Voter Id Card Apply 2023: वोटर कार्ड ना सिर्फ एक पहचान पत्र होता बल्कि लोगो के पास अपना नेता चुनने का हक भी देता है। कई बार वोटर आईडी पहचान पत्र, आयु प्रमाण और पता का भी काम करती है।
वोटर आईडी आपको पासपोर्ट बनवाने नया सिम कार्ड लेने के काम आता है। आप 18 वर्ष के हो जाते है तो आपको वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है। वोटर आईडी कार्ड भी पैन कार्ड जितना महत्वपूर्ण होता है। आज हम आपको New Voter Id Card के लिए क्या करना होगा उसका Update देंगे ताकि आप भी आवेदन कर सके वोटर आईडी के लिए।
Voter Id Card Apply 2023: Overview
Organization Name | Election Commission of India |
Who can Apply | 18 Years Above can Apply |
Uses of Voter Card | For New Sim Card, Passport Etc |
Official website | Click here |
What is a Voter Id Card?
वोटर आईडी यानी की Election Photo Identification Card और Electors Photo Identification Card(EPIC) के नाम से जाना जाता है। हमारे देश में वोटर आईडी कार्ड एक बहुत अहम दस्तावेज माना जाता है। जिसकी जरूरत हमे आयोजित होने वाले चुनाव में वोट देने के लिए।
सरकारी योजना, स्कीम का फायदा पाने के लिए। पता और आयु प्रमाण पत्र के लिए और नये सिम कार्ड खरीदने मे काम आता है। पासपोर्ट बनवाते समय हमे वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है। कई जगह पर तो ये यात्रा दस्तावेज का भी काम करती हैं। 18 वर्ष पुरा होने पे आपको Voter id Card बनवा लेना चाहिए।
Read More
- PM Kisan E Kyc Kaise Kare In Hindi: 14वीं किस्त का ₹2,000 रुपयों का लाभ लेना है तो करना पड़ेगा E KYC, जाने कैस आधार कार्ड से करें E KYC?
- Benefits of Study B.Tech: बी.टेक करने से ना केवल करोड़ो कमा पायेगे बल्कि युवाओं के लिए Role Model बनकर उनका मार्गदर्शन कर पायेगे, समाज में मिलेगी प्रतिष्ठा?
- Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2023: असम राईफल्स से जारी हुई 10वीं पास युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत नई भर्ती, ऐसे करें आवेदन?
Voter Id Card Apply 2023 Benefits
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के कुछ फायदे भी है। जिसका जरूरत पड़ने पे हमे पता चलता है-
- वोटर आईडी के जरिये आप वोट भी कर सकते है।
- किसी भी चुनाव में अगर आपको वोट करना है तो वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती।
- सरकार द्वारा अगर किसी योजना या स्कीम का फायदा लेना है तो आपको वोटर आईडी की जरूरत पड़ेगी।
- वोटर आईडी कार्ड को आप पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आप नेपाल भूटान की यात्रा कर रहे है तो वोटर आईडी एक यात्रा दस्तावेज की तरह कम करेगी।
- वोटर आईडी का इस्तेमाल आयु और पता प्रमाण पत्र के रूप में भी कर सकते है।
- आप नया सिम कार्ड खरीदने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
Voter Id Card Apply 2023 Eligibility Criteria
भारत सरकार ने वोटर आईडी के आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की ही जो उसे पुरा करेगा वही आवेदन कर सकता है। यदि वोटर आईडी बनवाने का अधिकार पाना चाहते हो तो ये पात्रता पूरी करनी होगी-
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिये तभी वो वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदक की उम्र 18 से उपर होनी चाहिये।
- उम्मीदवार के पास रेजीडेंट का प्रूफ होना चाहिये आवेदन के लिए।
Voter id Card Apply 2023 Documents Required
किसी को यदि वोट देने का अधिकार पाना है और वो वोटर आईडी बनवाना चाहते है। उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी तभी वो आवेदन कर सकते है-
- Residents Proof
- Passport Size Photo
- Id Proof
Voter Id Card Apply 2023 Online Process
नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए या पुराना वोटर Id Card बदलवाने या बनवाने का तरीका नीचे पढ़े-
- वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
- अब HomePage खुलेगा जिसमे आपको Apply Online For Registration New Voter Id Card के Option पे क्लिक करे।
- उसके बाद यहां पूछी हुई जानकारी भरे और मांगे हुए Documents Upload करे।
- अब Submit कर दे।
- Submit करने के बाद आपको Email पे एक Email होगा जिसमे पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक दिया होगा उसे आप वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कर सकते है।
- आवेदन के एक महीने के अंदर आपका वोटर आईडी आपको एड्रेस पे पहुँचा दिया जाता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने Article मे बताया कैसे आप नये वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते है। नये वोटर आईडी कार्ड के लिए योग्यता क्या होगी, दस्तावेज क्या चाहिये, आवेदन कैसे करना है आदि सब बताया ताकि आप भी जल्द से जल्द लोग अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा ले। ऐसी और भी योजना, स्कीम,नौकरी और परीक्षा संबंधित जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article।
Who Can Apply for Voter Id Card?
18 Years Above People can Apply