Which Is Better For Your Career ACCA Vs CA: अगर आप भी अपनी पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से कर रखी है और आपकी दिलचस्पी अकाउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में है तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद ही खास होने वाला है आज के आर्टिकल में हम Which Is Better For Your Career ACCA Vs CA के बारे में बताने वाले हैं। इस क्षेत्र में कैरियर बनाकर आप एक अच्छी पैकेज वाली जॉब आसानी से पा सकते हैं और अपना एक बेहतर जीवन जी सकते हैं अगर आपको इनके बारे में विस्तार से जानना है तो हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।
अगर आप भी अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और एक बेहतर करियर ऑप्शन की तलाश में है तो आज के आर्टिकल में हम ACCA VS CA के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। हमारे साथ कुछ ऐसे छात्र भी हैं जिनको ईनके बारे में कुछ भी नहीं पता है, कुछ तो ऐसे छात्र होंगे जो पहली बार इस कोर्स का नाम सुन रहे होंगे उन सभी को मेरे ओर से निवेदन है कि हमारा आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें। जिससे आप अपना बेहतर करिअर बन सके।
Which Is Better For Your Career ACCA or CA – Overview
Article Name | Comparison Table: ACCA vs CA |
Article Type | Career |
Topic Name | ACCA vs CA |
Year | 2024 |
आपके करियर के लिए कौन सा बेहतर है ACCA या CA विस्तार से जानें –
आज के आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज का आर्टिकल इन सभी छात्राओं के लिए बेहद ही खास होने वाला है जो कि अपनी पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से कर रखी है कुछ ऐसी भी छात्र है जो अपनी पढ़ाई मैथ से कर रखी है उन छात्रों के लिए भी ACCA or CA एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम Which Is Better For Your Career ACCA Vs CA के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिससे आप अपना करियर का चुनाव आसानी से कर पाएंगे।
अगर आप भी अपनी पढ़ाई कॉमर्स से कर रखी है और आपका दिलचस्पी फाइनेंस और अकाउंट के क्षेत्र में है तो आप अपना करियर ACCA or CA के क्षेत्र में बना सकते हैं आप चाहे तो विदेश जाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं या फिर CA कोर्स करके आप भारत में रहकर अच्छा पैकेज वाली जब आ सकते हैं ACCA करने के बाद अक्सर स्टूडेंट विदेश जाते हैं इस कोर्स को विदेश के कई देशों द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसे करने के बाद आप विदेशी कंपनी में आसानी से जॉब पा सकते हैं। विस्तार मे जनने के लिए आप हमारे साथ लास्ट तक जूरे रहें।
Comparison Table: ACCA vs CA
Aspect | ACCA | CA |
Recognition | Global | Regional (various by Country) |
Instituting Body | Association of Chartered Certified Accountants (UK) | Various ( eg. ICAI, ICAEW) |
Eligibility | Flexible, Open to graduates and non-graduates | Typically Requires a degree |
Course Structure | Modular, 13 Exam | Structured often with articles |
Duration | 2-3 years | 3-5 year |
Cost | Moderate to high | Varies Can be high |
Exam Difficulty | Moderate to high | High |
Career Opportunities | Broad global | Region Specific often prestigious |
Salary Expectations | Competitive, varies by location | High Especially in region of certification |
CPD Requirements | Mandatory, ongoing | Mandatory ongoing |
Pros and Cons global | mobility, flexibility, extensive Syllabus | In-depth local Knowledge, Respected regionally |
Read more…
- PhD nursing in hindi: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, (phd nursing course kaise kare)
- Career Options After 12th Arts: आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये करियर ऑप्शन्स?
- How do paramedical Course in hindi: पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं और इन्हें करने के लिए क्या रहती है योग्यता, आवेदन
ACCA क्या हैं –
बहुत सारी छात्र के मन में यह सवाल होगा आखिर ACCA क्या है तो आप सभी को बता दे कि अगर आप भी अपनी पढ़ाई कॉमर्स से कर रखी है और आपका दिलचस्पी फाइनेंस एंड अकाउंटिंग है तो आप अपना करियर (ACCA) एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स के क्षेत्र में बना सकते हैं यह एक ऐसा डिग्री है जिसे विदेश के कई देशों द्वारा मानता प्राप्त दिया गया है। इस कोर्स के लिए आप करने के बाद एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते हैं इसमें आपको वित्तीय रेखा और प्रबंधन के बारे में विस्तार रूप से पढ़ाई जाती है इसे करने के बाद आप आसानी से विदेश में अच्छी पैकेज वाली जॉब का सकते हैं।
योग्यता –
अगर आप भी एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सेटिस्फाइड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं पास होना बेहद ही जरूरी है जिसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी उसके बेसिस पर आप कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे। इस कोर्स करने के बाद आप अपने देश या फिर विदेश जाकर अच्छी सैलरी वाली शॉप का सकते हैं।
CA क्या है ?
आप सभी को बता दे कि एक CA की डिग्री है जो भारत में काफी लोकप्रिय है कॉमर्स के छात्रों के लिए CA बनाना एक गर्व की बात होता है। इसके लिए आपको 12वीं के साथ-साथ ग्रेजुएशन पास होना बेहद ही जरूरी है। कई सारे ऐसे संस्थान है (ICAI) इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेड ऑफ़ इंडिया और (ICAEW) इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट इन इंग्लैंड और वेल्स जो कि CA की डिग्री प्रदान करती है। अगर आप सरकारी क्षेत्र में जॉब पाना चाहते हैं तो आप अपने ग्रेजुएशन करने के बाद का का एग्जाम दे सकते हैं एग्जाम क्लियर करने के बाद आप आसानी से सरकारी जॉब का सकते हैं।
योग्यता –
हम का की बात करें तो या अलग-अलग देश में अलग-अलग तरह से शैक्षिक योग्यता मांग करती है अगर हम भारत की बात करें तो कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जो 12वीं के बाद भी आपको CPT प्रोफिशिएंसी टेस्ट के तहत दाखिला देते हैं। अक्सर सारे स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन पढ़ाई करने के बाद का एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं और उन्हें क्लियर करने के बाद सरकारी जॉब प्राप्त करते हैं।
सारांश :
आज के आर्टिकल में हम Which Is Better For Your Career ACCA Vs CA के बारे में विस्तार से बताएं हैं और साथ में इन दोनों डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको क्या योग्यता है और आप किस तरह से इस डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में भी हमने विस्तार पूर्वक बताए हैं जिससे आपको काफी हेल्प मिलेगी।
आशा है कि आज आर्टिकल आप लोगों को बेहद ही पसंद आया होगा तो इन्हें अपने दोस्तों से भी शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQ –
ACCA vs CA सैलरी –
आप सभी को बता दे कि अगर आप भारत में रहकर जॉब करना चाहते हैं तो आपको CA यानी चार्टर्ड अकाउंट क्रांतिकारी प्राप्त करके पेशाब करना चाहिए जिसके लिए आपको 5 से 8 लाख के बीच सैलरी दी जाएगी। वहीं अगर आप विदेश जाकर जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए ACCA डिग्री वेस्ट रहेगी इसके लिए आपको 6 लाख से 20 लाख तक सैलरी दी जाएगी।
भारत मे ACCA की सैलरी कितनी है?
अगर हम भारत की बात करें तो ACCA सदस्य सालाना 5 लाख से 10 लाख तक वेतन पा सकते हैं अनुभव के अनुसार उसकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है.