गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें: क्या आपने भी अनजाने या फिर जल्दी जल्दी मे बिना देखें गलत UPI ID पर Payment कर दिया है तो घबराईए नहीं क्योंकि यदि आप आर्टिकल में बताये जाने वाले इन 4 कामो को समय पर कर लेते है तो आपका पैसा आपको वापस मिले जायेगा और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, बतायेगे कि, गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें?
साथ ही साथ हम आपको बता देना चाहते है कि, गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें के लिए आपको पेमेंट का स्क्रीनशॉट एंव अन्य जानकारीयों को पहले से तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से शिकायत कर सकें औऱ अपना पैसा वापस पा सकें।
वहीं, आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
Read Also – EWS Certificate Kaise Banaye 2023: घर बैठे ऐसे बनायें अपना EWS Certificate, जाने पूरी प्रक्रिया?
गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें – एक नज़र
आर्टिकल का नाम | गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें? |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
Mode of Complaint | Online + Offline |
Detailed Information | Please Read the Article Completely. |
गलत UPI ID पर पेमेंट होने के बाद पैसा वापस पाने के लिए करें ये 4 काम, खाते में आयेगे पैसे वापस – गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें?
वे सभी पाठक एंव युवा जो कि, जल्दी – जल्दी या फिर अनजाने में किसी गलत UPI ID पर पेमेंट कर दिया है तो आपको घबराने की जररुत नहीं है बस आपको धीरज से काम लेते हुए इन 4 कामो को करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also – Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 12वी पास को मिलेगा 15,000 रुपये
सबसे पहले UPI Support Cell मे शिकायत करें
- यदि आपसे भी किसी वजह से किसी गलत UPI ID पर पेमेंट हो जाता है तो आपको बिना घबराये अपने UPI Support Cell से शिकायत करनी चाहिए,
- जैसे कि – यदि आप Phone Pay, Paytm, Google Pay Etc. UPI’s का प्रयोग करते है तो आपको पेमेट हो जाने के बाद आपको तुरन्त इनके Customer Care मे फोन करके अपनी बात रखनी चाहिए ताकि आपके पैसे को जल्द से जल्द वापस लाया जा सकें।
जल्द से जल्द अपने बैंक मे रिपोर्ट करें
- वहीं दूसरी तरफ यदि Customer Care मे शिकायत करने के बाद भी आपकी शिकायत का समाधान नहीं किया जाता है तो आपको जल्द से जल्द अपने – अपने बैंक मे इसकी रिपोर्ट करना चाहिए ताकि समय रहते आपका पैसा वापस लाया जा सकें।
30 दिनों के भीतर समस्या का समाधान ना होने पर सीधे लोकपाल से शिकायत करें
- गलत UPI Payment होने के बाद आप बैंक में या फिर Customer Care मे शिकायत करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है और 30 दिन बीत जाते है तो आप अपनी यह शिकायत सीधे लोकपाल से कर सकते है और अपना पैसा वापस पा सकते है।
NPCI के Dispute Redressal Mechanism पर शिकायत करें
- गलत UPI Payment का पैसा वापस पाने के लिए आप अन्त में, NPCI के Dispute Redressal Mechanism पर जाकर शिकायत कर सकते है और आप जितनी जल्दी अपनी शिकायत को दर्ज करेगे उतनी ही जल्द ही आपके पैसे मिलने की संभावना बढ़ जायेगी आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने – अपने गलत UPI ID Payment का पैसा वापस पा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
सारांश
अपने इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी UPI यूजर्स को अलग – अलग तरीको से बताया कि, आप कैसे अपने गलत UPI Payment का पैसा वापस पा सकते है और इसीलिए हमने आपको इस आर्टिलक में, गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें? के बारे मे बताया ताकि आप समय रहते अपने पैसे वापस पा सकें।
वहीं, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – गलत UPI ID पर किये अपने पेमेंट का पैसा वापस कैसे पायें?
मैं गलत यूपीआई आईडी से पैसे कैसे निकालूं?
यदि किसी व्यक्ति ने गलत UPI आईडी में पैसे ट्रांसफर किए हैं, तो सबसे पहले लेन-देन की रिपोर्ट ग्राहक सेवा जैसे कि पेटीएम, गूगल पे और फोनपे को करना है। व्यक्ति विवाद निवारण तंत्र टैब के माध्यम से एनपीसीआई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर सकता है।
क्या मुझे अपना यूपीआई भुगतान वापस मिल सकता है?
इसलिए, यदि उस व्यक्ति ने Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया है, और गलत संस्था को धन हस्तांतरित किया है, तो उसे पहले घटना की रिपोर्ट Paytm, Google Pay और PhonePe जैसे एप्लिकेशन की ग्राहक सेवा को करनी चाहिए, और धनवापसी का अनुरोध करें ।