Starlink Internet Service: एलन मास्क ने शुरू की सैटेलाईट इन्टरनेट सर्विस! Airtel – JIO की छुट्टी

स्टारलिंक क्या है? स्टारलिंक सैटेलाईट इन्टरनेट सर्विस कैसे काम करती है? तमाम विषय पर आज इन्टरनेट पर चर्चा की जा रही है

BiharHelp App

Starlink Internet Service सेटेलाइट के जरिए सीधा ग्राहकों तक इंटरनेट पहुंचाने की पहल है

वर्तमान में आप जिस ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल करते हैं उसमें लेजर और प्रकाश के माध्यम से डाटा पहुंचाया जाता है लेकिन Starlink इससे बिल्कुल ही अलग है

स्टारलिंक डायरेक्ट सेटेलाइट के जरिए अपने ग्राहकों तक इंटरनेट पहुंचाता है स्टारलिंक एलन मस्क के स्पेसएक्स संगठन का एक हिस्सा है

स्टारलिंक एक Satellite Internet Constellation (उपग्रह का समूह) है यह Orbital Satellite के एक नेटवर्क की तरह कार्य करता है

वर्तमान में स्टारलिंक को SpaceX संगठन द्वारा संचालित किया जाता है स्टारलिंक इन्टरनेट क्या है, स्टारलिंक इन्टरनेट की स्पीड कितनी है, स्टारलिंक सर्विस की कीमत क्या है जैसी तमाम जानकारी के लिए लेख को अंत तक पड़े

Starlink Internet Service

स्टारलिंक इन्टरनेट क्या है (What is Starlink Internet Service in Hindi)

  • स्टारलिंक एक Satellite Internet Service है वर्तमान में यह एलन मस्क की कम्पनी SpaceX का ही एक हिस्सा है
  • स्टारलिंक की शुरुआत साल 2015 में की गयी थी स्टारलिंक के शुरुआती समय यानी कि साल 2018 में स्टारलिंक के ऑर्बिटल सैटेलाइट को धरती की कक्षा में स्थापित करने की शुरुआत हुई
  • यह एक Low Earth Orbit थे जो की आमतौर पर मौजूद Communication Satellite से बिल्कुल ही अलग है यह धरती की कक्षा के नजदीक रह कर परिक्रमा करते हैं 
  • ऑप्टिकल फाइबर के मुकाबले में स्टारलिंक सैटेलाईट 40% अधिक क्षमता और स्पीड के साथ सर्विस प्रदान करेगी 
  • 2021 के दौरान करीब 1700 सेटेलाइट को स्पेसएक्स द्वारा धरती की कक्षा पर स्थापित कर दिया गया है 
  • यह सैटेलाइट आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कम्युनिकेशन सेटेलाइट से बिल्कुल अलग है स्पेसएक्स द्वारा धरती की कक्षा पर छोड़े गए ऑर्बिट सैटेलाइट को बहुत ही नजदीक स्थापित किया जाना है



इन सेटेलाइट के जरिए दुनिया के हर नागरिक को इंटरनेट उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है इसलिए इस बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए SpaceX एजेंसी द्वारा करीब 12000 सैटेलाइट को धरती की कक्षा पर स्थापित किया जा रहा है

Starlink Internet कैसे काम करता है? 

यह बात तो आप जान ही चुके हैं कि स्टारलिंक के द्वारा सेटेलाइट के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाया जाना है स्टारलिंक के द्वारा जिन सेटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है यह धरती की कक्षा से करीब 550 किलोमीटर ऊपरी सतह पर ट्रैवल करेगी

आमतौर पर सेटेलाइट इंटरनेट की लेटेंसी काफी हाई होती है जिस वजह से इन्हें अच्छा नहीं माना जाता है इसी वजह से एलन मस्क द्वारा परंपरागत सेटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से कम लेटेंसी के साथ भी इंटरनेट को पहुंचाया जा सके

इसमें डाटा सिग्नल के लिए सेटेलाइट डिश का इस्तेमाल किया जाएगा जो आमतौर पर आप अपने टीवी बॉक्स को चलाने के लिए करते हैं

जब सेटेलाइट की दूरी काफी ज्यादा होती है तब यह ज्यादा लोगों को रेंज प्रदान करती है यानी कि आपकी सेटेलाइट डिशेज आसानी से इन सैटेलाइट को देख सकती है और Data ले सकती है

लेकिन SpaceX द्वारा जारी की जाने वाली सेटेलाइट काफी कम दूरी पर ट्रेवल करेगी जिस वजह से यह ज्यादा DISHES को रेंज नहीं दे पाएगी

इसी वजह से एलन मस्क द्वारा करीब 12000 सैटेलाइट को लांच किया जाना है जिस वजह से सभी एरिया को आसानी से कवर किया जा सके

हालांकि, आप यह तो समझ ही चुके होंगे कि स्टारलिंक कि इंटरनेट सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को डिश एंटीना का उपयोग करना होगा

आपके डिश एंटिना को पावर सप्लाई के साथ कनेक्ट कर दिया जाएगा जिसके बाद यह आसानी से सेटेलाइट के जरिए संपर्क ले पाएगी और आप इंटरनेट सर्विस का लाभ ले पाएंगे

Starlink Internet Service का लाभ लेने के लिए आपको Starlink App का इस्तेमाल करना होगा

इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपको किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें मुख्य रुप से स्टारलिंक डिशेस यानी के एंटीना, माउंटिंग ट्राइपॉड, पावर सप्लाई, वाईफाई रोटर और केबल आपको प्रदान की जाएगी



स्टारलिंक इंटरनेट के फायदे – Benefits of Starlink Internet

 

SpaceX की जानकारी के मुताबिक इंटरनेट में आपको 150mbps की स्पीड आसानी से देखने को मिल सकती है

  • अनलिमिटेड डाटा की सुविधा प्रदान करता है
  • Starlink Satellite के जरिए सभी जगह इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है
  • इसका इंटरनेट कनेक्शन करना काफी आसान है
  • क्योंकि यह एक Satellite Internet है तो यह काफी अधिक पहुंच प्रदान करता है
  • स्टारलिंक इंटरनेट के नुकसान – Disadvantages of Starlink Internet
  • स्टारलिंक इंटरनेट बिल्कुल नई सेवा है इसलिए इसमें आपको कई तरह की खामियां भी देखने को मिल सकती है।
  • स्टारलिंक आपको हर जगह रेंज प्रदान नहीं कर सकता है।

आप के वर्तमान डिजिटल रोटर के मुकाबले Starlink Internet Kit आपको काफी ज्यादा महंगी पड़ती है।

स्टारलिंक इंटरनेट कितनी स्पीड देता है -What Speed does Starlink Internet Provide?

  • वर्तमान समय की जानकारी के अनुसार, स्टारलिंक इंटरनेट 150mbps की स्पीड प्रदान करता है। 
  • हालांकि, स्पेसएक्स संगठन द्वारा स्पीड को 300mbps करने तक का लक्ष्य रखा गया है।

Starlink Internet भारत में कब आएगा? 

फिलहाल 2023 के अंत तक स्टारलिंक इंटरनेट के भारत में एंटर करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भारत में पूरी तरह से स्टारलिंक को ऑपरेट करने की इजाजत नहीं दी गई है। वर्तमान समय में US, Canada और UK संबंधित कुछ देशों में Starlink की सर्विस मौजूद है।



Starlink Internet की कीमत कितनी है? 

स्टारलिंक इंटरनेट की कीमत वर्तमान में काफी ज्यादा महंगी है। अमेरिका की कंपनी SpaceX फिलहाल Starlink Kit के लिए $499 चार्ज करती है।

सर्विस के महंगे होने के बावजूद भी साल 2022 के अंत तक भारत में इस सर्विस के लिए करीब 5000 प्री-आर्डर दिए जा चुके है।

अगर हम भारतीय करेंसी में देखें तो इस स्टारलिंक कीट के लिए ग्राहक को ₹37400 तक भुगतान करना पड़ सकता है।

फिलहाल भारत में स्टारलिंक इंटरनेट की सर्विस शुरू नहीं की गई है इसलिए इसके प्राइस का अनुमान लगाना काफी मुश्किल है।

हालांकि स्टारलिंक के इंडियन डायरेक्टर संजय भार्गव केअनुसार, ग्राहक को Starlink Internet Service के लिए पहले साल लगभग ₹158000 तक खर्च करना पड़ सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Starlink Internet satellite In Hindi के बारे में समस्त जानकारी प्रदान कर दी गई है। लेख के माध्यम से आप आसानी से स्टारलिंक क्या है स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस कैसे काम करता है से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से देख सकते है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *