WhatsApp Freelancing 2025 – Beginner और Student के लिए Step By Step Plan

WhatsApp Freelancing 2025 – आज के समय में college student भी extra income कमा सकते हैं। उनके लिए बहुत सारे ऐसे छोटे-छोटे काम आ गए हैं जो सोशल मीडिया से घर बैठे किया जा सकता है। फाइबर या upwork जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां freelancing काम लिया जाता है लेकिन यहां पर काम मिलना बहुत कठिन है क्योंकि यहां experience की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप पर भी फ्रीलांसिंग काम शुरू किया जा सकता है। 

BiharHelp App

आज इसलिए मैं हम माइक्रो फ्रीलांसिंग यानी छोटे-छोटे task करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे। इसके लिए व्हाट्सएप एक पॉवरफुल टूल बन सकता है आप इसमें कौन सी सर्विस दे सकते हैं और क्लाइंट कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी गई है। 

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

WhatsApp Freelancing 2025

WhatsApp Freelancing 2025 – Overview

Section Information
क्या है Micro Freelancing? छोटे टास्क जैसे टाइपिंग, पोस्ट डिजाइन, कंटेंट राइटिंग आदि
किन सर्विसेज की मांग है? Canva Design, Resume Writing, Notes Sharing, Typing
क्लाइंट कहाँ से मिलेंगे? WhatsApp Groups, Telegram, College Circles, Local Businesses
पेमेंट कैसे लें? UPI, Paytm, PhonePe
शुरुआत कैसे करें? प्रोफेशनल WhatsApp प्रोफाइल, नमूना काम शेयर करें

Also Read

Micro Freelancing क्या होता है? 

माइक्रो फ्रीलांसिंग – Freelancing का एक आसान वजन है। कम स्केल में भी छोटे-छोटे क्लाइंट प्रोजेक्ट को पूरा करना इसका मुख्य कार्य होता है। इसमें व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म पर क्लाइंट ढूंढना होता है और बिना किसी ऑफिस के घर बैठे अपने मोबाइल से काम करके इस प्लेटफार्म पर उन्हें उनका काम डिलीवर करना होता है। 

Whatsapp Freelancing के लिए सबसे Popular सर्विस 

व्हाट्सएप पर अगर फ्रीलांसिंग काम करना है तो कौन-कौन सी service आप दे सकते हैं और उसके लिए कितना पैसा चार्ज कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई है –

Service Name Description Income Range
Resume Writing Students के लिए professional CV बनाना ₹100 – ₹500
Assignment Typing PDF या Word में टाइपिंग काम ₹50 – ₹300/page
Social Media Posters Canva से पोस्ट डिजाइन करना ₹100 – ₹500
Notes Sharing Subject-wise notes PDF करके बेचना ₹50 – ₹200/set
WhatsApp Group Management Group Admin बनकर पोस्ट/डिलीवरी संभालना ₹300 – ₹1000/month

Whatsaap पर Freelancing की शुरुआत कैसे करें? 

अगर आपको व्हाट्सएप पर फ्रीलांसिंग की शुरुआत करनी है तो नीचे कुछ निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करना होगा –

Skills How to Learn Suggested Platform
Canva Design YouTube, Canva Tutorials Canva, YouTube
Resume Writing Sample Templates देखना Novoresume, Canva
MS Word / Typing Basic Typing Practice Tools Typing.com, MS Word
Customer Communication WhatsApp Chat Practice Practice via groups
Time Management Task Planning Tools सीखें Notion, Google Calendar

सबसे पहले Whatsaap Business App का इस्तेमाल करें 

आपको साधारण व्हाट्सएप एप्लीकेशन के जगह पर व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। उसमें आपको अपना एक कैटलॉग बनाना चाहिए और अपने सारी सर्विस के बारे में बताना चाहिए। आप whatsaap business में auto reply set कर सकते हैं जिससे आपके क्लाइंट को तुरंत रिप्लाई मिलेगा। इसके अलावा आपको प्रोफेशनल DP और Bio का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके बाद Portfolio तैयार करें 

आप अपने काम को थोड़ा प्रोफेशनल दिखाने के लिए उसका एक portfolio तैयार कर सकते हैं। जिसमें आपको अपने काम के सैंपल को ऐड करना है आप एक खूबसूरत पोर्टफोलियो या रिज्यूम में canva की मदद से डिजाइन कर सकते हैं। आपको एक रिज्यूम में डिजाइन नोट्स का कुछ सैंपल उसमें डाल देना है। 

Whatsaap Status और Group के जरिए Promote करें 

इसके बाद आपको अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ना है और व्हाट्सएप पर स्टेटस दिखा कर इसका प्रचार प्रसार करना है। मुफ्त सैंपल देकर लोगों को आकर्षित करना है और रेफरल ऑफर के जरिए क्लाइंट से ही आगे के क्लाइंट ढूंढवाने हैं।

अलग-अलग Group और Community में शामिल हों 

इसके बाद आपको अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप लिंक, ग्रुप फेसबुक ग्रुप के साथ जुड़ना है। इसके लिए आप कॉलेज ग्रुप से शुरुआत कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी अलग-अलग ग्रुप ढूंढ सकते हैं। 

Note – आपको बता दे इसमें आपको बहुत छोटे-छोटे पैसे से कम को शुरू करना है और जैसे-जैसे आपके पास client ज्यादा हो जाए वैसे-वैसे अपना दाम बढ़ते जाना है। आपको सर पेमेंट online UPI के जरिए प्राप्त करना है।

इसके लिए क्या जरूरी Skill चाहिए? 

अगर आप व्हाट्सएप से अपना फ्रीलांसिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए कौन-कौन से स्किल की जरूरत है और कौन-कौन सा प्लेटफार्म मदद कर सकता है उसकी सूची दी गई है – 

Skill How to Learn Suggested Platform
Canva Design YouTube, Canva Tutorials Canva, YouTube
Resume Writing Sample Templates देखना Novoresume, Canva
MS Word / Typing Basic Typing Practice Tools Typing.com, MS Word
Customer Communication WhatsApp Chat Practice Practice via groups
Time Management Task Planning Tools सीखें Notion, Google Calendar

Whatsaap पर Client कैसे ढूंढे 

इस पूरे business में client को ढूंढना सबसे मुश्किल काम है आप यह कैसे करेंगे इसके लिए कुछ नीचे सूचीबद्ध तरीके दिए गए हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने college के group या फिर दोस्तों के ग्रुप में शामिल होना है। 
  • वहां से आपको सबको अपने service की जानकारी देनी है और सबको client ढूंढ कर लाने के लिए कुछ कमिशनदेना है। 
  • इसके बाद अलग-अलग freelancing job अलर्ट ग्रुप गूगल से ढूंढ कर उसमें जुड़ना है। 
  • आपको व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा फेसबुक ग्रुप इंस्टाग्राम ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप पर भी जुड़ना है। 
  • इसके बाद आप डिजिटल मार्केटिंग या एजुकेशनल बिजनेस से संपर्क कर सकते हैं और अपने बिजनेस का थोड़ा प्रचार प्रसार चला करके क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। 
  • आपको स्टेटस लगा करके क्लाइंट को ढूंढना है, और अपने स्टेटस में अलग-अलग तरह के ऑफर भी देने हैं। 

Payment कैसे लें और काम को Track कैसे करें 

इस पूरी प्रक्रिया में payment प्राप्त करना और सबके पेमेंट को ट्रैक करना एक बहुत जरूरी चुनौती हो सकती है जिसकी सूची नीचे दी गई है –

  • शुरुआत में घाटे से बचने के लिए आप एक या दो कम free में कर सकते हैं लेकिन आमतौर पर advance payment लेकर काम करें।
  • गूगल फॉर्म से काम लेने का तरीका सीखें आपको गूगल फॉर्म अपने क्लाइंट को देना है और उसे गूगल फॉर्म भरने के लिए बोलना है। 
  • आपको एक एक्सेल शीट में अपने क्लाइंट के सारे काम का डिटेल अच्छे से रखना है। 
  • काम की डिलीवरी के बाद client का टेस्टिमोनियल व्हाट्सएप पर ही ले लेना है और उनके द्वारा की गई तारीफ का स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे क्लाइंट को दिखाना है। 

काम की Pricing कैसे तय करें? 

अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि सर्विस के लिए कितना पैसा चार्ज किया जाए तो इसके लिए एक छोटा सा टेबल नीचे दिया गया है –

Service Beginner Price Intermidiate
Resume Writing ₹100 – ₹200 ₹300 – ₹500
Poster Design ₹150 – ₹250 ₹300 – ₹700
Assignment Typing ₹50/page ₹80/page

Whatsaap Freelancing से स्टूडेंट को क्या लाभ मिलेगा? 

Whatsaap से Freelancing करने पर student को बहुत सारे लाभ मिलेंगे जैसे उन्हें एक छोटा सा experience मिलेगा जो आगे job में उनकी हेल्प करेगा। इसके अलावा उनका confidence develop होगा और वह पॉकेट मनी के जितना पैसा कमा पाएंगे। भविष्य में फ्रीलांसिंग एक अच्छा करियर विकल्प बनने वाला है और इस तरीके से वह अपने करियर को एक नई दिशा दे रहे हैं। 

आप धीरे-धीरे व्हाट्सएप फ्रीलांसिंग के जरिए अपना खुद का एक पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं। आपका यह पर्सनल ब्रांड आपको आगे बिजनेस चलाने में या फिर अपने काम को ज्यादा बेहतर करने में मदद करेगा। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको WhatsApp Freelancing 2025 के बारे में जानकारी दी है। Freelancing की शुरुआत के लिए आपको बड़ी website की नहीं सिर्फ smartphone और whatsaap की जरूरत होती है। Student के लिए micro freelancing एक शानदार तरीका कैसे हो सकता है और आप कैसे खुद को इस प्रक्रिया के जरिए इंडिपेंडेंस बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी गई है। अगर आपका अप्रोच सही है तो आप घर बैठे ही अपना कमाई शुरू कर सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *