ये बात अच्‍छे से समझ गए तो आसानी से यूट्यूबर बन सकते हो। क्‍योंकि इसके लिए आपके पास केवल एक फोन होना चाहिए।

You Tuber बनने के लिए जरूरी चीजें?

You Tuber कैसे बनें में हम आपको बताना चाहेंगे कि उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें अवश्‍य होनी चाहिए। अगर आपके पास वो चीजें भी नहीं हैं तो मान कर चलिए कि आप किसी भी तरह से यूट्बर नहीं बन सकते हैं।

बोलने की कला

आज के समय में लोग यूट्यूबर को हमेशा बोलते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए अगर आप सही मायने में समझना चाहते हैं कि You Tuber Kaise Bane तो उसके लिए जरूरी है कि आपके अंदर बोलने की कला हो। बिना बोलने की कला के आप कभी भी एक अच्‍छे You Tuber नहीं बन सकते हो।




कैमरे वाला फोन

इसके अलावा क्‍योंकि यूट्यूब पर केवल और केवल वीडियो आते हैं। इसलिए जरूरी है कि उसे रिकार्ड करने के लिए आपके पास एक अच्‍छा सा कैमरे वाला फोन हो। बिना फोन के आप किसी भी तरह से वीडियो रिकार्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास कैमरा है तो भी आपका काम आसान हो सकता है।

माइक (Mic.)

इसके अलावा अगर संभव हो तो आप एक माइक भी खरीद लीजिए। क्‍योंकि माइक के‍ बिना आपकी आवाज अच्‍छे से रिकार्ड नहीं होगी। लेकिन अगर आपके पास माइक नहीं है तो भी आपका काम चल जाएगा। क्‍योंकि माइक के बिना भी आवाज रिकार्ड हो सकतेी है।

इंटरनेट

You Tuber के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास एक अच्‍छा और हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन हो। क्‍योंकि बिना इंटरनेट के आप किसी भी तरह से यूट्यूब पर वीडियो नहीं अपलोड कर सकते हो। ना ही उस वीडियो को एडिट कर सकते हो। इसलिए अपने आप इंटरनेट भी रखें।

वीडियो एडिटिंग

क्‍योंकि आप इंटरनेट पर वीडियो डालने का काम करेंगे तो इसके लिए जरूरी है कि आपको वीडियो को एडिट करना भी आता हो। ता‍कि आप जो भी वीडियो रिकार्ड करें उसे अच्‍छे से एडिट करके आगे अपलोड करें। जिससे लोग आपकी व‍ीडियो को देखना पसंद करें।

You Tube चैनल कैसे बनाएं?

You Tuber कैसे बनें में सबसे अहम चीज है कि आपके एक अपना एक खुद का चैनल हो। जिसके ऊपर आप वीडियो को डाल सकें। इसलिए आइए अब हम आपको स्‍टेप बाए स्‍टेप जानकारी दें कि आप You Tube पर अपना चैनल कैसे बना सकते हैं। ये बेहद ही आसान है और 5 मिनट का काम है।

  • सबसे पहले अपने फोन के क्रोम ब्राउजर के अंदर जाएं और वहां पर अपनी ईमले से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आप अपने फोन में यूट्यूब खोलें। और उसी ईमले से यूट्यूब के अंदर लॉगिन करें।
  • इसके बाद ऊपर आपको अपनी फोटो दिखाई दे रही होगी वहां पर क्लिक कर देना होगा। वहां से आपको Create Channel पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी पसंद के नाम के हिसाब से नाम देना होगा और User ID का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और अन्‍य चीजों को लगाना होगा।
  • बस अब आपका चैनल पूरी तरह से बन चुका है। आप इसके बाद इसके डैशबोर्ड पर जाकर मैनेज कर सकते हैं।

You Tuber कैसे बनें?

You Tube पर देखकर काम करना जितना आसान लगता है असल मायने में काम करना उतना ही कठिन है। क्‍योंकि काफी सारे लोग You Tube पर चैनल बनाकर कुछ दिन काम करते हैं। फिर ठंडे हो जाते हैं। इसलिए आइए अब हम आपको You Tube पर काम करने का सही तरीका बताते हैं।

चैनल का नाम सोच समझकर रखें

You Tube पर काम शुरू करने से पहले ही काफी सारे लोग गलती कर देते हैं कि वो अपने चैनल का नाम कुछ भी रख देते हैं। लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। आपको हमेशा अपने चैनल का ऐसा नाम रखना है जो सबसे अलग हो और अच्‍छा हो।

इसमें ध्‍यान रखने वाली बात ये भी है कि आप चैनल का नाम ऐसा रखें जिसे देखते ही पता चल सके कि आपके चैनल पर किस तरह की वीडियो आएंगी। क्‍योंकि इससे जब भी कोई इंसान आपके चैनल पर आएगा तो उसे सीधा पता चल जाएगा कि यहां पर किस तरह का कंटेंट होगा।

You Tuber कैसे बनें

सही नीच पर काम करें

काफी सारे लोग किसी के भी बहकावे में आकर वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन सही मायने में यह तरीका पूरी तरह से गलत होता है। आपको हमेशा एक ही नीच पर वीडियो बनाने चाहिए। क्‍योंकि अगर आप एक ही नीच पर वीडियो लगातार बनाते रहेंगे तो एक तरह के लोग आपसे जुड़ते चले जाएंगे।

इसमें उदाहरण के तौर पर आप लोगों को सिलाई सिखाना चाहते हो। तो आपको चाहिए कि आप हमेशा सिलाई के ऊपर ही वीडियो बनाएं। अगर आपको दूसरे वीडियो बनाने हैं तो उसके लिए दूसरा चैनल बना लें। इसके बाद जिसको भी सिलाई सीखनी है वो सीधा आपके चैनल से जुड़ जाएगा।

रेगुलर रहें

आज के समय में You Tuber कैसे बनें को समझना कोई बड़़ी बात नहीं है। बड़ी बात ये है कि आप लगातार काम करते रहें। क्‍योंकि कई बार देखा जाता है कि लोग कुछ समय तक काम करते हैं फिर वीडियो बनाने बंद कर देते हैं।

लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। आपको हमेशा लगातार और अच्‍छे से वीडियो बनानी है। क्‍योंकि अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप पहले ही दिन छा जाएं तो आप गलत हैं। आज के समय में आप जिन्‍हें मशहूर होता देख रहे हैं। कभी उन्‍हे भी संघर्ष करना पड़ा था।

You Tuber कैसे बनें

फालतू के वीडियो ना बनाएं

कई You Tuber ऐसे होते हैं जो कि जहां भी कुछ होता दिखाई देता है वहीं पर वीडियो बनाने लगते हैं। तो हम आपको बता दें कि You Tuber Kaise Bane में आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। क्‍योंकि अगर आप हर जगह वीडियो बनाते रहेंगे तो लोग आपसे तंग हो जाएंगे।

इसलिए फोकस इस बात पर रखें कि हमेशा कम वीडियो बनाएं पर अच्‍छे बनाएं। क्‍योंकि अगर आप ज्‍यादा वीडियो बनाएंगे तो आपकी मेहनत भी ज्‍यादा लगेगी और लोग भी आपसे दूर होते जाएंगे। इसलिए हमेशा Quality पर फोकस करें तो बेहतर होगा।




सब्‍सक्राइबर का सम्‍मान करें

कई बार देखने में आता है कि लोग ये बात तो समझ जाते हैं कि You Tuber कैसे बनें लेकिन इसके बाद देखने को मिलता है वो अपने सब्‍सक्राइबर को भूल जाते हैं। आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। इसलिए अगर आप कहीं पर रास्‍ते में जा रहे हैं और आपको कोई मिल जाता है।

तो उस इंसान से अच्‍छे से बात करें। उसके साथ फोटो लें। ताकि उसे भी अहसास हो कि वो सिर्फ आपका फैन नहीं है, आप भी उसे उतना ही प्‍यार करते हो। इसलिए आपके चाहे 1 लाख सब्‍सक्राइबर हों या 1 करोड़। हर किसी का पूरा सम्‍मान करें।

You Tuber कैसे बनें

अच्‍छी क्‍वालिटी की वीडियो बनाएं

जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में हर कोई केवल और केवल अच्‍छी वीडियो ही देखना पसंद करता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा अच्‍छी वीडियो ही बनाएं। जिसमें वीडियो भी अच्‍छे से दिख रहा हो और आवाज भी अच्‍छे से आ रही हो। क्‍योंकि आज के समय में बेकार वीडियो देखना लोग नहीं पसंद करते हैं।

सही जानकारी दें

अगर आप यूट्यूब पर कोई ऐसा चैनल बनाए हुए हैं जिसके अंदर देखने वालों को किसी तरह की जानकारी देने का काम किया जाता है। तो हम आपको बता दें कि उसके लिए आपको अच्‍छे से रिसर्च करनी होगी। क्‍योंकि अगर आप रिसर्च नहीं करेंगे तो संभव है कि आप लोगों को गलत जानकारी दे दें।

इसलिए हमेशा You Tuber कैसे बनें में आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आप लोगों को सही और सटीक जानकारी दें। क्‍योंकि अगर आप लोगों को गलत जानकारी देंगे तो एक समय बाद लोगों को पता चल जाएगा और फिर लोग आपसे दूर होने शुरू हो जाएंगे।

You Tuber कैसे बनें

लोगों को खुद से जोड़ें

You Tuber कैसे बनें में आपकी एक और कोशिश होनी चाहिए कि आप हमेशा जब भी वीडियो बनांए तो कोशिश करें कि लोगों को खुद से जोड़े। इसके असल मायने में कई तरीके हैं। जो कि आपको पहले से पता होने चाहिए। इसलिए हमेशा जब भी वीडियो में आएं तो लोगों को हर बात से खुद से कनेक्‍ट करने की कोशिश करें।

सही भाषा का प्रयोग करें

कई बार लोग You Tuber बनने की सोचते हैं लेकिन उनकी भाषा ऐसी होती है कि वो किसी को समझ ही नहीं आती है। इसलिए आप हमेशा सही भाषा का प्रयोग करें। ताकि देखने वालों को आपकी वीडियो पसंद आए। साथ ही हम आपसे कहेंगे कि आप हमेशा एक ही भाषा में वीडियो बनाएं। ता‍कि उस भाषा के लोग आपसे कनेक्‍ट हो सकें।

कुछ भी बनावटी ना दिखाएं

कई बार लोग You Tuber बनने के दौरान एक गलती कर देते हैं कि वो हमेशा सही चीज ना दिखाकर कुछ बनावटी चीज दिखाने लगते हैं। जिससे उन्‍हें लगता है कि लोग उनसे प्रभावित होंगे और उनकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे।

तो हम आपको बता दें कि आपको ऐसा कुछ नहीं करना है। आपको हमेशा सही और आप जैसे हैं वैसे ही दिखना होगा। क्‍योंकि बनावटी चीजें कभी भी लंबे समय तक नहीं टिकती हैं। इसलिए हमेशा इस बात का आप ध्‍यान रखें कि आप जैसे हैं वैसे ही बने रहें।

You Tuber कैसे बनें

किसी पर कोई गलत टिप्‍पणी ना करें

कई बार जब लोग You Tuber बन जाते हैं तो उन्‍हें लगता है कि अब वो कुछ भी कह सकते हैं। ऐसे में अगर देश में कोई भी बात चल रही होगी तो उसके ऊपर बिना कुछ सोचे समझे टिप्‍पणी कर देंगे। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।

अगर आप वहां पर कुछ भी बोलते हैं तो आपको सोच समझकर बोलना होगा। क्‍योंकि अगर आप कुछ गलत बोलते हैं तो संभव है कि लोग आपसे नाराज हो जाएं और इस बात को गलत तरीके से ले लें। ऐसे में आपका चैनल भी बंद हो सकता है।

लोगों के सवालों के जवाब दें

You Tuber कैसे बनें में आपको एक चीज का अवश्‍य रूप से ध्‍यान रखना है कि आपको समय समय पर लोगों के सवालों के जवाब भी देने हैं। इसके लिए आप सप्‍ताह में या महीने में लाइव सेशन कर लीजिए। जिस दौरान जो भी लोग आपके पास कमेन्‍ट करते हैं उनके सवाल लिख लीजिए और सभी के तसल्‍ली से जवाब दीजिए।

लोगों से सब्‍सक्राइबर और कमेन्‍ट करवाएं

आपको इस बात का खास तौर पर ध्‍यान रखना है कि आपको हमेशा लोगों से सब्‍सक्राइब और कमेन्‍ट करवाने हैं। आपको अपनी हर वीडियो में बोलना है कि आप हमारे इस चैनल को अभी लाइक कीजिए और कमेन्‍ट कीजिए। ता‍कि आपका चैनल और आगे बढ़ सके।

खुद का कमेन्‍ट बॉक्‍स पढ़ें

काफी सारे लोग अपना कमेन्‍ट नहीं पढ़ते हैं। लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। आपको हमेशा अपना कमेन्‍ट बॉक्‍स अवश्‍य रूप से पढ़ना है। उससे आपको पता चलेगा कि आपसे लोग किस तरह से जुड़े हैं। और वो क्‍या चाहते हैं।

बस ध्‍यान ये रखें कि अगर कोई इंसान आपकी आलोचना कर रहा है तो भी उसका पूरा सम्‍मान करें। ना कि उसकी आलोचना से आप घबरा जाएं और उसे उल्‍टा सीधा बोल दें। इससे आपकी छवि खराब होगी।




अपनी वीडियो का लिंक शेयर करें

अगर आप दिल से जानना चाहते हैं कि You Tuber कैसे बनें तो हम आपको कहेंगे कि आप अपनी सारी वीडियो के लिंक अपने टेलीग्राम और फेसबुक और अन्‍य जगहों पर शेयर करें। इससे वो लोग भी आपकी वीडियो को देखेंगे। जिससे आपके चैनल को फायदा होगा।

ये काम इसलिए भी जरूरी है क्‍योंकि शुरूआत में आपके शेयर किए गए लिंक से ही लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे। साथ ही वहीं से आप और ज्‍यादा लोगों से भी जुड़ते चले जाएंगे। जो कि आपके चैनल को बढ़ाने में काफी मदद करेगा।

You Tube की गाइड लाइन का पालन करें

शायद आपको पता ना हो कि यूट्यूब की तरफ से कुछ गाइडलाइन दी गई होती हैं। जिसका आपको पालन करना होता है। इसलिए हमेशा इन गाइड लाइन को पढ़ लें। ता‍कि इनका किसी भी तरह से उल्‍लंघन ना हो। क्‍योंकि अगर इनका पालन नहीं किया जाता है तो आपका चैनल डाउन चला जाता है।

इसमें इस बात का ध्‍यान रखें कि आप कुछ गलत ना दिखाएं, किसी दूसरे की वीडियो बना चुराएं। अपनी वीडियो में धर्म या समाज पर कोई गलत बात ना बोलें। जिससे किसी की भावना आहत हो। अगर आप इन चीजों का ध्‍यान रखते हो तो कोई दिक्‍कत नहीं आएगी।

You Tuber बनने में कितना पैसा लगता है?

काफी सारे लोग जो सोचते हैं कि You Tuber कैसे बनें में पैसा लगता है तो हम आपको बता दें कि अगर आप एक You Tube पर चैनल बनाते हैं तो यह पूरी तरह से फ्री होगा। इसके अंदर बस आपका खर्चा फोन और इंटरनेट का लगेगा। इसलिए खर्च को लेकर आप बेफिक्र रहें।

You Tuber बनने के लिए कुछ मूलमंत्र

ऐसा नहीं है कि You Tuber कैसे बनें के बारे में जानकर आप सबकुछ समझ जाएंगे। इसके लिए कुछ अन्‍य चीजों का भी ध्‍यान रखना होता है। आइए एक बार हम आपको उन चीजों की भी जानकारी दे देते हैं।

  • हमेशा You Tube पर आप सही दिखाने की कोशिश करें जो आप सबसे अच्‍छे से जानते हैं।
  • कभी भी आप दूसरों की नकल ना करें। इससे आप खुद की काबिलियत नहीं दिखा पाते हैं।
  • शुरूआत में You Tube पर ज्‍यादा खर्च ना करें। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
  • You Tube पर चैनल बनाने से पहले दूसरे You Tube चैनलों को देख लें कि वो इस समय क्‍या कर रहे हैं।
  • अपने चैनल के लिए Thumb Nail और टाइटल अच्‍छे से दें। ताकि लोग उसे देखकर वीडियो देखना पसंद करे।
  • हमेशा वीडियो के अंदर वही दिखाएं जो आपने ऊपर लिखा है। क्‍योंकि इससे लोग आपके ऊपर भरोसा करेंगे।
  • आज के समय में काफी सारे लोगों के चैनल हैक कर लिए जाते हैं। इसलिए अपने चैनल की Security टाइट रखें।
  • अगर आपका एक चैनल चल जाता है तो हमेशा उसी की मदद लेकर यूट्यूब पर ही दूसरे चैनल भी बनाएं।
  • आज के समय में आपको You Tube के साथ Facebook, Twitter, Insta पर भी जरूर एक्टिव रहना होगा। ता‍कि आपसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग जुड़ सकें।
  • आज के समय में सब्‍सक्राइबर बढ़वाने के कई दूसरे तरीके भी आते हैं। आपको हमेशा उनसे दूर रहना चाहिए।

FAQ

You Tuber बनने में कितना समय लगता है?

एक You Tuber बनने में समय ज्‍यादा नहीं लगता है। बस जरूरत इस बात की है कि आप दिल और दिमाग से खुद को You Tuber समझते हों।

You Tuber के कितने सब्‍सक्राइबर होने चाहिए?

You Tuber के सब्‍सक्राइबर कितने भी हो सकते हैं। अगर आपका You Tube पर चैनल है तो आप You Tuber बन जाते हैं।

सब्‍सक्राइबर कैसे बढ़वाएं?

You Tube पर अगर आप सब्‍सक्राइबर बढ़वाना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं। आप उन तरीकों से आसानी से सब्‍सक्राइबर बढ़वा सकते हैं।

क्‍या सब्‍सक्राइबर खरीदने चाहिए?

नहीं, अगर आप सब्‍सक्राइबर खरीद लेते हैं तो केवल वो दिखेंगे उनसे आपको किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि You Tuber कैसे बनें। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि अगर आपके अंदर एक लगन है और कुछ कर दिखाने का जुनून है तो आप आसानी से You Tuber बन सकते हैं। लेकिन एक You Tuber बनना जितना आसान है। अपने चैनल को ऊचाई पर ले जाना उतना ही कठिन है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *